**हकीम भाई का सुरज पोल पर आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया।** पाली 1 अगस्त 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई का सूरजपोल पर शहर कांग्रेसजनों द्वारा शानदार स्वागत एवं आतिशबाजी कर जुलूस के रूप में कांग्रेस भवन में पहुँचकर कर बैठक कर कार्यकताओं ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार। पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर सूरजपोल पर कांग्रेस जनों द्वारा हकीम भाई का स्वागत हुआ । इस दौरान हकीम भाई ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने जुलूस के रूप में सूरजपोल से दुपहिया वाहनों से कांग्रेस भवन पहुँचे। इस मौके राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पाली विधायक भीमराज भाटी का आभार जताया। इसके पश्चात कॉंग्रेस भवन में राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा के रूप में सभी कॉंग्रेसजनों को संबोधित कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पाली जिला के अध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, राजीव गाँधी पंचायती राज जिलाध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल, यशपाल सिंह कुम्पावत, मांगू सिंह दुदावत, रामचन्द्र बुनकर, चेलाराम राबबड़ा, नीलम बिरला, ओबीसी कॉंग्रेस अध्यक्ष गोविंद बंजारा, प्रकाश सांखला, गोरधन देवासी, रफीक चौहान, लक्ष्मण कच्छवहा, रोहित, इंसाफ घोसी, पूरण आर्य, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय जोशी, मोनू मेघवाल, महावीर कटारिया, दिलीप ओड, अकरम खिलेरी, विनोद मोदी, भैराराम गुर्जर, प्रकाश चौहान, डॉ.रमेश कुमार चावला, ताराचंद चन्दनानी, मुकेश देवासी, शकील नागौरी, तालिब अली, निर्मल तेजी, दिनेश दवे, राजेन्द्र मेघवाल, रफीक गौरी, दिनेश पंवार, मोहन छापोला, पंकज आदिवाल, अजीज लीडर, असगर कुरेशी, अकरम अजमेरी, यूसुफ मोयल, शहजाद शेख, बाबुभाई कीर, मांगीलाल सोलंकी, नीलेश हिंगड, सचिन हिंगड, शौकीन भाटी, हसन भाटी, हसन जे एम, सुलेमान, अमान, अभिषेक चौपड़ा, महेंद्र सर्राफ के साथ सेकडों कांग्रेसजनों नें हकीम भाई का साफा और माला पहना कर स्वागत किया।
**हकीम भाई का सुरज पोल पर आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया।** पाली 1 अगस्त 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई का सूरजपोल पर शहर कांग्रेसजनों द्वारा शानदार स्वागत एवं आतिशबाजी कर जुलूस के रूप में कांग्रेस भवन में पहुँचकर कर बैठक कर कार्यकताओं ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार। पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर सूरजपोल पर कांग्रेस जनों द्वारा हकीम भाई का स्वागत हुआ । इस
दौरान हकीम भाई ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने जुलूस के रूप में सूरजपोल से दुपहिया वाहनों से कांग्रेस भवन पहुँचे। इस मौके राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पाली विधायक भीमराज भाटी का आभार जताया। इसके पश्चात कॉंग्रेस भवन में राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा के रूप में सभी कॉंग्रेसजनों को संबोधित कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस
मौके पर पाली जिला के अध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, राजीव गाँधी पंचायती राज जिलाध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल, यशपाल सिंह कुम्पावत, मांगू सिंह दुदावत, रामचन्द्र बुनकर, चेलाराम राबबड़ा, नीलम बिरला, ओबीसी कॉंग्रेस अध्यक्ष गोविंद बंजारा, प्रकाश सांखला, गोरधन देवासी, रफीक चौहान, लक्ष्मण कच्छवहा, रोहित, इंसाफ घोसी, पूरण आर्य, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय जोशी, मोनू मेघवाल, महावीर कटारिया, दिलीप ओड, अकरम खिलेरी, विनोद मोदी, भैराराम गुर्जर,
प्रकाश चौहान, डॉ.रमेश कुमार चावला, ताराचंद चन्दनानी, मुकेश देवासी, शकील नागौरी, तालिब अली, निर्मल तेजी, दिनेश दवे, राजेन्द्र मेघवाल, रफीक गौरी, दिनेश पंवार, मोहन छापोला, पंकज आदिवाल, अजीज लीडर, असगर कुरेशी, अकरम अजमेरी, यूसुफ मोयल, शहजाद शेख, बाबुभाई कीर, मांगीलाल सोलंकी, नीलेश हिंगड, सचिन हिंगड, शौकीन भाटी, हसन भाटी, हसन जे एम, सुलेमान, अमान, अभिषेक चौपड़ा, महेंद्र सर्राफ के साथ सेकडों कांग्रेसजनों नें हकीम भाई का साफा और माला पहना कर स्वागत किया।
- पुरानी रंजिश के चलते लूणावा गांव में हमला, गिलोल लगने से युवक की आंख फूटी, 5–6 लोग घायल। बाली (पाली) बाली थाना क्षेत्र के लूणावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई है। घायल युवक की पहचान सोनाराम पुत्र खेताराम के रूप में हुई है। हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना में कुल 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली थान ए एसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवारजन जेठ के घर बैठे थे। इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पुत्र वीराराम व उनके परिवारजन, इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित करीब 12–13 लोग लाठी व गिलोल लेकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में सोनाराम की आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- जोधपुर के लोग दिल्ली में आज.... BNC NEWS . . . . #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #rahulgandhi #congress #delhibreaking #jodhpurnews #borundanews #latestnews #bncnewsborunda #bncnews #hukmaram_bawari #hukmaram_solanki #sc_st_obc #sc_st_obc_and_minorities #sc_st #delhimaharaily1
- Post by Ravi Sharma Achary2
- मेड़ता सिटी में राजकपूर का मनाया जन्मदिन1
- Post by KHABRON KA SAFAR NEWS1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1