पाली डेयरी में होगा तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने शुद्ध लाभ बढने पर की संचालक मंडल को सराहा 30 वी वार्षिक आमसभा में लक्ष्यों पर खर्चों पर हुआ मंथन पाली, 27 सितम्बर, 2025। पाली डेयरी की 30 वीं आमसभा का आयोजन मुख्यालय पर किया गया। जिसमें पाली, फालना एवं जैतारण क्षेत्र के सदस्य अध्यक्ष, संचालक मण्डल सदस्य उपस्थित रहे। आमसभा की कार्यवाही का प्रारम्भ संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बीठिंया एवं संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया। प्रबन्ध संचालक श मदन लाल ने बताया कि अध्यक्षीय संबोधन से आमसभा प्रारम्भ हुई। आम सभा के पश्चात् पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार व डेयरी विभाग द्वारा प्रचलित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालन अत्यंत उन्त्रत रोजगार के रूप में स्थापित हो चुका है। बताया कि गुजरात प्रवास के दौरान एक महिला ने बताया कि वे प्रतिवर्ष 2 करोड रूपये कि आमदनी केवल मात्र दूध व्यवसाय करके अर्जित की है। इसी प्रकार मातृशक्ति जो पाली डेयरी से जुडी है वे भी ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है। क्योंकि सम्भावनाओं में ही सफलता है। अतः मातृशक्ति से आह्वान करता हूं कि वे पाली डेयरी से जुडकर अपने सामाजिक व आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस मौके पर डेयरी मंत्री ने पाली डेयरी के लगातार तीसरे वर्ष भी शुद्ध लाभ में बढोतरी होने पर अध्यक्ष व डेयरी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष-2022-23 में जहां पाली डेयरी ने 31.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया, वहीं, वर्ष-2023-24 में शुद्ध लाभ एक करोड़ 62 लाख 53 हजार रुपए पहुंच गया। डेयरी ने 2024-25 में दो करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित कर मानक स्थापित किए हैं। कुमावत ने कहा कि में पाली डेयरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और संचालक मंडल व डेयरी प्रशासन को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं कि वह अपने आगामी वर्ष-2025-26 के शुद्ध लाभ के आठ करोड़ 58 लाख 14922 रुपए के लक्ष्य को भी पूरा करे। डेयरी मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वितीय वर्ष-2025-26 में पाली डेयरी की दुग्ध भंडारण क्षमता तीन लाख लीटर तक बढाने की योजना है। इसके तहत यहां तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम डवलप किया जाएगा। डेयरी अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां इससे पहले पाली डेयरी के अध्यक्ष प्रतापसिंह बीठिया ने आमसभा में वर्ष 2024-2025 में प्राप्त उपलब्धियों के अन्तर्गत बताया कि समस्त क्षेत्रों में सरस व पाली दुग्ध संघ की बढती साख व सदस्यों के विष्वास के अनुरूप दुग्ध संकलन की मात्रा निरन्तर बढ रही है जो एक लाख चार हजार सात सौ सतावन लीटर औसत प्रतिदिन रही है। पाली डेयरी में सहकारी सदस्यों की संख्या इकतालीस हजार से अधिक हो गयी है जिसमें 13023 महिला सदस्यों के माध्यम से 203 महिला समितियां कार्यशील हैं। बिठिया ने वर्ष 2024-25 में पाली डेयरी में विभिन्न क्षैत्रों जैसे दूध संकलन समिति सुदृढिकरण, दूध व दुग्ध उत्पाद विक्रय, नवीन तकनिकी व पषु नस्ल सुधार कार्यक्रम में गायों हेतु बछिया के लिये विशेष तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि यह सुविधा लगभग हजार रूपये के स्थान पर सरकार द्वारा रियायती दर पर 70 रूपये की लागत में उपलब्ध करवाई जायेगी। बिठिया ने कहा कि पाली डेयरी की लगभग 16.41 करोड की योजना जीका की केन्द्र सरकार के द्धारा स्वीकृत हुई है। जिसके अन्तर्गत आधारभूत संरचना विकास में समिति, बी.एम.सी., ए.एम.सी.यू., प्रयोगषाला सुदृढिकरण, प्रशिक्षण व प्रशिक्षित समूहों के विकास से संघ के विकास हेतु गतिविधियों को संचालित करना है। प्रबन्ध संचालक मदन लाल ने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि प्रत्येक समिति से जुडे सहकारी सदस्य को उनके दुग्ध उत्पादन का पूर्ण मूल्य मिलने के साथ-साथ लाभांश का हिस्सा मिले। उन्होंने कहा कि पाली क्षेत्र में दूध की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है जिसे संकलित कर संघ पशुपालकों को श्रेष्ठ रोजगार उपलब्ध करवाना ही उदेश्य है। आमसभा में संचालक मण्डल सदस्य परबत सिंह वोपारी, दलपत सिंह सरदारसमन्द, कालुराम सिंगला, राजेश कुमार, मालपुरिया, मनोहर सिंह भारून्दा, समन्दर सिंह आकडावास, शैतान सिंह सिनला, देवी सिंह दुदिया, मांगू सिंह दोरनडी, नगेन्द्र सिंह गुडा बिच्छु, श्री आनन्द सिंह कुरना आदि उपस्थित रहे। श्रेष्ठ दुग्ध समितियां सम्मानित कार्यक्रम में डेयरी मंत्री श जोराराम कुमावत ने पाली, फालना एवं जैतारण क्षैत्र की श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ सम्पूर्ण जिलें में प्रथम पिपलिया कलां, दितीय देवली कलां, तृतीय मालपुरिया कलां व बी.एम.सी. स्तर पर श्रेष्ठ कार्य सम्पादन हेतु क्रमशः बोमादडा, गौशाला बर व खिवान्दी को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार विपणन में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु विभिन्न पुरूस्कार प्रदान किये। 500 मीट्रिक टन के गोदाम का शिलान्यास एजीएम के बाद मंत्री कुमावत ने डेयरी परिसर में मेन गेट के समीप प्रस्तावित 01 करोड 05 लाख रुपये की लागत के गोदाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य करीब पांच माह में पूरा होगा। गोदाम की भंडारण क्षमता 500 मीट्रिक टन होगी। इससे तैयार दूध उत्पादों के भण्डारण व वितरण की अच्छी सुविधा हो जायेगी।
पाली डेयरी में होगा तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने शुद्ध लाभ बढने पर की संचालक मंडल को सराहा 30 वी वार्षिक आमसभा में लक्ष्यों पर खर्चों पर हुआ मंथन पाली, 27 सितम्बर, 2025। पाली डेयरी की 30 वीं आमसभा का आयोजन मुख्यालय पर किया गया। जिसमें पाली, फालना एवं जैतारण क्षेत्र के सदस्य अध्यक्ष, संचालक मण्डल सदस्य उपस्थित रहे। आमसभा की कार्यवाही का प्रारम्भ संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बीठिंया एवं संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया। प्रबन्ध संचालक श मदन लाल ने बताया कि अध्यक्षीय संबोधन से आमसभा प्रारम्भ हुई। आम सभा के पश्चात् पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार व डेयरी विभाग द्वारा प्रचलित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालन अत्यंत उन्त्रत रोजगार के रूप में स्थापित हो चुका है। बताया कि गुजरात प्रवास के दौरान एक महिला ने बताया कि वे प्रतिवर्ष 2 करोड रूपये कि आमदनी केवल मात्र दूध व्यवसाय करके अर्जित की है। इसी प्रकार मातृशक्ति जो पाली डेयरी से जुडी है वे भी ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है। क्योंकि सम्भावनाओं में ही सफलता है। अतः मातृशक्ति से आह्वान करता हूं कि वे पाली डेयरी से जुडकर अपने सामाजिक व आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस मौके पर डेयरी मंत्री ने पाली डेयरी के लगातार तीसरे वर्ष भी शुद्ध लाभ में बढोतरी होने पर अध्यक्ष व डेयरी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष-2022-23 में जहां पाली डेयरी ने 31.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया, वहीं, वर्ष-2023-24 में शुद्ध लाभ एक करोड़ 62 लाख 53 हजार रुपए पहुंच गया। डेयरी ने 2024-25 में दो करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित कर मानक स्थापित किए हैं। कुमावत ने कहा कि में पाली डेयरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और संचालक मंडल व डेयरी प्रशासन को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं कि वह अपने आगामी वर्ष-2025-26 के शुद्ध लाभ के आठ करोड़ 58 लाख 14922 रुपए के लक्ष्य को भी पूरा करे। डेयरी मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वितीय वर्ष-2025-26 में पाली डेयरी की दुग्ध भंडारण क्षमता तीन लाख लीटर तक बढाने की योजना है। इसके तहत यहां तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम डवलप किया जाएगा। डेयरी अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां इससे पहले पाली डेयरी के अध्यक्ष प्रतापसिंह बीठिया ने आमसभा में वर्ष 2024-2025 में प्राप्त उपलब्धियों के अन्तर्गत बताया कि समस्त क्षेत्रों में सरस व पाली दुग्ध संघ की बढती साख व सदस्यों के विष्वास के अनुरूप दुग्ध संकलन की मात्रा निरन्तर बढ रही है जो एक लाख चार हजार सात सौ सतावन लीटर औसत प्रतिदिन रही है। पाली डेयरी में सहकारी सदस्यों की संख्या इकतालीस हजार से अधिक हो गयी है जिसमें 13023 महिला सदस्यों के माध्यम से 203 महिला समितियां कार्यशील हैं। बिठिया ने वर्ष 2024-25 में पाली डेयरी में विभिन्न क्षैत्रों जैसे दूध संकलन समिति सुदृढिकरण, दूध व दुग्ध उत्पाद विक्रय, नवीन तकनिकी व पषु नस्ल सुधार कार्यक्रम में गायों हेतु बछिया के लिये विशेष तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि यह सुविधा लगभग हजार रूपये के स्थान पर सरकार द्वारा रियायती दर पर 70 रूपये की लागत में उपलब्ध करवाई जायेगी। बिठिया ने कहा कि पाली डेयरी की लगभग 16.41 करोड की योजना जीका की केन्द्र सरकार के द्धारा स्वीकृत हुई है। जिसके अन्तर्गत आधारभूत संरचना विकास में समिति, बी.एम.सी., ए.एम.सी.यू., प्रयोगषाला सुदृढिकरण, प्रशिक्षण व प्रशिक्षित समूहों के विकास से संघ के विकास हेतु गतिविधियों को संचालित करना है। प्रबन्ध संचालक मदन लाल ने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि प्रत्येक समिति से जुडे सहकारी सदस्य को उनके दुग्ध उत्पादन का पूर्ण मूल्य मिलने के साथ-साथ लाभांश का हिस्सा मिले। उन्होंने कहा कि पाली क्षेत्र में दूध की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है जिसे संकलित कर संघ पशुपालकों को श्रेष्ठ रोजगार उपलब्ध करवाना ही उदेश्य है। आमसभा में संचालक मण्डल सदस्य परबत सिंह वोपारी, दलपत सिंह सरदारसमन्द, कालुराम सिंगला, राजेश कुमार, मालपुरिया, मनोहर सिंह भारून्दा, समन्दर सिंह आकडावास, शैतान सिंह सिनला, देवी सिंह दुदिया, मांगू सिंह दोरनडी, नगेन्द्र सिंह गुडा बिच्छु, श्री आनन्द सिंह कुरना आदि उपस्थित रहे। श्रेष्ठ दुग्ध समितियां सम्मानित कार्यक्रम में डेयरी मंत्री श जोराराम कुमावत ने पाली, फालना एवं जैतारण क्षैत्र की श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ सम्पूर्ण जिलें में प्रथम पिपलिया कलां, दितीय देवली कलां, तृतीय मालपुरिया कलां व बी.एम.सी. स्तर पर श्रेष्ठ कार्य सम्पादन हेतु क्रमशः बोमादडा, गौशाला बर व खिवान्दी को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार विपणन में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु विभिन्न पुरूस्कार प्रदान किये। 500 मीट्रिक टन के गोदाम का शिलान्यास एजीएम के बाद मंत्री कुमावत ने डेयरी परिसर में मेन गेट के समीप प्रस्तावित 01 करोड 05 लाख रुपये की लागत के गोदाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य करीब पांच माह में पूरा होगा। गोदाम की भंडारण क्षमता 500 मीट्रिक टन होगी। इससे तैयार दूध उत्पादों के भण्डारण व वितरण की अच्छी सुविधा हो जायेगी।
- *_‘राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष’_* *_‘2 साल: नव उत्थान-नई पहचान’_ _‘बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’_* *मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में लॉजिस्टिक अवसंरचना के विकास में हो रही उल्लेखनीय प्रगति* *माल परिवहन लागत में कमी की दिशा में राज्य सरकार का निर्णायक एवं दूरदर्शी कदम* *पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चार स्टेशन टू-लेन सड़कों से जुड़े, 8 स्टेशनों का काम भी शीघ्र होगा पूरा* जयपुर, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी नीतियों के फलस्वरूप प्रदेश में परिवहन तथा लॉजिस्टिक अवसंरचना के विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। राज्य सरकार द्वारा माल परिवहन लागत में कमी लाने एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गत 2 वर्षों में किए गए प्रयास अब मूर्त रूप ले रहे हैं। माल परिवहन को और अधिक सुलभ, त्वरित एवं किफायती बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रमुख धुरी माने जाने वाले पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के प्रदेश से गुजरने वाले खंड में सभी फ्रेट कॉरिडोर स्टेशनों को ऑल-वेदर टू-लेन सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। *112 करोड़ रुपये की लागत से 59 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़कों का निर्माण* राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 12 नवीन स्टेशनों तक कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने के लिए लगभग 112 करोड़ रुपये की लागत से 59 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़कों के निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। इनमें से चार स्टेशनों- किशनगढ़, मारवाड़ जंक्शन, केशवगंज एवं बनास स्टेशनों तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य आठ स्टेशनों- श्रीमाधोपुर, सराधना, हरिपुर, चंडावल, जवाली, बिरोलिया, साखून एवं स्वरूपगंज स्टेशनों को भी टू-लेन सड़कों से जोड़ने का कार्य जारी है। इन सड़कों के निर्माण से उद्योगों को कच्चे माल एवं तैयार उत्पादों के परिवहन में सुगमता मिलेगी साथ ही लागत में भी कमी आएगी। लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि होने के कारण औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा तथा रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध होंगे। फ्रेट कॉरिडोर की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ बनाने के लिए बधाल डीएफसीसी टर्मिनल को राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जोड़ने हेतु 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही मुख्य जिला सड़क-81 पर बागावास बाईपास के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। यहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त मंडा रीको औद्योगिक क्षेत्र को लालासर (एमडीआर-81) से जोड़ने के लिए 9 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है एवं कार्य प्रगति पर है। *564 किलोमीटर फ्रेट कॉरिडोर पर 18 नवीन फ्रेट स्टेशन* उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किए जा रहे 1504 किलोमीटर लंबे पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में से लगभग 564 किलोमीटर का महत्त्वपूर्ण खंड राजस्थान से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर 18 नवीन फ्रेट स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से 12 स्टेशन पूर्व में समुचित सड़क सुविधा से वंचित थे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद इन सभी स्टेशनों को ऑल वेदर रोड से जोड़ने का काम प्रगति पर है। --------4
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- मंदबुद्धि दिव्यांग बालिकाओं के सेवार्थ प्रतिमाह 5100 रुपए की राशन सामग्री सहयोग करते हैं फूलचंद जी सालेचा केरला वाले1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, शिव विधायक रविंद्र सिंह जी भाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अरावली हटाने वाले आदेश को वापस लेने के बाबत पत्र लिखकर कर डाली बड़ी मांग ।1
- दासपां में सड़क व साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित दासपां। राजस्थान पुलिस टीम एवं सोनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासपां परिसर में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा, जागरूकता एवं नैतिक विकास विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी विद्यालय, राउमावि दासपां, श्री क्षेत्रपाल विद्यालय तथा श्री सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्री शंकर लाल मंसूरिया ने बच्चों को यातायात दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताते हुए ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच–बैड टच के बारे में समझाया तथा वर्तमान परिवेश में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही, बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में कालिका पेट्रोलियम टीम ने भी सहभागिता करते हुए बालिकाओं को सुरक्षित रहने के गुर बताए और किसी भी असुरक्षित स्थिति में हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर पीईईओ साहब श्री सांवल राम पालीवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुमारी, सोनल फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश जैन सहित नारायण सिंह, करण सिंह, उदय सिंह, शांति लाल जी, कुइया लाल जी, रमेश जी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ, पुलिस टीम और कालिका पेट्रोलियम टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा।1
- सुकून के लिए चेन खोना पड़ता है साहेब तब जाके मिट्टी से सोना उपजता है 🚜🌾"#खेतीबाड़ी #किसान #गांवकीजिंदगी #खेती #ग्रामीणजीवन #किसानकीमेहनत #खेतीकिसानी #खेतीव्लॉग #गांवव्लॉग #IndianFarmer #FarmerLife #VillageLife #DesiLifestyle #FarmingIndia #किसानी #धरतीपुत्र #खेती_प्रेम1
- जो बीत गया है वो दौर अब वापिस नहीं आयेंगा....उस्ताद मोईनुद्दीन जी जिंदगी ओर कुछ भी नहीं तेरी मेरी ये कहानी है... चेला प्रकाश जी1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1