Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hindhoriya
Santosh Prajapati
Hindhoriya
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by User50841
- 🔴 जबलपुर पवन हत्याकांड का खुलासा “मेरे सामने मां को थप्पड़ मारा था… तभी ठान लिया था हत्या करूंगा” — आरोपी रोहित पाल गिरफ्तार _ 📍 जबलपुर | ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News _ जबलपुर में बीच सड़क हुई पवन अहिरवार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह बताते हुए कहा कि— > “मेरे सामने ही उसने मेरी मां को थप्पड़ मारा था… तभी सोच लिया था कि आज नहीं तो कल इसे मार दूंगा।” --- 🔎 क्या है पूरा मामला? मृतक पवन अहिरवार (40) और आरोपी रोहित पाल दोनों ई-रिक्शा चालक थे और राजीव गांधी नगर में पड़ोसी थे। 👉 दोनों के बीच सितंबर महीने में एक मामूली विवाद हुआ था, जिसने आगे चलकर खौफनाक रूप ले लिया। --- ⚠️ सितंबर में शुरू हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक, सितंबर में पवन अहिरवार का ई-रिक्शा आरोपी रोहित के घर के दरवाजे से टकरा गया था। इसी बात पर विवाद हुआ। 👉 इस दौरान रोहित की मां शकुन बर्मन बाहर आईं और पवन को डांटा। 👉 आरोप है कि गुस्से में पवन ने महिला को थप्पड़ मार दिया और नुकीली चीज से वार भी किया, जिससे उनके चेहरे से खून निकल आया। यह पूरी घटना रोहित के सामने हुई थी। --- 🧠 उसी दिन बना लिया था बदले का प्लान अगले दिन फिर दोनों आमने-सामने आए। कहासुनी बढ़ी तो पवन ने कथित तौर पर कहा— > “तेरी मां को मारा, तूने क्या कर लिया?” पुलिस के अनुसार, यही बात रोहित के दिल में घर कर गई। 👉 उसने उसी दिन ठान लिया कि पवन या उसके भाई में से किसी एक की हत्या जरूर करेगा। --- 🔪 रविवार को मिला मौका, ISBT के पास की हत्या रविवार शाम पवन अहिरवार ई-रिक्शा लेकर दमोह नाका की ओर जा रहा था। 👉 आरोपी रोहित सफेद एक्सिस स्कूटी से उसका पीछा करता रहा। 👉 जैसे ही पवन ISBT बस स्टैंड के पास पहुंचा, रोहित ने जानबूझकर ई-रिक्शा में टक्कर मारी। बहस के दौरान रोहित ने चाकू निकाला और 🔪 पवन के गले पर ताबड़तोड़ 4 से 5 वार कर दिए। अत्यधिक खून बहने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🚨 हत्या के बाद फरार, गांव में छिपा था आरोपी हत्या के बाद आरोपी माढ़ोताल होते हुए 👉 जबलपुर–नागपुर हाईवे स्थित ग्राम बसा में छिप गया। वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में था। 🔎 पुलिस की 5 टीमें लगातार तलाश में लगी थीं। --- 👮♂️ ऐसे हुई गिरफ्तारी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि 👉 ग्राम बसा के पास बिना नंबर की सफेद एक्सिस खड़ी है। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर 👉 आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया। --- 🧾 आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के अनुसार— ⚠️ रोहित पाल के खिलाफ पहले से मारपीट जुआ आर्म्स एक्ट के 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। --- 🚔 हत्या स्थल पर निकाला गया जुलूस गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को 👉 ISBT के पास उसी जगह लेकर गई, जहां हत्या की गई थी। वहीं उसका पुलिस जुलूस निकाला गया। --- 🧑⚖️ कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल आरोपी को कोर्ट में पेश कर 👉 न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। --- ❓ उठते सवाल इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या मामूली विवाद इतने बड़े अपराध में बदल रहे हैं? ❓ खुलेआम सड़कों पर चाकूबाजी क्यों बढ़ रही है? ❓ अपराधियों में कानून का डर क्यों खत्म हो रहा है? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- शॉट शर्किट से दुकान में भड़की भीषण आग; तंदूरी रोटी की दुकान में लगी देर रात आग लाखो का सामान जलकर हुआ खाक। पन्ना कोतवाली थाने के सामने 23-24 दिसम्बर की दरमियान रात उस वक्त हड़कंम्प के हालात हो गये जब तंदूरी रोटी बनाने वाले कि दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया इस द्वारान रात्रि गस्त कर रही डायल 112 पुलिस ने जब आग की लपटों को उठते हुए देखा तो तत्काल दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया मगर जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि आसपास की दुकानो में यह आग नही फैल पाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि रिजवान खान 25 वर्ष जो कोतवाली के सामने अपनी तंदूरी रोटी की दुकान चलाते थे रोज की तरह वह अपनी दुकान का काम करके दुकान बंद कर घर चले गए। इसी द्वारान अचानक शॉट सर्किट हुआ दुकानदार ने बताया कि अंदर तंदूर में डलने वाली सुखी लकड़ियां रखी हुई थी जिस कारण उनमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार रिजवान खान ने बताया कि दुकान में रखा फ्रीजर, सुखी लडकिया, तंदूरी रोटियों में इस्तेमाल किया जाने वाला मील का आंटा, बर्तन, प्लास्टिक के टप, विभिन्न प्रकार के मसाले सहित करीब 1 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने बताया कि वह किसी तरह अपने पिता के मरने के बाद तंदूरी रोटी बना कर अपना और परिवार का गुजर-बसर करते थे। इस आगजनी की घटना ने उन्हें पूरी तरह झनझोर कर रख दिया है।4
- लोकेशन बरगी जबलपुर रामकुमार वरकड़े की रिपोर्ट 9131640750 आदिवासी समाज उत्थान सेवा समिति बड़ा देव थाना पुराना पानी जमानिया ठाना बरगी तहसील व जिला जबलपुर मध्य प्रदेश प्रति तहसीलदार महोदय तहसील जबलपुर विषय —भूमाफियाओं द्वारा गुंडागर्दी से आदिवासी महिलाओं के साथ की जमीन हड़पने बाबत महोदय लेख है कि ग्राम का जनक तिंसी के सैकड़ो किसने की पट्टा एवं निजी भूमि को भूमाफिया अश्वनी सोनकर पिता अजय सोनकर जबलपुर के द्वारा गजन एवं तिंसी में आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीद कर उसके आसपास लोगों की सरकारी पत्ता एवं निजी जमीन पर गुंडागर्दी एवं बंदूक की आड़ से कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं चारों ओर से तार बाउंड्री कर किसानों के पुराने रास्ते बंद कर दिया गया है जिससे भोले भाले किसानों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है डरे शहर में आदिवासी इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा मां बहन की भक्ति गाली दी जाती है जिससे आदिवासी समाज दहशत में है शासन प्रशासन को पूर्व मैं इस संबंध में आऊंगा तो भी कर दिया गया है किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि एक सप्ताह के अंदर इन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आदिवासी समाज जबलपुर जिले के समस्त आदिवासी समाज और सभी सामाजिक संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अतः महोदय जी से ऐसे भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें अन्यथा समस्त क्षेत्र आदिवासी समाज उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होगा4
- Post by User32131
- Post by User10231
- जिला कटनी। खबर के बाद बंद हुईं रेत की अवैध खदानें, जांच नाकों से गायब हुए रेत कंपनी के कर्मचारी1
- 🔴 जबलपुर में नशे में धुत सपेरे का कारनामा: शराब दुकान के पास छोड़ गया कोबरा, मची अफरा-तफरी _ 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News _ मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में धुत एक सपेरा शराब दुकान के सामने कोबरा सांप छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोबरा दिखाई देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शराब खरीदने आए लोग दहशत में आ गए। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है। एक सपेरा पाटन क्षेत्र स्थित शराब दुकान पर पहुंचा और शराब खरीदने के बाद वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह इस कदर नशे में धुत हो गया कि उसे अपने होश का ध्यान ही नहीं रहा। नशे की हालत में सपेरे ने अपने साथ लाई सांप की पोटली खोली और कोबरा सांप को वहीं छोड़कर चुपचाप वहां से निकल गया। --- 😨 कोबरा देख दहशत में लोग कुछ देर बाद जब लोग शराब खरीदने दुकान पहुंचे, तो पोटली के पास बैठे काले कोबरा को देखकर घबरा गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप की वजह से दुकान पर शराब की बिक्री भी कुछ समय के लिए रुक गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे सांप की सुरक्षा कर रहे थे, ताकि नशे में कोई व्यक्ति सांप को नुकसान न पहुंचा दे और कोई बड़ा हादसा न हो जाए। --- 🐍 सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू करीब आधे घंटे तक परेशानी झेलने के बाद शराब दुकान संचालक ने एक सर्प विशेषज्ञ को मौके पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद विशेषज्ञ ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — नशे की हालत में खतरनाक जीवों के साथ लापरवाही क्यों? सपेरों पर निगरानी और नियमों का पालन कौन सुनिश्चित करेगा? सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? --- 📌 प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- अजयगढ़: जंगल से सटी कृषि भूमि विवाद में बड़ा कदम, 35 किसानों ने पेश किए दस्तावेज अजयगढ़ (पन्ना), 2025 – वन व्यवस्थापन से जुड़े लंबे विवाद को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। ग्राम बीरा और हरसेनी के 35 दावा करने वाले किसानों ने आज वन परिक्षेत्र अजयगढ़ कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराए और कथन दर्ज कराए। एसडीएम आलोक मार्को के 16 दिसंबर के आदेश का अनुपालन करते हुए किसान सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचे। आदेश में स्पष्ट निर्देश था कि किसान अपनी कृषि भूमि के कब्जे और अधिकार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें तथा प्रशासन का सहयोग करें। वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज दुवे ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए विशेष न्यायालय लगाया गया। यहां वन अमला, पटवारी सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी किसानों के जंगलों से सटी भूमि के दस्तावेज जांचे गए, कथन लिए गए और पूरी कार्यवाही का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। यह कदम पन्ना जिले में वन-राजस्व भूमि विवादों के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है। किसानों ने प्रशासन के इस सहयोगात्मक रुख की सराहना की है। अब सभी की निगाहें एसडीएम के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो जल्द ही इन दावों पर अंतिम निर्णय ले सकते हैं।4