Shuru
Apke Nagar Ki App…
कमज़ोर बच्चे हमेशा कमज़ोर नहीं रहते | जानें पढ़ाने का सही तरीका ! Hire perfect tuition teacher 9005795087 instagram par follow kare www.instagram.com/tuitiontrend
Home tutor / Tuitiontrend
कमज़ोर बच्चे हमेशा कमज़ोर नहीं रहते | जानें पढ़ाने का सही तरीका ! Hire perfect tuition teacher 9005795087 instagram par follow kare www.instagram.com/tuitiontrend
- User1917Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh🤝on 24 September
More news from Hardoi and nearby areas
- *🟥 #बड़ी खबर | कॉलेज में तिलक लगाने पर छात्र से कथित भेदभाव, परीक्षा फॉर्म रोके जाने का गंभीर आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *#हरदोई।* जनपद हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था, धार्मिक स्वतंत्रता और छात्र अधिकारों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बीएड प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर धार्मिक आस्था के आधार पर मानसिक उत्पीड़न, भेदभाव और परीक्षा फॉर्म रोकने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला बी एन डिग्री कॉलेज, शाहाबाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जो मान्यवर श्रीकाशीराम लॉ कॉलेज के अंतर्गत संचालित है। पीड़ित छात्र अमित यादव पुत्र रामनरेश, निवासी खेड़ा बीबी जई, तहसील शाहाबाद, जिला हरदोई, ने जिलाधिकारी हरदोई को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 📌 क्या है पूरा मामला प्रार्थना पत्र के अनुसार, अमित यादव LLB प्रथम सेमेस्टर का नियमित छात्र है। वह अपने धार्मिक विश्वास के अनुसार माथे पर तिलक लगाकर कॉलेज आता-जाता है। आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उमर ने छात्र से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, > “यह बी एन डिग्री कॉलेज है, गुरुकुल नहीं, यहां तिलक लगाकर मत आओ।” छात्र का आरोप है कि इसके बाद से ही कॉलेज प्रशासन उससे रंजिश मानने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। सबसे गंभीर आरोप यह है कि छात्र का परीक्षा फॉर्म जानबूझकर नहीं भरवाया गया, जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 थी। 📌 भविष्य पर संकट परीक्षा फॉर्म न भर पाने के कारण छात्र का पूरा शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है, क्योंकि बिना परीक्षा फॉर्म वह परीक्षा में बैठ ही नहीं सकता। छात्र का कहना है कि इस पूरे मामले के बाद वह भारी मानसिक तनाव में है, उसे लगातार अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं और डराया-धमकाया जा रहा है। 📌 धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल यह मामला केवल एक छात्र का नहीं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25) से भी जुड़ा हुआ है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या कोई शैक्षणिक संस्थान किसी छात्र को उसकी धार्मिक पहचान या आस्था के कारण प्रताड़ित कर सकता है? 📌 प्रशासन से मांग पीड़ित छात्र अमित यादव ने जिलाधिकारी हरदोई से मांग की है कि— उसका परीक्षा फॉर्म तत्काल भरवाया जाए, कॉलेज प्रधानाचार्य एवं संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उचित एवं कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी छात्र के साथ ऐसा न हो। 📌 शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल यह प्रकरण शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल शैक्षणिक अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि मानवाधिकार और संवैधानिक मूल्यों का भी हनन माना जाएगा। फिलहाल मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या पीड़ित छात्र को न्याय मिल पाता है या नहीं। *(#संवाददाता आलोक सिंह की खास रिपोर्ट ✍️1
- पूरनपुर विधयक बाबूराम पासवान और नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता मुख्यमंत्री योगी सें मिले विकास की रफ्तार तेज। मिलेगी बढ़ी सौगात।1
- जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा... आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे...1
- *** बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या करने वालों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चले मुकदमा *** ---- हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के प्रदेश संरक्षक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा शाहजहांपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या कर उसके शव को खंभे से बांधकर जलाने के मामले को लेकर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व उनकी हत्या की घटनाओं से भारत के हिंदू समाज में काफी रोष है। कुछ दिन पहले बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को बिना किसी वजह से मार डाला गया और उसकी लाश को बिजली के पोल से लटका कर उसे आग लगा दी गई। जिससे भारत के हिंदुओं में रोष पनप रहा है। इस मौके पर राजेंद्र पटवा, राजेंद्र कनौजिया, राघवेंद्र, गोविंद मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, अनूप सिंह, सचिन राज राय, अवधेश कुमार, नितिन शुक्ला, अभय राज सिंह, आलोक शुक्ला, नितेश शुक्ला, अमित कुमार, अमर सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।1
- pet ki charbi kam karne ke liye gharelu upay1
- जिसको हराम की खाने को मिल रही हो उसको हराम में राम दिखाई देता है और राम और नाम नहीं एक विचारधारा है न्याय त्याग और मर्यादा के प्रतीक हैं श्रीराम1
- Post by Sadaf khatoon1
- यू पी पंचायत चुनाव :मतदाता सूची अपडेट। प्रशासन ने चुनावी बिगुल फूंका। यूपी चुनाव :लोकतंत्र का महापर्व। गांव गांव जगी चुनावी हलचल।1
- सोशल मीडिया पर वायरल यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक हैरान कर देने वाला हादसा है। घटना वडोदरा की है, जहां 20 वर्षीय युवक बाइक से ब्रिज से गुजर रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर ब्रिज की दीवार से टकराया और नीचे गिरने ही वाला था। इसी दौरान उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे खंभे में फंस गई, जिससे वह हवा में लटक गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली।1