मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बिलग्राम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया . कर्मठ भारत #हरदोई: आज मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बिलग्राम तहसील के राजघाट के आसपास मक्कू पुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही व कटरी परसोला आदि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया तथा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ शरणालयों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। मेडिकल कैंप में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। एंटी वेनम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में रखी जाये। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहें। प्रभावित क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखी जाए। पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां दी जाएं तथा प्रयोग की विधि के बारे में बताया जाए। बाढ़ प्रभावितों को राहत किट वितरित की जाए। जिन घरों में खाना पकाना संभव न हो उन्हें पका हुआ भजन उपलब्ध कराया जाए। निजी पशुओं के लिए अलग से पशु शरणालय बनाए जाएं। पशुओं का टीकाकरण कराया जाए। पशुओं के भूसे चारे का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बिलग्राम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया . कर्मठ भारत #हरदोई: आज मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बिलग्राम तहसील के राजघाट के आसपास मक्कू पुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही व कटरी परसोला आदि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया तथा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ शरणालयों को 24 घंटे सक्रिय
रखा जाए। मेडिकल कैंप में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। एंटी वेनम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में रखी जाये। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहें। प्रभावित क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखी जाए। पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां दी जाएं तथा प्रयोग की विधि के बारे में बताया जाए। बाढ़ प्रभावितों को राहत
किट वितरित की जाए। जिन घरों में खाना पकाना संभव न हो उन्हें पका हुआ भजन उपलब्ध कराया जाए। निजी पशुओं के लिए अलग से पशु शरणालय बनाए जाएं। पशुओं का टीकाकरण कराया जाए। पशुओं के भूसे चारे का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- Post by IndiaNews 9Live1
- रेखा सिंह दिल्ली 🌳🌳💞 नितिन सिंह डंसर ❤️😀😀😀❤️ रेखा सिंह दिल्ली 🌳⚪🧡3
- https://youtube.com/shorts/EjU17SKZapo?si=H7Vy0CQIT0E346pJ 👍 Video को Like करें, 📢 Share & Comment करें, ताकि सच सबके सामने आए, 🔔 Channel को Subscribe करें, और साथ ही Bell Icon दबाना ना भूले, ऐसे ही बड़े खुलासों के लिए ! Thank you 🙏 S.BHARAT @Sakriya.Bharat https://youtube.com/@Sakriya.Bharat संपर्क सूत्र Email id : sakriyabharat@zohomail.in +91-9315635626 THANKS 🙏 FOR WATCHING...#SBharat1
- बंगाल में हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है कहां गए अमित शाह1
- Helpful NGOभारत का पहला फ्री डायलिसिस सेंटर जिसमें रहना खाना व चाय की कैंटीन भी फ्री धन्यवाद🙏🏼🙏🏼🌷🌷1
- pura video dekhna mja aajayega1
- Air India: एअर इंडिया विमान की आपातकालीन लैंडिंग, मुंबई जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटा1
- प्रयागराज माघ मेला 2026 की तैयारी अंतिम चरण में 🚩🕉️ माघ मेला 2026 🔱 का शुभारंभ 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से होगा, जबकि इसका समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ किया जाएगा।🚩1