Shuru
Apke Nagar Ki App…
A powerful message from Jammu law students calling for equal academic opportunities across regions. They emphasize shared identity, shared heritage, and the need for a dedicated law university in Jammu—so every student gets fair access to quality legal education. A united appeal for educational justice and balanced development. #JammuAndKashmir #EducationForAll #LawStudents #EqualRights #StudentVoices #UnitedYouth #JKStudents #QualityEducation #YouthDemand #EducationalEquality #jammu #kashmir #jkcontroversy
Journo Imran
A powerful message from Jammu law students calling for equal academic opportunities across regions. They emphasize shared identity, shared heritage, and the need for a dedicated law university in Jammu—so every student gets fair access to quality legal education. A united appeal for educational justice and balanced development. #JammuAndKashmir #EducationForAll #LawStudents #EqualRights #StudentVoices #UnitedYouth #JKStudents #QualityEducation #YouthDemand #EducationalEquality #jammu #kashmir #jkcontroversy
More news from Himachal Pradesh and nearby areas
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब पशुओं के बीमार या घायल होने की स्थिति में 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से पशु एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। पशुपालन विभाग में कार्यरत डॉ. अनमोल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा का उद्देश्य पशुओं को समय पर उपचार उपलब्ध करवाना और पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। एंबुलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आवश्यक पशु चिकित्सा सेवाएं मौके पर ही दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, जहां पशु अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाई होती है। सरकार की इस पहल से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आएगी और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। डॉ. अनमोल ने पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में 1962 नंबर पर तुरंत संपर्क करें और इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ बाइट डॉ अनमोल।1
- जोगिंदर नगर के सारली गांव में चोरी की वारदात, चोरों ने बच्चों के स्कूल बैग तक खंगाले।1
- बंगाणा, अखिल भारतीय बॉलीबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ क्षेत्र की प्रसिद्ध गौशाला धमांर्न्द्री में कार्य कर्ताओं और सैकंडों गणमान्य लोगों के साथ पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-पाठ कर अग्नि प्रज्वलित की और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित की। पारंपरिक लोकगीतों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर वातावरण उल्लासमय हो गया। गौशाला परिसर में पर्व की रौनक देखते ही बनती थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भाईचारे, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज को आपसी मेल-मिलाप, सहयोग और सकारात्मक सोच का संदेश देता है। लोहड़ी हमें बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं से जुड़े ऐसे पर्व हमारी सामाजिक जड़ों को मजबूत करते हैं। गौशालाओं और धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से पर्व मनाने से समाज में सेवा,करुणा और सहयोग की भावना का विस्तार होता है। वीरेंद्र कंवर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। पूर्व मंत्री ने गौशाला में किए जा रहे सेवा कार्यों की भी सराहना की और कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने गौशाला प्रबंधन और सेवाभावी कार्यकर्ताओं को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी गईं और प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन में उत्साह, श्रद्धा और भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। लोहड़ी पर्व के इस आयोजन ने क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सकारात्मकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा नेता चरणजीत शर्मा,राजेंद्र रिंकू, मास्टर रमेश शर्मा भाजयुमो नेता अजय ठाकुर मदन राणा,सुनील शारदा सुरेन्द्र हटली के साथ सेकंडों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य मौजूद रहे।1
- सड़क किनारे का यह अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ कुत्ते एक कुत्ते के सामने बैठकर ऐसे दिखाई दे रहे हैं जैसे आशीर्वाद ले रहे हों। लोग इसे मज़ाक में “बाबा डॉगेश्वर जी” कह रहे हैं। मासूमियत और भावनाओं से भरा यह दृश्य लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर हंसी के साथ पॉजिटिव वाइब्स फैला रहा है। #ViralVideo #DogLovers #InternetSensation #FunnyReels #CuteAnimals #WholesomeContent1
- Bring serenity home with a beautifully designed pooja unit that blends devotion with modern aesthetics. Where faith meets thoughtful design. For interior design ideas and customized solutions, contact Decoory Interiors 📩 DM for inquiries 📞 Contact us: 9821545511 🌐 www.decoory.com 📍Location: GF -71, Gaur City Center, Greater Noida West, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh 2013181
- जय मां वैष्णो देवी जी1
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस पर आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक डीएस ठाकुर ने आज जिला मुख्यालय चंबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रेस वार्ता में डीएस ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्यों के मनरेगा को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को भटकाने का काम कर रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि मनरेगा जैसी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना है और केंद्र सरकार इस लक्ष्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने शासनकाल की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है। डीएस ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता के हित में सकारात्मक भूमिका निभाएं और योजनाओं को लेकर अनावश्यक भ्रम न फैलाएं। प्रेस कांफ्रेंस डीएस ठाकुर।1