बिग ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर काम से घर लौट रही महिला से ऑटो में छेड़छाड़ का मामला आजकल सरे आम कही न कही किसी न किसी बहन बेटी का या तो रेप हो जाता है या तो छेड़छाड़ देखने को मिलता रहता है ऐसा ही छेड़छाड़ एक मामला देखने को मिला जहां पर दिनांक 12.08.2025 को थाना पनकी पर एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि वह थाना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। दिनांक 11.08.2025 को कार्य समाप्त कर रात लगभग 8:30 बजे जब वह ऑटो से अपने घर जा रही थी, तभी ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पनकी में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई है। घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से ऑटो तथा उसमें सवार व्यक्तियों की शिनाख्त कर शीघ्र आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना ये है कि कब तक और कितनी देर में प्रशासन का एक्शन देखने को मिलता है बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, श्री शिखर। कानपुर नगर से अनूप निषाद ब्यूरो चीफ एम डी न्यूज
बिग ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर काम से घर लौट रही महिला से ऑटो में छेड़छाड़ का मामला आजकल सरे आम कही न कही किसी न किसी बहन बेटी का या तो रेप हो जाता है या तो छेड़छाड़ देखने को मिलता रहता है ऐसा ही छेड़छाड़ एक मामला देखने को मिला जहां पर दिनांक 12.08.2025 को थाना पनकी पर एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि वह थाना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। दिनांक 11.08.2025 को कार्य समाप्त कर रात लगभग 8:30 बजे जब वह ऑटो से अपने घर जा रही थी, तभी ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पनकी में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई है। घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से ऑटो तथा उसमें सवार व्यक्तियों की शिनाख्त कर शीघ्र आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना ये है कि कब तक और कितनी देर में प्रशासन का एक्शन देखने को मिलता है बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, श्री शिखर। कानपुर नगर से अनूप निषाद ब्यूरो चीफ एम डी न्यूज
- उन्नाव में मौत का तांडव! तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को रौंदा—3 की मौके पर मौत, 5 गंभीर घायल! आज शनिवार सुबह अजगैन–मोहन रोड पर भारत गैस एजेंसी के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया।ऑटो नंबर UP35BT9541 और डंपर नंबर UP32UN9892 की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।1
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- Post by Ajeet kumar1
- यूपी – जिला हमीरपुर में 55 दिन से लापता BJP नेता/MP प्रत्याशी प्रीतम सिंह लखनऊ में मिले। वो एक घर में दुबके हुए थे। पुलिस अब उन्हें हाईकोर्ट में पेश करेगी। 18 अक्टूबर को प्रीतम सिंह के पेट्रोल पंप पर झगड़ा हुआ। पुलिस उन्हें थाने पर ले आई। इसके बाद वो घर नहीं लौटे। कहा जा रहा है कि पुलिस को सबक सिखाने के लिए BJP नेता ने खुद के गायब होने का नाटक किया। इस दौरान पुलिस पर BJP नेता की हत्या करने तक के आरोप लगे। 8 दिसंबर को हाईकोर्ट ने 1 हफ्ते में BJP नेता को बरामद करके पेश करने का आदेश दिया था।1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- धोबी बॉर्डर में अवैध वसूली पूरा मामला बिहार बॉर्डर का है जहां पर चेक पोस्ट के नाम पर कमेंट वसूली की जाती है1
- 🙏🚩श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 🙏🚩1
- बिजली का बिल गांव की समस्या 😀 अवधी कॉमेडी वीडियो1
- जालौन चलती कार में ब्लास्ट, बनी आग का गोला। कार में लगे गैस टैंक से गैस लीक, भीषण आग लगी। कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान। बीच सड़क अचानक ब्लास्ट से मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी, आग बुझाने में जुटे। उरई कोतवाली क्षेत्र, DVC कॉलेज के पास हादसा1