असाइनमेंट व प्रोजेक्ट फाइल जमा करवाने का अंतिम अवसर खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमस्टर की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थियों की असाइनमेंट व प्रोजेक्ट फाइल 20 सितंबर तक जमा होंगी। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमस्टर की सभी विश्वविद्यालयी परीक्षाएँ सम्पन्न हो चुकी हैं, लेकिन अनेक बार सूचना दिए जाने पर भी अभी तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट फाइल जमा नहीं करवाई गई हैं, ऐसे समस्त विद्यार्थियों को 20 सितंबर तक फाइल जमा करवाने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, उसके बाद सभी विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक विश्वविद्यालय को भेज दिए जाएँगे और यदि विद्यार्थी इस कारण परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
असाइनमेंट व प्रोजेक्ट फाइल जमा करवाने का अंतिम अवसर खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमस्टर की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थियों की असाइनमेंट व प्रोजेक्ट फाइल 20 सितंबर तक जमा होंगी। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमस्टर की सभी विश्वविद्यालयी परीक्षाएँ सम्पन्न हो चुकी हैं, लेकिन अनेक बार सूचना दिए जाने पर भी अभी तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट फाइल जमा नहीं करवाई गई हैं, ऐसे समस्त विद्यार्थियों को 20 सितंबर तक फाइल जमा करवाने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, उसके बाद सभी विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक विश्वविद्यालय को भेज दिए जाएँगे और यदि विद्यार्थी इस कारण परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
- कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की#विराटनगर#कोटपुतली#बहरोड़#breakingnews#1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- NH-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की1
- कोसली विधायक की सदन में मुख्य मांगें ?1
- गांव में जमीनी कब्जा1
- अवैध खनन पर गरजे करण दलाल, बोले-बीजेपी सरकार में प्रशासन मौन क्यों? . . .1
- #मथुरा जनपद में जेत पुलिस की छात्रा का अपहरण करने वाले अभियुक्तों के साथ हुई मुठभेड़1
- जवानपुरा बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन हो रहे हादसे विराटनगर : - जयपुर -अलवर सड़क मार्ग के जवानपुरा-बागावास चौरासी बस स्टैंड पर एनएचआई की सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, अलवर तिराहे से थानागाजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही, जयराम वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई थी, में ओमप्रकाश सैनी पुत्र बिहारी राम सैनी थानागाजी जिला अलवर का निवासी हूं, पिकअप गाड़ी न.RJ52CA0345 जो दुसरी गाड़ी न.RJ14TF1142 गोपाल कुमार पुत्र सतीश अलवर , दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया,पुर्व में प्रशासन और राजनीतिक लोगों को अवगत कराया गया अभी तक सड़क अधुरी पड़ी है,लेकिन आधी-अधूरी और ऊँची-नीची बनी सड़क के कारण यहाँ लगातार हादसे हो रहे हैं ,जैसे ही कोई वाहन चालक लेन बदलता है तो सड़क की ऊँचाई के कारण वाहन बहक जाता है और इससे हादसा हो जाता है,अब लोग इस सड़क पर चलने में डरने लगे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को तो बड़ी परेशानी होती है क्योंकि छोटे वाहन अचानक बहक जाते हैं। ठेकेदार काम करेंगे कि नहीं यह भी तय नहीं है।1