दो आरोपी एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार। स्थान : थाना छावनी जिला दुर्ग मामूली विवाद पर चाकू से वार कर करके हत्या का प्रयास किया गया। दिनांक 04.01.26 को प्रार्थी राजेश कुमार सेन थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 18 नंबर रोड पटेल डेयरी के पास क्लासिक कट्स के नाम से सेलून दुकान है । दिनांक घटना 04.01.26 के रात्रि 21:30 बजे दुकान को बंद कर इसका *पुत्र मुतजर्रर पूनाराम सेन उर्फ विक्की घर आते समय घर के पास गली में पहुंचा था कि तभी वहीं पर कोई अज्ञात व्यक्ति जो अपने मुंह में गमछा बांधा हुआ था अपने हाथ में रखे चाकू से इसके पुत्र को जान से मारने की नियत से प्राण घातक वार* चाकू उसके पुत्र के पीठ में लगने से चोंट आया जिसे ईलाज हेतु मोहल्ले के लोग अस्पताल में भर्ती कराये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना छावनी में अपराध कमांक-13/2026 धारा 109, 61(2),3(5) बीएनएस., 25.27 आर्म्स एक्ट**कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर *संदेही अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 04.01.26 रविवार को दिन में वह बाल कटाने क्लासिक कट्स सेलून गया था, जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला, पूनाराम दूसरे का बाल कांट रहा था नहीं कांटा जिस पर दोनों में विवाद गाली गलौज होने पर वहां से चले गया । उक्त बात अपने साथी शेख शाहिल को तथा शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया । सभी मिलकर पूनाराम से बदला लेने का प्लानिंग उसी दिन कर, प्लानिंग के तहत शेख शाहिल द्वारा अपने पास रखे धारदार नुकिला चाकू अपचारी बालक को निकेश के सामने दिया फिर शेख अपने होण्डा एक्टिवा वाहन कमांक सीजी 07 सीजेड 2805 को चलाते हुये अतीत को पीछे बैठाकर शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर चोंट पहुंचाना व घटना के बाद शेख व अपचारी बालक के साथ भाग जाना बताया।* आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में *आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड* पर भेजा गया है। *गिरफ्तार आरोपी* 1- शेख साहिल उम्र 22 साल, साकिन डां. राजेन्द्र प्रसाद नगर, खुर्सीपार गेट, थाना खुर्सीपार 2- निकेश सेन उर्फ लव उम्र 27 साल साकिन उड़िया मोहल्ला छावनी 3- अपचारी बालक
दो आरोपी एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार। स्थान : थाना छावनी जिला दुर्ग मामूली विवाद पर चाकू से वार कर करके हत्या का प्रयास किया गया। दिनांक 04.01.26 को प्रार्थी राजेश कुमार सेन थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 18 नंबर रोड पटेल डेयरी के पास क्लासिक कट्स के नाम से सेलून दुकान है । दिनांक घटना 04.01.26 के रात्रि 21:30 बजे दुकान को बंद कर इसका *पुत्र मुतजर्रर पूनाराम सेन उर्फ विक्की घर आते समय घर के पास गली में पहुंचा था कि तभी वहीं पर कोई अज्ञात व्यक्ति जो अपने मुंह में गमछा बांधा हुआ था अपने हाथ में रखे चाकू से इसके पुत्र को जान से मारने की नियत से प्राण घातक वार* चाकू उसके पुत्र के पीठ में लगने से चोंट आया जिसे ईलाज हेतु मोहल्ले के लोग अस्पताल में भर्ती कराये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना छावनी में अपराध कमांक-13/2026 धारा 109, 61(2),3(5) बीएनएस., 25.27 आर्म्स एक्ट**कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर *संदेही अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 04.01.26 रविवार को दिन में वह बाल कटाने क्लासिक कट्स सेलून गया था, जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला, पूनाराम दूसरे का बाल कांट रहा था नहीं कांटा जिस पर दोनों में विवाद गाली गलौज होने पर वहां से चले गया । उक्त बात अपने साथी शेख शाहिल को तथा शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया । सभी मिलकर पूनाराम से बदला लेने का प्लानिंग उसी दिन कर, प्लानिंग के तहत शेख शाहिल द्वारा अपने पास रखे धारदार नुकिला चाकू अपचारी बालक को निकेश के सामने दिया फिर शेख अपने होण्डा एक्टिवा वाहन कमांक सीजी 07 सीजेड 2805 को चलाते हुये अतीत को पीछे बैठाकर शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर चोंट पहुंचाना व घटना के बाद शेख व अपचारी बालक के साथ भाग जाना बताया।* आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में *आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड* पर भेजा गया है। *गिरफ्तार आरोपी* 1- शेख साहिल उम्र 22 साल, साकिन डां. राजेन्द्र प्रसाद नगर, खुर्सीपार गेट, थाना खुर्सीपार 2- निकेश सेन उर्फ लव उम्र 27 साल साकिन उड़िया मोहल्ला छावनी 3- अपचारी बालक
- RSS Workers Arrived At Tiruvannamalai Under Heavy Police Security And Pada Yathra On 03-01-2026 After Court Order On GIRIVALAM. Not A Single Media Showed This On TV.1
- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 11 साल की नाबालिग से रेप-मर्डर का मामला सामने आया है। 31 दिसंबर की शाम आरोपी युवक नाबालिग को अपने साथ खेत ले गया, वहां उसने दुष्कर्म किया फिर लड़की किसी को बता ना दें इस डर से कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। मामला जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी संजू कुमेटी (22 साल) ने हत्या के बाद शव को गांव के ही खेत में फेंक दिया था। 4 दिन बाद गांव वालों ने लाश देखी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।1
- आदी वासी1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- बोरतरा धान खरीदी ठप किसान परेशान धान परिवहन नहीं होने से आई परेशानी1
- बाजार चारभाठा धान शॉर्टेज के मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस, मामले की जांच के लिए समिति गठित : कलेक्टर गोपाल वर्मा1
- Post by Laxminarayan namdev (UNA)2
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭1