*ग्राम मल्हारगढ़ की राम कथा में राम सबरी मिलन को जनजाति वर्ग ने उत्साह के साथ मनाया* खंडवा जिले के आदिवासी विकासखंड खालवा के ग्राम मल्हारगढ़ में 2 जनवरी से ग्राम के नरेंद्र लोवंशी द्वारा पिताजी स्वर्गीय रमेश चंद लोवंशी की स्मृति में राम कथा का आयोजन किया गया,आज कथा का अंतिम दिवस था आज कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेम मूर्ति अभिषेकनंद जी द्वारा सबरी राम मिलन का प्रसंग सुनाया तो इस प्रसंग में जनजाति लोक नृत्य की टीम ने अपने नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा और उत्साह से राम और शबरी मिलन के प्रसंग को अनुपम बना दिया, जनजाति वर्ग द्वारा राम शबरी की सुंदर जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों ने उत्साह के साथ पुष्व वर्षा कर स्वागत किया गया, ग्राम मल्हारगढ़ में आज राम कथा में सामाजिक समरसता का अनूठा संगम देखने को मिला प्रतिदिन कथा में आरती के दौरान अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के राम भक्तों ने प्रभु राम जी की आरती की ओर साथ ही प्रसादी वितरण का कार्य भी किया, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र लोवंशी द्वारा जात-पात की करो विदाई हम सभी हिंदू भाई भाई के संकल्प को लेकर कथा का आयोजन करवाया था वो सफल रहा। क्योंकि कथा में प्रतिदिन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से राम भक्तकथा में शामिल हो रहे थे ।
*ग्राम मल्हारगढ़ की राम कथा में राम सबरी मिलन को जनजाति वर्ग ने उत्साह के साथ मनाया* खंडवा जिले के आदिवासी विकासखंड खालवा के ग्राम मल्हारगढ़ में 2 जनवरी से ग्राम के नरेंद्र लोवंशी द्वारा पिताजी स्वर्गीय रमेश चंद लोवंशी की स्मृति में राम कथा का आयोजन किया गया,आज कथा का अंतिम दिवस था आज कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेम मूर्ति अभिषेकनंद जी द्वारा सबरी राम मिलन का प्रसंग सुनाया तो इस प्रसंग में जनजाति लोक नृत्य की टीम ने अपने नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा और उत्साह से राम और शबरी मिलन के प्रसंग को अनुपम बना दिया, जनजाति वर्ग द्वारा राम शबरी की सुंदर जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों ने उत्साह के साथ पुष्व वर्षा कर स्वागत किया गया, ग्राम मल्हारगढ़ में आज राम कथा में सामाजिक समरसता का अनूठा संगम देखने को मिला प्रतिदिन कथा में आरती के दौरान अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के राम भक्तों ने प्रभु राम जी की आरती की ओर साथ ही प्रसादी वितरण का कार्य भी किया, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र लोवंशी द्वारा जात-पात की करो विदाई हम सभी हिंदू भाई भाई के संकल्प को लेकर कथा का आयोजन करवाया था वो सफल रहा। क्योंकि कथा में प्रतिदिन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से राम भक्तकथा में शामिल हो रहे थे ।
- आप सब की क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- The Sachin Talk Show EP 33 : योगी एक्शन मोड़, वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा करने वालों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर1
- ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नगरिया ठाकुरगंज में अधिवक्ता प्रशांत सोनी के घर पर कुछ गद्दियों ने मतलब मुस्लिम लोगों ने हमला किया जिसकी रिपोर्ट ठाकुरगंज थाने में अधिवक्ता प्रशांत सोने के द्वारा दी गई है उन लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी है और साथ में यह भी कहा यदि भाजपा सरकार न होती हमारी सरकार होती तो तुम लोगों को जिंदा जमीन में गाढ़ देते । देखिए इस पर क्या कार्रवाई ठाकुरगंज थाने के अंतर्गत की जाती है जब अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है खुलेआम उनको धमकी दी जा रही है तो आम जनता की क्या हालत होगी लखनऊ से रिजवान बेग की रिपोर्ट2
- Post by Saurabh Yadav (Sau1212)1
- Apeksha On Manusmriti & Bahujan Nayika Savitribai Phule2
- पंजाब में बच्चे की मौत का लाइव VIDEO:गली से दोस्तों संग जा रहा था, सिर पर लोहे की ग्रिल आकर गिरी।। पंजाब के मोहाली में सोमवार (6 जनवरी) को सेक्टर-80 स्थित मौली गांव में बन रही 6 मंजिला इमारत से लोहे की ग्रिल गली में जा गिरी। जिसमें गली से गुजर रहे 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ 2 दोस्त भी थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।1
- सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें1
- New reel #rsraza #rsrazasalon #lucknow #jarwal #bahraich #hairstylist #trendingreels #rs #rsrazaparlour #réel #1
- Ya ali madad 🙏🙌🏻🥰1