*सराहनीय कार्य* *इटावा पुलिस* *#CRACKDOWN* *प्रेस नोट- दिनांक 11.01.2026* *अपराध नियंत्रण की दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01 हिस्ट्रीशीटर वाँछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे किया गया गिरफ्तार ,* कब्जे से 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर व 04 खोखा कारतूस व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त 01 कार ह्युण्डई एक्सेंट बिना नम्बर प्लेट की गयी बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । *घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-* जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थानाध्यक्ष बकेवर मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनवर्षा अण्डरपास के निकट संन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान बरोख की तरफ से 01 कार तेज गति से आती दिखायी दी । उक्त कार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को देते हुये कार का पीछा गया । उरैन गांव के पास निवाडी से लुधियानवी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देख कार सवार अभियुक्तों द्वारा पुन: पुलिस टीम पर फायर किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमे 01 गोली अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर, 04 खोखा कारतूस तथा 06 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । 01 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है । घटना मे प्रयुक्त ह्युण्डई एक्सेंट कार को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना बकेवर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है । *नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न गंभीर प्रकृति के कुल 24 अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। *गिरफ्तार अभियुक्तः-* प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम हरचन्द्रपुरा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा *आपराधिक इतिहासः-* _*अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह ( HS N0-123 A थाना सिविल लाइन इटावा)*_ 1. मु0अ0सं0 34/20 धारा 413/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 2. मु0अ0सं0 228/20 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 3. मु0अ0सं0 232/22 धारा 147/323/325/336/352/504/506 भादवि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा (में वांछित अभियुक्त) 4. मु0अ0सं0 161/17 धारा 120बी/395/397/412 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 5. मु0अ0सं0 263/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा 6. मु0अ0सं0 16/20 धारा 379/411/413/420/482 भादवि0 थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा 7. मु0अ0सं0 172/17 धारा 120बी/394 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा 8. मु0अ0सं0 184/17 धारा 120बी/394/411 भादवि0 थाना सिविललाइन जनपद इटावा 9. मु0अ0सं0 94/17 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना सैफई जनपद इटावा 10. मु0अ0सं0 175/17 धारा 307 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 11. मु0अ0सं0 176/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा 12. मु0अ0सं0 177/17 धारा 41/411 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 13. मु0अ0सं0 408/21 धारा 41/411 भादवि0 थाना किशनी जनपद मैनपुरी 14. मु0अ0सं0 409/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी 15. मु0अ0सं0 29/24 धारा 147/323/504/506 भादवि0 थाना विधुना जनपद औरैया 16. मु0अ0सं0 352/17 धारा 328/342/395/412 भादवि0 थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 17. मु0अ0सं0 1151/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 18. मु0अ0सं0 143/17 धारा 147/148/149/307/412/420/467/468/471 भादवि0 थाना अछल्दा औरैया 19. मु0अ0सं0 799/20 धारा 379/411/414 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 20. मु0अ0सं0 800/20 धारा 420/467/471/468 भादवि0 व 15/60/64 आवकारी अधि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 21. मु0अ0सं0 464/21 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 22. मु0अ0सं0 342/17 धारा 394 भादवि0 थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद 23. मु0अ0सं0 46/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना बीटा 2 जनपद कमिश्नरेट गोतमबुद्ध नगर 24. मु0अ0सं0 56/25 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना डींग जनपद सिरसा (हरियाणा) ( से वांछित अभियुक्त) *बरामदगीः-* 1. 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर 2. 04 खोखा कारतूस 315 बोर 3. 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर 4. 01 कार ह्युण्डई एक्सेंट बिना नम्बर प्लेट घटना मे प्रयुक्त । 5. 01 मोबाइल फोन । *पुलिस टीमः-* थानाध्यक्ष बकेवर श्री विपिन मलिक, उ0नि0 श्री स्वदेश कुमार, हे0का0 संजीव, हे0का0 गजेन्द्र कुमार, का0 सतीश कसाना, का0 रवि पंवार, विजय कुशवहा, का0 संजय, का0 सुभम सैनी ।
*सराहनीय कार्य* *इटावा पुलिस* *#CRACKDOWN* *प्रेस नोट- दिनांक 11.01.2026* *अपराध नियंत्रण की दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01 हिस्ट्रीशीटर वाँछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे किया गया गिरफ्तार ,* कब्जे से 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर व 04 खोखा कारतूस व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त 01 कार ह्युण्डई एक्सेंट बिना नम्बर प्लेट की गयी बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । *घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-* जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थानाध्यक्ष बकेवर मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनवर्षा अण्डरपास के निकट संन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान बरोख की तरफ से 01 कार तेज गति से आती दिखायी दी । उक्त कार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को देते हुये कार का पीछा गया । उरैन गांव के पास निवाडी से लुधियानवी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देख कार सवार अभियुक्तों द्वारा पुन: पुलिस टीम पर फायर किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमे 01 गोली अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर, 04 खोखा कारतूस तथा 06 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । 01 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है । घटना मे प्रयुक्त ह्युण्डई एक्सेंट कार को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना बकेवर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है । *नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ
मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न गंभीर प्रकृति के कुल 24 अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। *गिरफ्तार अभियुक्तः-* प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम हरचन्द्रपुरा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा *आपराधिक इतिहासः-* _*अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह ( HS N0-123 A थाना सिविल लाइन इटावा)*_ 1. मु0अ0सं0 34/20 धारा 413/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 2. मु0अ0सं0 228/20 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 3. मु0अ0सं0 232/22 धारा 147/323/325/336/352/504/506 भादवि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा (में वांछित अभियुक्त) 4. मु0अ0सं0 161/17 धारा 120बी/395/397/412 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 5. मु0अ0सं0 263/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा 6. मु0अ0सं0 16/20 धारा 379/411/413/420/482 भादवि0 थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा 7. मु0अ0सं0 172/17 धारा 120बी/394 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा 8. मु0अ0सं0 184/17 धारा 120बी/394/411 भादवि0 थाना सिविललाइन जनपद इटावा 9. मु0अ0सं0 94/17 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना सैफई जनपद इटावा 10. मु0अ0सं0 175/17 धारा 307 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 11. मु0अ0सं0 176/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा 12. मु0अ0सं0 177/17 धारा 41/411 भादवि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 13. मु0अ0सं0 408/21 धारा 41/411 भादवि0 थाना किशनी जनपद मैनपुरी 14. मु0अ0सं0 409/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी 15. मु0अ0सं0 29/24 धारा 147/323/504/506 भादवि0 थाना विधुना जनपद औरैया 16. मु0अ0सं0 352/17 धारा 328/342/395/412 भादवि0 थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 17. मु0अ0सं0 1151/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 18. मु0अ0सं0 143/17 धारा 147/148/149/307/412/420/467/468/471 भादवि0 थाना अछल्दा औरैया 19. मु0अ0सं0 799/20 धारा 379/411/414 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 20. मु0अ0सं0 800/20 धारा 420/467/471/468 भादवि0 व 15/60/64 आवकारी अधि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 21. मु0अ0सं0 464/21 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद उन्नाव 22. मु0अ0सं0 342/17 धारा 394 भादवि0 थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद 23. मु0अ0सं0 46/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना बीटा 2 जनपद कमिश्नरेट गोतमबुद्ध नगर 24. मु0अ0सं0 56/25 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना डींग जनपद सिरसा (हरियाणा) ( से वांछित अभियुक्त) *बरामदगीः-* 1. 01 फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर 2. 04 खोखा कारतूस 315 बोर 3. 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर 4. 01 कार ह्युण्डई एक्सेंट बिना नम्बर प्लेट घटना मे प्रयुक्त । 5. 01 मोबाइल फोन । *पुलिस टीमः-* थानाध्यक्ष बकेवर श्री विपिन मलिक, उ0नि0 श्री स्वदेश कुमार, हे0का0 संजीव, हे0का0 गजेन्द्र कुमार, का0 सतीश कसाना, का0 रवि पंवार, विजय कुशवहा, का0 संजय, का0 सुभम सैनी ।
- प्रेस विज्ञप्ति *० 11 वें स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं, महिला शक्ति व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ० समिति द्वारा वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा वितरित किया गया ० संजय अग्रवाल व अखिलेश पोरवाल को ससम्मान वार्षिक एक्सीलेंट-2025 का अवार्ड* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया का 11वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से श्री गोपाल वाटिका आश्रम, औरैया में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. अनूप कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, औरैया ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल व अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका इंटर कॉलेज, औरैया से सेवानिवृत प्रधानाचार्य के.के. गुप्ता ने की। समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम शुभारंभ की बेला पर अदिति व माही दुबे द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने 11 वें स्थापना दिवस की जानकारी के साथ वर्ष-2025 में संगठन द्वारा संचालित की गयी समस्त गतिविधियां व कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि समिति के सक्रिय सदस्य कपिल गुप्ता द्वारा लिखित रूप से संगठन का वार्षिक-2025 का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। समारोह के अंतर्गत समाजसेवा में अग्रणी समाजसेवियों व बच्चों को "गौरव रत्न सम्मान" व महिला शक्ति को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान" से विभूषित किया गया। संस्था द्वारा घोषित दो वर्षिक-2025 के एक्सीलेंट अवार्डों को क्रमशः अखिलेश व संजय अग्रवाल को पगड़ी पहना कर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। समिति के संस्थापक ने समिति द्वारा वर्ष-2026 मे प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी प्रदान की। समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा समाजसेवा के भाव से धरातल पर जनहित में संचालित सभी कार्य सराहनीय हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे के.के. गुप्ता ने कहा कि जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था विचित्र पहल विगत 10 वर्षों से अनवरत् जनहित में समर्पित होकर बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन्त गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों के लिए अटल आश्रय गृह में समिति द्वारा संचालित जरूरतमंद लोगों के लिए "नेकी की दीवार" नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक की स्थापना की प्रशंसा की। कार्यक्रम को ब्रांड एंबेसडर पायल पोरवाल, शिक्षक प्रदीप गुप्ता मनोज एडवोकेट आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में शिक्षक प्रदीप गुप्ता व अक्षय पोरवाल ने संस्था की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की जबकि श्वेता पोरवाल, प्रिया गुप्ता, इंदु बिश्नोई, शिक्षिका पूनम पोरवाल, शकुंतला गुप्ता, कुमोदनी गुप्ता ने महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), योगेश कुमार शुक्ला, रामकुमार लोहे वाले, अभिषेक गुप्ता, शिक्षक अमित गुप्ता, श्री भगवान पोरवाल, डॉ.एस.एस. परिहार, हरी नारायण अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, संतोष कुशवाहा, सुधीर कुमार, सखी ग्रुप की लक्ष्मी बिश्नोई, मंगला शुक्ला, अनीता पोरवाल आदि विचित्र पहल परिवार के साथ शहर के तमाम गणमान्य बंधु, महिलाएं बच्चे आदि दो सैकड़ा शहर के लोग मौजूद रहे।3
- थाना बेला क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी, बुंचपुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-1
- *रसूलाबाद: कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का भावपूर्ण विदाई समारोह* *विदाई में उमड़ा जन सैलाब* *चौकी परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया* *दैनिक सार सागर* *जिला संवाददाता राजप्रताप सिंह* (कानपुर देहात) –रसूलाबाद थाना क्षेत्र की कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का स्थानांतरण बाघपुर चौकी पर होने से क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। योगेंद्र कुमार शर्मा अपने कार्यकाल में जनता के बेहद प्रिय रहे। अपने मिलनसार स्वभाव और सक्रिय भूमिका के कारण श्री योगेंद्र कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया था। कई जटिल मामलों को संवाद और समझदारी से सुलझाकर उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखी जिससे वे सभी के चहेते बन गये। उनकी विदाई के समय स्थानीय लोग और विभागीय सहयोगी भावुक नजर आये। वे अपराध नियंत्रण में सख्त, निष्पक्ष और जनता के प्रति समर्पित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रहा और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिला।विदाई समारोह में क्षेत्रवासियों ने उनकी ईमानदारी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण की खुले दिल से तारीफ की। चौकी इंचार्ज के रूप में उनकी कार्यशैली और अनुशासन ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत पकड़ बनाई। योगेंद्र कुमार शर्मा के बल्कि उनके योगदान की मिसाल पुलिस क्षेत्र में हमेशा याद रखी जाएगी। उनकी विदाई ने जहां क्षेत्र में सम्मान और आदर का माहौल बनाया, वहीं जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास की गहरी छाप भी छोड़ी। नवागत चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटस ने विदाई के वक़्त सलामी दी। पत्रकारों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम प्रधान कपरहट नितिन रावत,ग्रामप्रधान सिठउपुरवा विजय पाल कुशवाहा,ग्रामप्रधान भूरदेव मोहनलाल सोनकर,ग्रामप्रधान भीखदेव इसरोज खान सचिन गुप्ता, कुंवर सिंह सेंगर,राघव बाजपेई, रमाकांत शुक्ला, रमेश दीक्षित,गुड्डू शुक्ला, दिनेश यादव, मोनू पाण्डेय, ताबा सिंह गौर,शैलू बाजपेई,मनीष शुक्ला, किशन मिश्रा, रामजी पाण्डेय, सर्वेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राजेश राजपूत, छूटकू शुक्ला, सलमान खान,भगवती मिश्रा, पूती तिवारी, राघव अग्निहोत्री, हरिओम कुशवाहा,प्रमोद दीक्षित,राजाराम यादव,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में योगेंद्र कुमार शर्मा कुमार को प्रतीक चिन्ह और जय भोले भंडारी सेवा समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सेंगर ने श्रीमद भागवत पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।4
- ब्रेकिंग मैनपुरी न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र की घटना,, निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी में दबकर किशोर की मौत आपको बताते चले बच्चों के साथ खेलते समय गड्ढे में जा गिरा था किशोर जेसीबी से मिट्टी डालते समय हुआ हादसा हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार परिजनों ने गड्ढा खोदकर किशोर के शव को निकाला बाहर घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम घटना की सूचना पर पहुंचे CO और थाना ने की जांच पड़ताल कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर हुआ हादसा। मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट2
- पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, वीडियो X पर वायरल सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात। जनपद के रसूलाबाद से सिकंदरा को जोड़ने वाले व्यस्त मार्ग पर लौवापुरवा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया एवं फोर्ट (सुरक्षा दीवार) के कार्य में खुलेआम घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप सामने आया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लौवापुरवा गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों को नजरअंदाज कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में न तो निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही गुणवत्ता की जांच की जा रही है। आरोप है कि सीमेंट, गिट्टी और बालू की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे भविष्य में पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच न की गई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी इस संबंध में जब ठेकेदार विनय राज से बात करने की कोशिश की तो उनका नम्बर नहीं लगा इसीलिए उनका पक्ष नहीं लिख पाया गया है2
- जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी1
- *शाहरुख खांन ने बोला कि जिनकी अम्मी हमारी दिवानी हुआ करती थी आज उनके बच्चे मुझे बॉयकोट कर रहे है..... *इस बात पर इन दीदी ने शाहरुख की जितनी बेइज्जती की है उतनी अमेरिका एयरपोर्ट पर कपड़े उतरने से नहीं हुई होगी......* *एक बार सुनो तो सही.. 😂😂😂😂*1
- जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर1
- Post by Anish Yadav1