Shuru
Apke Nagar Ki App…
विजय रेटूदिया
More news from राजस्थान and nearby areas
- रामगंज मंडी : संत रैदास बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन सामाजिक समरसता व राष्ट्रचेतना का संदेश देता हुआ सम्पन्न रामगंजमंडी नगर में दिनांक 11 जनवरी, रविवार को संत रैदास बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन गोरधनपुरा माताजी परिसर में अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह सम्मेलन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना, राष्ट्रभक्ति एवं आध्यात्मिक जागरण का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। सम्मेलन में संत रैदास बस्ती सहित आसपास की सभी उप-बस्तियों से बड़ी संख्या में समाजजनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः डीजे की भक्ति एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत धुनों पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा से हुई। सभी उप-बस्तियों के समाजजन केसरिया ध्वज हाथों में लेकर, जयघोष करते हुए शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे। शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को हिंदू चेतना, एकता और उल्लास के रंग में रंग दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता बलिश मीणा ने की, जबकि भानुप्रताप संरक्षक के रूप में मंचासीन रहे। मंच पर मातृशक्ति की प्रभावशाली उपस्थिति रही। ब्रह्मकुमारी शीतल दीदी ने अपने संबोधन में नारी के प्रति श्रद्धा, सम्मान एवं समाज निर्माण में उसकी निर्णायक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान से ही परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है। कार्यक्रम को गागरोन पीठाधीश्वर श्री त्यागी झंकारेश्वरचार्य जी महाराज का पावन संत सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता जितेंद्र सोनी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज समस्त हिंदू समाज को छोटे-छोटे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज संख्या में एक है, किंतु अब उसे अनुशासन, संगठन और संस्कार के सूत्र में बंधने की आवश्यकता है। संतों से प्रेरणा लेकर आध्यात्मिक उन्नति करते हुए भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का संकल्प हर हिंदू को लेना चाहिए। अपने प्रवचन में श्री त्यागी झंकारेश्वरचार्य जी महाराज ने कहा कि भारत केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि यह भक्तों, संतों और तपस्वियों की पावन भूमि है। उन्होंने कहा कि ईश्वर भक्ति के साथ-साथ भारत माता की भक्ति भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग होनी चाहिए। जब तक राष्ट्रभक्ति को आध्यात्मिक चेतना से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक सशक्त और समरस समाज का निर्माण संभव नहीं है। धर्मसभा के दौरान बस्ती में निरंतर सक्रिय झंडा समितियों, कीर्तन समितियों, गौ पालकों एवं समाजसेवियों को उनके धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्रसेवी योगदान के लिए पीठाधीश्वर श्री त्यागी झंकारेश्वरचार्य जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न बस्तियों की भजन मंडलियों को भी मंच से सम्मान प्रदान किया गया, जिससे उपस्थित समाजजनों में विशेष उत्साह एवं गर्व का भाव देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी संतजनों, अतिथियों, मातृशक्ति, युवाओं एवं उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया। समापन अवसर पर पूरे परिसर में भारत माता की सामूहिक आरती की गई, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके पश्चात आयोजित समरसता भोज में सभी समाजजनों ने बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया, जो सामाजिक समरसता और एकता का सशक्त उदाहरण बना। संत रैदास बस्ती का यह विराट हिंदू सम्मेलन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना, राष्ट्रभक्ति एवं आध्यात्मिक जागरण का संदेश देते हुए ऐतिहासिक रूप से सफल रहा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।4
- Post by Chetan Patel1
- Post by Kfbkm4
- आज मंदसौर के समिप खिड़की माता मंदिर पर समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ का नव वर्ष मिलन समारोह जिले के सभी पत्रकार साथियों एवं बाहर से आए हुए पदाधिकारी के द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ मनाया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अतिथियों के स्वागत संस्कार के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल मालवीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निखिल चरेण संभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष बापू लाल डांगी जिला महासचिव श्री बंशीधर बैरागी ने सभी पत्रकार साथियों के साथ अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं संगठन को पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहने की शपथ सभी पत्रकार साथियों को दिलाई एवं सभी पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए3
- Ek kavita..... HINDI.1
- Post by कालू Khan1
- Post by Kfbkm1
- Post by कालू Khan1
- Indian parents, don’t ignore this. #IndianParents #ParentingIndia #IndianEducation #EducationIndia #viral1