राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर साईंखेड़ा का पथ संचलन संपन्न साईंखेड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नगर साईंखेड़ा का पथ संचलन रविवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए।पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों, बाज़ार क्षेत्र तथा दादाजी धूनी वाले मंदिर से होते हुए पुनः सरस्वती स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में संघ के खंड कार्यवाह घनश्याम सिंह राजपूत एवं नगर कार्यवाह विकास कठल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रेरक मार्गदर्शन दिया। खंड कार्यवाह घनश्याम जी ने अपने बौद्धिक में संघ के पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा आत्मसुधार से विश्वकल्याण तक की यात्रा है। घनश्याम जी ने पाँचों परिवर्तनों को विस्तार से समझाते हुए बताया व्यक्ति परिवर्तन जब स्वयंसेवक अपने जीवन में अनुशासन, सेवा और संस्कार अपनाता है। परिवार परिवर्तन जहाँ भारतीय जीवन-मूल्य और परस्पर प्रेम विकसित किए जाते हैं। समाज परिवर्तन जिसमें जाति, भाषा या वर्ग के भेद मिटाकर समरसता का वातावरण बनाया जाता है। राष्ट्र परिवर्तन आत्मनिर्भर, सशक्त और सांस्कृतिक रूप से जागरूक भारत का निर्माण।,विश्व परिवर्तन “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से समस्त मानवता के कल्याण की दिशा में प्रयास। उन्होंने कहा कि संघ का पंच परिवर्तन भारत की प्राचीन विचारधारा का आधुनिक रूप है । पथ संचलन के सफल आयोजन में नगर के वरिष्ठ स्वयंसेवकों और युवाओं की सक्रिय भूमिका रही ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर साईंखेड़ा का पथ संचलन संपन्न साईंखेड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नगर साईंखेड़ा का पथ संचलन रविवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए।पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों, बाज़ार क्षेत्र तथा दादाजी धूनी वाले मंदिर से होते हुए पुनः सरस्वती स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में संघ के खंड कार्यवाह घनश्याम सिंह राजपूत एवं नगर कार्यवाह विकास कठल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रेरक मार्गदर्शन दिया। खंड कार्यवाह घनश्याम जी ने अपने बौद्धिक में संघ के पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा आत्मसुधार से विश्वकल्याण तक की यात्रा है। घनश्याम जी ने पाँचों परिवर्तनों को विस्तार से समझाते हुए बताया व्यक्ति परिवर्तन जब स्वयंसेवक अपने जीवन में अनुशासन, सेवा और संस्कार अपनाता है। परिवार परिवर्तन जहाँ भारतीय जीवन-मूल्य और परस्पर प्रेम विकसित किए जाते हैं। समाज परिवर्तन जिसमें जाति, भाषा या वर्ग के भेद मिटाकर समरसता का वातावरण बनाया जाता है। राष्ट्र परिवर्तन आत्मनिर्भर, सशक्त और सांस्कृतिक रूप से जागरूक भारत का निर्माण।,विश्व परिवर्तन “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से समस्त मानवता के कल्याण की दिशा में प्रयास। उन्होंने कहा कि संघ का पंच परिवर्तन भारत की प्राचीन विचारधारा का आधुनिक रूप है । पथ संचलन के सफल आयोजन में नगर के वरिष्ठ स्वयंसेवकों और युवाओं की सक्रिय भूमिका रही ।
- User6124Gadarwara, Narsinghpur👏on 5 October
- Gw/513 gehu1
- https://youtu.be/85Pfqao8-Zk?si=y7MhHqGBMftPVoAq प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम "सेवातीर्थ" किये जाने पर शंकराचार्य ने PM को चिठ्ठी लिखकर जताया विरोध1
- सागर जिले में आदिवासी जननायक प्रोग्राम गौरझामर में प्रसिद्ध हीरा सिंह छत्री और मुगल शासन के बीच युद्ध का मंचन उमड़ा जनसैलाब1
- 🔴 जबलपुर | पनागर क्षेत्र में 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिंदू संगठनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी दस्तावेजों की जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है। 》 📌 पूरी खबर पढ़िए — Sach Tak Patrika News 》 🟥 जबलपुर में 7 संदिग्ध जमाती पकड़े गए, पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 📍 जबलपुर | Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि ये सभी लोग बिना स्पष्ट जानकारी के पनागर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। --- 🔴 कैसे सामने आया मामला? जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पनागर स्थित शिशु मंदिर के पास एक गौशाला में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पठानी मोहल्ला की ओर से आते हुए सात लोगों को देखा, जिनके पास बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल थी। 👉 जब उनसे यहां आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 👉 इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। --- 🧳 तलाशी में क्या मिला? बैग की जांच के दौरान— दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड खाने-पीने का सामान धार्मिक पुस्तकें (उर्दू/इस्लामिक साहित्य) मिले, जिसके बाद तत्काल पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई। --- 👮♂️ पुलिस ने क्या कहा? पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि— > “सातों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वे खुद को जमाती बता रहे हैं और कहना है कि वे दिल्ली से झांसी और सागर होते हुए जबलपुर आए थे, यहां से पन्ना जाने की योजना थी। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है। --- 🗣️ हिंदू संगठनों का पक्ष विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि— ये लोग पीछे के रास्ते से पनागर में दाखिल हुए स्थानीय स्तर पर उनका कोई पूर्व कार्यक्रम दर्ज नहीं था पूछताछ के दौरान वे चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह गहराया संगठनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है। --- 🧾 पकड़े गए लोगों की जानकारी पुलिस के अनुसार, सभी सातों व्यक्ति— दिल्ली और झांसी के निवासी बताए जा रहे हैं आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली का पता दर्ज है (नामों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही मानी जाएगी) --- 🔍 फिलहाल स्थिति क्या है? ✔ सभी सातों व्यक्तियों से पूछताछ जारी ✔ दस्तावेजों की सत्यता की जांच ✔ यात्रा उद्देश्य और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। --- 🧠 निष्कर्ष (SAFE ENDING) पनागर क्षेत्र में सामने आया यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। --- 📡 Sach Tak Patrika News 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- “नेता उड़ते हैं जहाज में, बच्चे बैठते हैं जर्जर स्कूल में!”1
- सागर में शीतलहर जारी।।1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1