Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jai shree Ram ji Jai bajrangbali ki jai
Purushottam Suman
Jai shree Ram ji Jai bajrangbali ki jai
- Purushottam SumanBaran, Rajasthan🙏on 4 August
- Purushottam SumanBaran, Rajasthan🙏on 4 August
- Purushottam SumanBaran, Rajasthan🙏on 4 August
- DipakWarisaliganj, Nawada🙏on 3 August
- Purushottam SumanBaran, Rajasthan🙏on 3 August
- Purushottam SumanBaran, Rajasthan🙏on 3 August
More news from राजस्थान and nearby areas
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- *अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने आयुर्वेद शिविर के साथ मनाया वसंत उत्सव।* छबड़ा:अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन (मातृ शक्ति) द्वारा मंगलवार को आर्य समाज वेद मंदिर परिसर, इंद्रा कॉलोनी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वसंत उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति, आरोग्य एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।वैश्य संगठन की कोऑर्डिनेटर मृदुला जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रवीण जैन, धर्मचंद जैन, डॉ. अंशुल गुप्ता,अमित जैन (सचिव), प्रभा जैन एवं मृदुला जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा ओंकार, वेद एवं णमोकार मंत्रों के विधिवत उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।संगठन की अध्यक्ष संजु माहेश्वरी एवं चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयुर्वेदिक शिविर संगठन द्वारा छबड़ा में तीसरी बार आयोजित किया गया है। शिविर में सागर (मध्यप्रदेश) से आए आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता एवं अमित जैन द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से जांच कर रोगियों को उपचार एवं मार्गदर्शन दिया गया।शिविर में 80 से 90 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों, नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खान-पान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। असाध्य रोगों के उपचार में भी आयुर्वेदिक पद्धति से लाभ पहुंचाने के प्रयास किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को व्यापक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वैश्य महिला सम्मेलन की मातृ शक्ति के साथ-साथ आर्य समाज वेद मंदिर समिति का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।वसंत ऋतु के आगमन पर महिलाओं ने बसंती परिधान धारण कर माँ सरस्वती के समक्ष सभी के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वसंत गीतों के साथ उत्सव मनाया गया तथा एक-दूसरे को बसंती तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में संगठन की संरक्षक मंजु लुहाड़िया, विद्या गुप्ता, किरण गोलेछा, संजु माहेश्वरी, प्रभा जैन, रेखा अग्रवाल, विभा जैन, मृदुला जैन, चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महिला मंडल की सदस्य मंजु बिंदल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।4
- अभी-अभी देवली टोक के बीच में एक गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक महिला बहुत गंभीर रूप से धायल है। गाड़ी का नंबर कोई पहचानता हो तो उनके परिजनों को सूचना दें।1
- शांति अधिनियम वापस लेने व मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग -सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू का हल्ला बोल -कोटा कलेक्ट्रेट के सामने सैंकड़ों मजदूरों व महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन कोटा। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने, नाम बदलकर इसे ध्वस्त करने की साजिश और ग्रामीण बेरोजगार श्रमिकों को पूंजीपतियों के हवाले करने के प्रयासों के खिलाफ तथा परमाणु बिजली उत्पादन में विदेशी कंपनियों को पूर्ण छूट देने वाले सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट (शांति अधिनियम) को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को कोटा में सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के बैनर तले जिलाधीश कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन कारियों ने इसे भाजपा सरकार द्वारा अमेरिकी दबाव में उठाया गया देशविरोधी कदम करार दिया।प्रदर्शन को सीटू नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि शांति अधिनियम विदेशी कंपनियों को दुर्घटना की स्थिति में कोई जिम्मेदारी नहीं लेने की छूट देता है जो भारत की आम जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अमेरिका के आगे घुटने टेकना बंद किया जाए, देश की परमाणु संप्रभुता स्थापित की जाए और मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।वक्ताओं ने बताया कि नई व्यवस्था में केंद्र सरकार का अंशदान 100 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है तथा काम न मिलने पर केवल चौथाई वेतन देने का प्रावधान किया गया है। जिससे ग्रामीण मजदूर या तो शहरों की ओर पलायन करेंगे या जागीरदारों की गुलामी करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड पुष्पा खींची, कामरेड रेशमा, कामरेड कैलाशी बाई सहित सैकड़ों सीटू कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं। जारी रहेगा आंदोलन प्रदर्शन कारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक मजदूर-जनविरोधी कानून रद्द नहीं किए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा कामरेड उमाशंकर ने बताया कि जेके मजदूरों का बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी है, जो अब 11 महीने पूरे करने जा रहा है। सरकार की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है।4
- कोटा का सबसे पुराना यातायात पार्क… आज बदहाली का शिकार है। मेंटेनेंस के नाम पर ज़ीरो काम, लेकिन काग़ज़ों में सब कुछ ठीक दिखाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। सवाल साफ है— जब बजट आता है, तो काम क्यों नहीं दिखता? यह सिर्फ एक पार्क की कहानी नहीं, यह सिस्टम की सच्चाई है। क्या प्रशासन जागेगा? या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? देखते रहिए… और अपनी आवाज़ हमारे साथ उठाइए।”1
- अरावली पहाड़ नही बो हमारी पहचान है1
- @जीवन को आनन्द ओर उत्सव में परिवर्तित करें,एक दिन प्रकृति के बीच रहें। #"प्रिय आत्मन,परमात्मा का शुभ आशीर्वाद मिले,जीवन मंगलमय हो।।" *प्रेमपूर्ण आमंत्रण 31 दिसम्बर,ईस्वी सन 2025 के कलेंडर वर्ष का अंतिम दिन,मोन ध्यान ओर सक्रिय ध्यान का आयोजन।*समय रात्रि 8 से 12.01 बजे तक।* रात्रि विश्राम हेतु अपने साथ सर्दी के बचाव का संसाधन जरूर लावें।# आयोजन स्थल के लिए न्यौछावर राशि 500 रु. प्रतिव्यक्ति# सामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड और फोटो /वाट्सप नम्बर 9413006192 पर 30 दिसम्बर,2025 शाम 6 बजे तक भेजें जिससे नये ईस्वी सन- 1,जनवरी,2026 को सुबह आपके लिए चाय,अल्पाहार ओर भोजन भी उपलब्ध कराया जा सके। आने वालों के लिए कच्छी सामग्री उपलब्ध होगी, सभी उपस्थित साधक,मित्रगण मिलकर सामूहिक रूप से स्वयं बनायेगे ओर आनन्द लेंगे। आयोजक ओर आयोजन स्थल/व्यवस्थापक -संचालक स्वामी ध्यान गगन,स्वामी ध्यान साक्षी उर्फ अनिल कुमार जैन एडवोकेट:अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग,खाटूश्याम,सादली की डूंगरी,अमीरपुर खेड़ी एवं ओशो आशीष ध्यान केंद्र,अमीरपुर भुवाखेड़ी तह.छबड़ा जिला-बारां-325220(राजस्थान)मो.9413006192. पे- फोन:7742139222. https://youtu.be/4cTf1fgxFTU?si=S6fNQtEVv5CLG2xa4