logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

ग्राम्याचल पीजी कॉलेज का स्थापना पर्व समारोह के रूप में हुआ संपन्न शिक्षा क्षेत्र में अलख जगाने वाले अभूतपूर्व विधायक 13वीं जयंती पर भावनाओं के वेग के बीच खूब याद किए गए ग्राम्या के 26 में अंक का हुआ विमोचन हैदरगढ़ बाराबंकी। ग्राम्यांचल शिक्षा संकुल के संस्थापक संरक्षक यश काय पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी पुत्तू भैया की जयंती एवं ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज का स्थापना पर्व आज समारोह पूर्वक मनाया गया समारोह के प्रारंभ होने के समय मोनी जी महाराज एवं अन्य आए हुए संतों के आगमन पर भव्य आरती की गई इस दौरान । छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आए हुए सभी अतिथियों का ग्राम्यांचल सेवा समिति के अध्यक्ष शरद अवस्थी एवं पंडित सिद्धार्थ अवस्थी में स्वागत कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ग्राम्या के 26 वे अंक का विमोचन भी किया गया। हैदरगढ़ क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले क्षेत्र के अभूतपूर्व विधायक रहे पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी जी "पुत्तू भैया" आज 13वी जयंती पर भावनाओं के वेग के बीच खूब याद किए गए। इस दौरान सर्वप्रथम उपवन वाटिका में उनकी प्रतिमा पर ग्राम्यांचल सेवा समिति के अध्यक्ष शरद अवस्थी एवं पंडित सिद्धार्थ अवस्थी , रीतू अवस्थी, डॉक्टर सुप्रिया अवस्थी श्रीमति श्रुति अवस्थी एवं श्वेता मिश्रा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया । जबकि आए हुए संतो एवं ब्राह्मणों का भी यहां समुचित सम्मान किया गया। इसी श्रृंखला मेंश्रुति अवस्थी , श्वेता मिश्रा ने भी दिस्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए सागर मठ अमेठी से पधारे बाबा मौनी जी महाराज महाकाल ने कहा कि दिवंगत अवस्थी जी के द्वारा रोपा गया यह पौधा आज वटवृक्ष बन चुका है। यहां पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है। जो सराहनीय है। मोनी महाराज ने कहा कि यह एक संयोग ही था कि वर्ष 1984 में जब पुत्तू भैया राजनीति में आए और पहली बार विधायक बने तब उसी वर्ष मैंनेभी संन्यास के क्षेत्र में कदम रखा था जिस समय हैदरगढ़ शिक्षा से कोसों दूर था उस समय अवस्थी जी ने इस ग्रामीण अंचल शिक्षा संकुल पौधा रोपण किया जिसको उन्होंने एक विशाल शिक्षा संकुल का स्वरूप प्रदान किया जब तक वह रहे अनवरत इसे मजबूती प्रदान करते रहे उनके ना रहने पर उनकी धर्मज्ञ पत्नी श्रीमती प्रेमा अवस्थी ने बखूबी इस उत्तरदायित्व को निभाया और अब उनके सुपुत्र गण शरद अवस्थी वी पंडित सिद्धार्थ अवस्थी बड़ी सूझबूझ और मजबूती से इसे आगे ले जा रहे हैं उन्होंने अवस्थीपरिवार व ग्राम अंचल परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि जब भी उनकी जहां जरूरत पड़ेगी वह हर समय इसके लिए तैयार हैंअनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि दिवंगत पंडित श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी जी ने हमेशा विकास कार्यों एवं शिक्षा कार्यों को प्राथमिकता दी ।आज उन्हीं की बदौलत शिक्षा के मामले में हैदरगढ़ क्षेत्र काफी आगे बढ़ चुका है। भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि क्षेत्र के अभूतपूर्व नेता रहे पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी "पुत्तू भैया" जी का पूरा जीवन जनहित के कार्यों के लिए समर्पित था ।उनके द्वारा जनहित में अनेक कार्य किए गए हैं। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो अलख जगाई है वह आने वाले युगों युगों तक उन्हें हम सभी के बीच में जीवंत बनाए रखेगी ।भाजपा एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि दिवंगत श्री अवस्थी जी ने शिक्षा के साथ-साथ विकास की गति को भी आगे रखा था ।उन्हें हृदय से बार-बार वंदन है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि अवस्थी परिवार इस महाविद्यालय को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। यह स्वागत योग्य है। कार्यक्रम में खास बात यह थी कि दिवंगत अवस्थी जी की जयंती पर बार-बार परिवार की मुखिया रही स्वर्गीय श्रीमती प्रेमा अवस्थी जी भी याद आती रही। इसी कड़ी में उपवन वाटिका में बनाए गए आकर्षक पंडाल व मंच पर जब महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देना प्रारंभ किया तो उपस्थित जनसमूह आनंद से सरोबार हो गया ।खासकर कविता द्विवेदी के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य बहुत ही आकर्षक रहा ।जिसकी जमकर प्रशंसा की गई। इसके अलावा हास्य डांस का कार्यक्रम प्रस्तुत करके छात्र छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। ऑपरेशन सिंदूर सहित बेटी बचाओ के अलावा अन्य कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में यहां पर दी गई। पूर्व में महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी यहां पर प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर के उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर शरद अवस्थी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह शिक्षा संस्थान निरंतर प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे। इसके लिए हम सभी अपने माता-पिता के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए इसके लिए प्रयासरत भी हैं ।युवा नेता पंडितसिद्धार्थ अवस्थी सिद्धू भैयाने कहा कि पिताजी ने जो शिक्षा का बगीचा लगाया था। आज उसमें तमाम फूल खिल करके पूरे प्रदेश व देश में अपनी सुगंध को फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता जी व माताजी ने जीवन पर्यंत कर्तव्य, समर्पण, त्याग ,परोपकार, सदाचार एवं दूसरों की मदद करने को ही अपना धर्म समझा था। आज हम सभी इसका संकल्प लेते हैं कि उनके द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों को पूर्ण रूप से हम पूरा करेंगे। पंडितसिद्धार्थ अवस्थी ने ग्राम्यांचल परिवार के द्वारा मिल रहे सहयोग, आशीर्वाद की प्रति भी आभार जताया ।महाविद्यालय के स्थापना दिवस एवं स्वर्गीय पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी पुत्तू भैया की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कवि रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर सिंह, शिवकुमार चतुर्वेदी, राजेश सिंह, लालमणि शुक्ला ,एसपी सिंह, अकील भाई ,अजय श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनी रानू, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, राजकुमार सिंह, राजकुमार झुनझुनवाला, अखिलेश मिश्रा, जनार्दन शुक्ला, आकाश त्रिपाठी, पाटेश्वरी प्रसाद, भवानी प्रसाद,अरविंद शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला, नीलम देवी, प्रेम कुमार गुप्ता, पी एन त्रिपाठी,गुलाटी भाई, राजेश तिवारी, सतीश कुमार, करुणेश द्विवेदी सहित सैकड़ो छात्राएं एवं अभिभावक तथा गामान्य लोग उपस्थित थे। अंत में महाविद्यालय के कुल गीत के साथ इस समारोह का समापन हुआ।

on 24 October
user_CHIEF BUREAU Om Prakash Srivastava
CHIEF BUREAU Om Prakash Srivastava
Barabanki•
on 24 October
1cf64e24-69b3-4da2-93dc-ed9a2b2841bd

ग्राम्याचल पीजी कॉलेज का स्थापना पर्व समारोह के रूप में हुआ संपन्न शिक्षा क्षेत्र में अलख जगाने वाले अभूतपूर्व विधायक 13वीं जयंती पर भावनाओं के वेग के बीच खूब याद किए गए ग्राम्या के 26 में अंक का हुआ विमोचन हैदरगढ़ बाराबंकी। ग्राम्यांचल शिक्षा संकुल के संस्थापक संरक्षक यश काय पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी पुत्तू भैया की जयंती एवं ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज का स्थापना पर्व आज समारोह पूर्वक मनाया गया समारोह के प्रारंभ होने के समय मोनी जी महाराज एवं अन्य आए हुए संतों के आगमन पर भव्य आरती की गई इस दौरान । छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आए हुए सभी अतिथियों का ग्राम्यांचल सेवा समिति के अध्यक्ष शरद अवस्थी एवं पंडित सिद्धार्थ अवस्थी में स्वागत कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ग्राम्या के 26 वे अंक का विमोचन भी किया गया। हैदरगढ़ क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले क्षेत्र के अभूतपूर्व विधायक रहे पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी जी "पुत्तू भैया" आज 13वी जयंती पर भावनाओं के वेग के बीच खूब याद किए गए। इस दौरान सर्वप्रथम उपवन वाटिका में उनकी प्रतिमा पर ग्राम्यांचल सेवा समिति के अध्यक्ष शरद अवस्थी एवं पंडित सिद्धार्थ अवस्थी , रीतू अवस्थी, डॉक्टर सुप्रिया अवस्थी श्रीमति श्रुति अवस्थी एवं श्वेता मिश्रा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया । जबकि आए हुए संतो एवं ब्राह्मणों का भी यहां समुचित सम्मान किया गया। इसी श्रृंखला मेंश्रुति अवस्थी , श्वेता मिश्रा ने भी दिस्थापना

106570be-0b68-4e31-b002-1a4c0a3086d4

दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए सागर मठ अमेठी से पधारे बाबा मौनी जी महाराज महाकाल ने कहा कि दिवंगत अवस्थी जी के द्वारा रोपा गया यह पौधा आज वटवृक्ष बन चुका है। यहां पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है। जो सराहनीय है। मोनी महाराज ने कहा कि यह एक संयोग ही था कि वर्ष 1984 में जब पुत्तू भैया राजनीति में आए और पहली बार विधायक बने तब उसी वर्ष मैंनेभी संन्यास के क्षेत्र में कदम रखा था जिस समय हैदरगढ़ शिक्षा से कोसों दूर था उस समय अवस्थी जी ने इस ग्रामीण अंचल शिक्षा संकुल पौधा रोपण किया जिसको उन्होंने एक विशाल शिक्षा संकुल का स्वरूप प्रदान किया जब तक वह रहे अनवरत इसे मजबूती प्रदान करते रहे उनके ना रहने पर उनकी धर्मज्ञ पत्नी श्रीमती प्रेमा अवस्थी ने बखूबी इस उत्तरदायित्व को निभाया और अब उनके सुपुत्र गण शरद अवस्थी वी पंडित सिद्धार्थ अवस्थी बड़ी सूझबूझ और मजबूती से इसे आगे ले जा रहे हैं उन्होंने अवस्थीपरिवार व ग्राम अंचल परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि जब भी उनकी जहां जरूरत पड़ेगी वह हर समय इसके लिए तैयार हैंअनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि दिवंगत पंडित श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी जी ने हमेशा विकास कार्यों एवं शिक्षा कार्यों को प्राथमिकता दी ।आज उन्हीं की बदौलत शिक्षा के मामले में हैदरगढ़ क्षेत्र काफी आगे बढ़ चुका है। भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि क्षेत्र के अभूतपूर्व नेता रहे पंडित सुरेंद्रनाथ

96940036-a575-43c4-b0a5-aaf003461f3b

अवस्थी "पुत्तू भैया" जी का पूरा जीवन जनहित के कार्यों के लिए समर्पित था ।उनके द्वारा जनहित में अनेक कार्य किए गए हैं। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो अलख जगाई है वह आने वाले युगों युगों तक उन्हें हम सभी के बीच में जीवंत बनाए रखेगी ।भाजपा एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि दिवंगत श्री अवस्थी जी ने शिक्षा के साथ-साथ विकास की गति को भी आगे रखा था ।उन्हें हृदय से बार-बार वंदन है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि अवस्थी परिवार इस महाविद्यालय को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। यह स्वागत योग्य है। कार्यक्रम में खास बात यह थी कि दिवंगत अवस्थी जी की जयंती पर बार-बार परिवार की मुखिया रही स्वर्गीय श्रीमती प्रेमा अवस्थी जी भी याद आती रही। इसी कड़ी में उपवन वाटिका में बनाए गए आकर्षक पंडाल व मंच पर जब महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देना प्रारंभ किया तो उपस्थित जनसमूह आनंद से सरोबार हो गया ।खासकर कविता द्विवेदी के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य बहुत ही आकर्षक रहा ।जिसकी जमकर प्रशंसा की गई। इसके अलावा हास्य डांस का कार्यक्रम प्रस्तुत करके छात्र छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। ऑपरेशन सिंदूर सहित बेटी बचाओ के अलावा अन्य कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में यहां पर दी गई। पूर्व में महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी यहां पर प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर के उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर शरद अवस्थी ने कहा

कि हमारा प्रयास है कि यह शिक्षा संस्थान निरंतर प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे। इसके लिए हम सभी अपने माता-पिता के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए इसके लिए प्रयासरत भी हैं ।युवा नेता पंडितसिद्धार्थ अवस्थी सिद्धू भैयाने कहा कि पिताजी ने जो शिक्षा का बगीचा लगाया था। आज उसमें तमाम फूल खिल करके पूरे प्रदेश व देश में अपनी सुगंध को फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता जी व माताजी ने जीवन पर्यंत कर्तव्य, समर्पण, त्याग ,परोपकार, सदाचार एवं दूसरों की मदद करने को ही अपना धर्म समझा था। आज हम सभी इसका संकल्प लेते हैं कि उनके द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों को पूर्ण रूप से हम पूरा करेंगे। पंडितसिद्धार्थ अवस्थी ने ग्राम्यांचल परिवार के द्वारा मिल रहे सहयोग, आशीर्वाद की प्रति भी आभार जताया ।महाविद्यालय के स्थापना दिवस एवं स्वर्गीय पंडित सुरेंद्रनाथ अवस्थी पुत्तू भैया की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कवि रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर सिंह, शिवकुमार चतुर्वेदी, राजेश सिंह, लालमणि शुक्ला ,एसपी सिंह, अकील भाई ,अजय श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनी रानू, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, राजकुमार सिंह, राजकुमार झुनझुनवाला, अखिलेश मिश्रा, जनार्दन शुक्ला, आकाश त्रिपाठी, पाटेश्वरी प्रसाद, भवानी प्रसाद,अरविंद शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला, नीलम देवी, प्रेम कुमार गुप्ता, पी एन त्रिपाठी,गुलाटी भाई, राजेश तिवारी, सतीश कुमार, करुणेश द्विवेदी सहित सैकड़ो छात्राएं एवं अभिभावक तथा गामान्य लोग उपस्थित थे। अंत में महाविद्यालय के कुल गीत के साथ इस समारोह का समापन हुआ।

More news from Lucknow and nearby areas
  • लखनऊ हिजाब छूने’ वाले बयान को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान के खिलाफ सपा नेत्री व प्रवक्ता सुमैया राणा ने तहरीर दी है। सुमैया राणा ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शिकायत देकर दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि वीडियो और बयान से एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
    1
    लखनऊ
हिजाब छूने’ वाले बयान को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान के खिलाफ सपा नेत्री व प्रवक्ता सुमैया राणा ने तहरीर दी है।
सुमैया राणा ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शिकायत देकर दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उनका कहना है कि वीडियो और बयान से एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
    user_MAKKI TV NEWS
    MAKKI TV NEWS
    Journalist Lucknow•
    13 hrs ago
  • Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल
    1
    Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल
    user_पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल
    पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल
    Reporter Lucknow•
    15 hrs ago
  • *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।
    1
    *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम*
रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर 
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया।
अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था।
जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।
    user_Bharatvarsh Samachar
    Bharatvarsh Samachar
    Media company Lucknow•
    16 hrs ago
  • maa anandi news updet 👍
    1
    maa anandi news updet 👍
    user_#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    #MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    Media company Lucknow•
    23 hrs ago
  • Bhagwan ki kripa Se hamari apni India team Jeet Gai aur trophy ko Apne Naam Kar Liya Ham sabhi bharatvasi bhai log milkar India team ko बहुत-बहुत badhai dete Hain dhanyvad 🙏🏆🏆🏆
    1
    Bhagwan ki kripa Se hamari apni India team Jeet Gai aur trophy ko Apne Naam Kar Liya Ham sabhi bharatvasi bhai log milkar India team ko बहुत-बहुत badhai dete Hain dhanyvad 🙏🏆🏆🏆
    user_Suraj  chaurasiya camedyan
    Suraj chaurasiya camedyan
    Lucknow•
    1 hr ago
  • यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।
    1
    यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।
    user_आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद भारतीय जनता पार्टी Ayodhya•
    11 hrs ago
  • *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
    2
    *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ*
रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर 
कानपुर नगर।
विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए।
यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी।
लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
    user_Bharatvarsh Samachar
    Bharatvarsh Samachar
    Media company Lucknow•
    17 hrs ago
  • BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!! कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!! भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!! पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!! ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!
    1
    BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!!
कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!!
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!!
पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!!
ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!
    user_MAKKI TV NEWS
    MAKKI TV NEWS
    Journalist Lucknow•
    13 hrs ago
  • bhagwan Shri Radhe Rani ki kripa Se India mein Jeet Gai aur sath mein trophy bhi India team ke liye बहुत-बहुत badhai 🏆🏆🙏🙏
    1
    bhagwan Shri Radhe Rani ki kripa Se India mein Jeet Gai aur sath mein trophy bhi India team ke liye बहुत-बहुत badhai 🏆🏆🙏🙏
    user_Suraj  chaurasiya camedyan
    Suraj chaurasiya camedyan
    Lucknow•
    1 hr ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.