सार्थक दिव्यांग विकास केन्द्र के नये सेंटर का शुभारम्भ राजधानी स्थित फिरदौस नगर, पी जी बी टी कॉलेज रोड डी आई जी बंगले के पास, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट ने अपने नये दिव्यांग विकास केन्द्र का शुभारम्भ किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सामाजिक न्याय, सामाजिक कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन की सोनाली पोंक्षे वायंगणकर उपस्थित हुई, वहीं हम आपको बतादे की,सार्थक भोपाल केन्द्र की स्थापना अक्टूबर 2017 में इन्द्रपुरी में हुई थी,अब तक 2400+ दिव्यांग युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया है, और 1700+ युवाओं को आईटी/आईटीईएस,रिटेल, ई-कॉमर्स और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया है,वहीं सामाजिक कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने बताया कि,हमारे उम्मीदवारों को विशाल मेगा मार्ट,डी-मार्ट, वी-मार्ट, इंडिगो एयरलाइंस, टीवीएस मोटर, टाटा ज़ूडियो, टाटा क्रोमा, ट्रेंड्स, रिलायंस, मैरियट और स्टारटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्ति मिली है,हम भोपाल एवं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के सभी दिव्यांग युवाओं,अभिभावकों,एनजीओ, पुनर्वास विशेषज्ञों और शुभचिंतकों से आग्रह करते हैं कि,वे सार्थक की इस पहल से जुड़ें और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करें
सार्थक दिव्यांग विकास केन्द्र के नये सेंटर का शुभारम्भ राजधानी स्थित फिरदौस नगर, पी जी बी टी कॉलेज रोड डी आई जी बंगले के पास, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट ने अपने नये दिव्यांग विकास केन्द्र का शुभारम्भ किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सामाजिक न्याय, सामाजिक कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन की सोनाली पोंक्षे वायंगणकर उपस्थित हुई, वहीं हम आपको बतादे की,सार्थक भोपाल केन्द्र की स्थापना अक्टूबर 2017 में इन्द्रपुरी में हुई थी,अब तक 2400+ दिव्यांग युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया है, और 1700+ युवाओं को आईटी/आईटीईएस,रिटेल, ई-कॉमर्स और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया है,वहीं सामाजिक कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने बताया कि,हमारे उम्मीदवारों को विशाल मेगा मार्ट,डी-मार्ट, वी-मार्ट, इंडिगो एयरलाइंस, टीवीएस मोटर, टाटा ज़ूडियो, टाटा क्रोमा, ट्रेंड्स, रिलायंस, मैरियट और स्टारटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्ति मिली है,हम भोपाल एवं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के सभी दिव्यांग युवाओं,अभिभावकों,एनजीओ, पुनर्वास विशेषज्ञों और शुभचिंतकों से आग्रह करते हैं कि,वे सार्थक की इस पहल से जुड़ें और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करें
- भोपाल आईएएस सर्विस मीट दूसरे दिन बोट क्लब पर बोट पर चार टीमों के बीच हुई रोमांचक बोट रेस1
- Post by राजेश पाटीदार1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- इंदौर बैतूल हाईवे पर कन्नौद में चल रहे सीमेंट कंक्रीट मार्ग निर्माण के चलते रूट डायवर्ट रुट प्लान करने लिखा एसपी को पत्र कन्नौद,इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित कन्नौद में सड़क निर्माण व्यवस्थित किया जाने हेतु शनिवार दोपहर 1 बजे मनीष कुमार मीणा परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवास पुनित गेहलोत दिनांक 17/12/2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि कन्नौद नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के अस्थाई यातायात को डायवर्सन किए जाने हेतु पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कन्नौद शहर इंदौर आष्टा हरदा के मध्य स्थित होकर तथा उक्त स्थान पर आवागमन के लिए एकमात्र सड़क सकरा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है वर्तमान में कन्नौद नगर क्षेत्र में लगभग सड़क की लंबाई 1800 मीटर में कंक्रीट पेवमंट का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण संबंधित मार्ग पर यातायात अत्यधिक प्रभावित हो रहा है जिससे यातायात जाम दुर्घटना की संभावना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है इंदौर से बिजवाड़ कन्नौद खातेगांव एवं हरदा की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों हेतु डायवर्सन इंदौर बिजवाड़ काटाफोड लोहारदा सतवास अजनास खातेगांव हरदा मार्ग से किया जाना है इसी प्रकार आष्टा कन्नौद एंव खातेगांव की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डेहरिया सतवास खातेगांव हरदा मार्ग से यातायात डायवर्सन किया जाए, निर्माण स्थल पर कार्य के कारण आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से भारी वाहनों के आवागमन को अस्थाई रूप से डायवर्सन किया जाना है जिससे निर्माण अवधि के दौरान संभावित अव्यवस्था से बचा जा सके जिसके लिए सहयोग प्रदान किया जाए तथा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो वह मार्ग निर्माण सुचारू रूप से चलता रहे यह व्यवस्था का सुचारु करें1
- ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की जमकर कर दी तारीफ1
- SIR के पहले चरण समाप्त भोपाल के 21 लाख 25 हजार मतदाताओं में 438000 मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे1
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1
- 63 की उम्र में पूर्व मंत्री की शादी पर बोलेंगे1