Shuru
Apke Nagar Ki App…
#करवाचौथ_की_सच्चाई जबकि सच्चाई तो यह है कि गीता अध्याय 6 श्लोक 16 में व्रत करने को मना किया गया है। Sant RampalJi YtChannel
Suresh kushwaha
#करवाचौथ_की_सच्चाई जबकि सच्चाई तो यह है कि गीता अध्याय 6 श्लोक 16 में व्रत करने को मना किया गया है। Sant RampalJi YtChannel
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- मध्य प्रदेश मोहन सरकार के 2 साल बेमिसाल पर बोले ऐदल सिंह कंसाना प्रभारी मंत्री दतिया1
- सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल को दामोदर यादव मंडल के छोटे भाई केशव यादव ने दिया जवाब.....1
- आज प्रशासन और पत्रकार के बीच क्रिकेट मैच होता हुआ।1
- झांसी। गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ओर प्रशासनिक टीम ने डुगडुगी पिटवा कर संपत्ति को कुर्क करते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। शनिवार को सीओ सिटी, प्रशासनिक टीम ने मेडिकल कॉलेज के पीछे करगुवा मन्दिर के पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की अपराध से अर्जित बीस करोड़ की संपत्ति को आज कुर्क करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर अभी हाल ही में मोठ थाना में डकैती ओर रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में आरोपी पूर्व विधायक अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे है। इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव ओर अशोक गोस्वामी जेल जा चुके है। पुलिस ने इसके पूर्व दो दिन पहले गैंगस्टर में वांछित होने पर पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी नहीं होने पर उनकी बीस करोड़ 52 लाख की संपत्ति पर कुर्क होने का नोटिस जारी कर दो दिन में हाजिर होने की चेतावनी दी थी। आज पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने करगुवा ओर मून सिटी पहुंच कर संपत्ति कुर्क कर ली है।3
- क्षजक्षजक्षक्षक्% तय क्षक्षजक्षजज4
- Lalitpur1
- दतिया पत्रकार और प्रशासन के बीच मैत्रीपूर्ण मैच स्टेडियम ग्राउंड पर खेला गया।1
- झांसी एनजीटी नियमों के विपरीत ग्राम मोतीकटरा में दबंगई के बल पर हो रहा है अवैध खनन* गरौठा झांसी।तहसील अंतर्गत ग्राम मोतीकटरा मैं अवैध खनन व्यापक पैमाने पर बिना किसी भय के दिन रात चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि संजीव कुमार गुप्ता के नाम से ग्राम मोतीकटरा में घसान नदी पर झांसी जिले में खनन का पट्टा है। लेकिन बालू घाट चलाने वाले लोग जहां पट्टा है वहां से बालू ना उठाकर ग्राम समाज की जमीन से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। वही पोकलैंड मशीनों के द्वारा नदी की जलधारा मोड़कर नदी का सीना चीर का बड़े पैमाने पर बालू निकाल रहे हैं। आज ग्रामीणों की शिकायत पर पत्रकार जब बालू घाट पर कवरेज करने गए तो वहां पर घाट पर रहने वाले लोगों ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका और झगड़ा करने पर आमादा हो गए कुछ पत्रकारों के कैमरे एवं मोबाइल छीन लिए और बनाए गए वीडियो डिलीट करने को कहने लगे जिसका पत्रकारों ने विरोध किया तो वह लोग कहने लगे कि अगर तुम लोगों ने अपने अपने मोबाइलों से और कैमरा से वीडियो डिलीट नहीं किये तो तुम सब पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फसवा देंगे। जिसकी शिकायत तुरंत पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी गरौठा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा को दी बालू घाट वालों ने कुछ पत्रकारों के नाम फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। पत्रकारों ने भी बालू घाट वालों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर बालू घाट पर हुए बाद बिबाद की जांच के लिए भेजी उप जिला अधिकारी से पत्रकारों ने इस संबंध में बात की तो उप जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि यदि ग्राम समाज की जमीन से बालू उठाई जा रही है। इसकी जांच करवा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पत्रकारों का कहना है कि यदि अवैध खनन करने वालों के विरोध कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।3
- ,,,,,,,6