*योग और ध्यान के अभ्यास से आप स्वस्थ रह सकते है।* *नव निर्माणाधिन:ओशो आशीष ध्यान केंद्र(मधुवन)* अमीरपुर खेड़ी(भुवाखेड़ी) छबड़ा जिला-बारां(राजस्थान) स्विमिंग पूल में सामान्य व्यक्ति के लिए स्नान के कुछ नियम यहां दिए गए हैं,जिनका पालन कर ध्यान,योग के साथ सह शु:ल्क आनन्द लेनें के लिए आपका स्वागत है।नियमावली:- 1-स्वच्छता और सुरक्षा शॉवर लें: पूल में जाने से पहले शॉवर लेना बहुत महत्वपूर्ण है।इससे शरीर पर लगी धूल,पसीना और क्रीम हट जाती है, जिससे पूल का पानी साफ रहता है।(पहले बाहर स्नान करें।) 2-पूल में जाने से पहले बाथरूम का इस्तेमाल करें: यदि आपको बाथरूम जाना है तो पूल में उतरने से पहले ही चले जाएं,क्योंकि पूल के पानी में यूरिन से संक्रमण हो सकता है। 3-गहरे पानी में जाने से बचें: यदि आप अच्छे तैराक नहीं हैं, तो गहरे पानी वाले क्षेत्र से बचें।बच्चों और कम तैराकों को केवल उथले पानी में ही रहना चाहिए। 4-स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल: यदि आप बीमार हैं तो पूल में न जाएं: यदि आपको बुखार,सर्दी, खांसी या त्वचा संबंधी कोई समस्या है,तो पूल में जाने से बचें। 5-पूल में थूकने से बचें: यह अस्वास्थ्यकर और अशिष्ट व्यवहार है। पूल में कुछ भी न खाएं-पिएं: पूल के अंदर कोई भी खाने-पीने की चीज ले जाने की अनुमति नहीं है। 6-व्यवहार और शिष्टाचार: 1-पूल में न दौड़ें: पूल के किनारे गीले और फिसलन भरे हो सकते हैं। दौड़ने से आप गिर सकते हैं और चोट लग सकती है। 2-शांत रहें: पूल में कूदना, उछलना,चिल्लाना या दूसरों को शब्दों से या स्पर्श से परेशान करने से बचें। 3-लाइफगार्ड के निर्देशों का पालन करें: लाइफगार्ड की बात सुनें और उनके निर्देशों का पालन करें।वे आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं। 4-स्विमिंग ड्रेस पहनें: पूल में केवल स्विमिंग ड्रेस या स्विमवियर पहनने की अनुमति है।सामान्य कपड़े या जींस पहनने से बचें, क्योंकि वे पूल के पानी को गंदा कर सकते हैं। ये नियम सिर्फ आपको सुरक्षित रखने के लिए नहीं हैं,बल्कि ये पूल के अन्य लोगों को भी सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति आश्वस्त करते हैं।धन्यवाद।स्नान शु:ल्क न्यूनतम:100/-रुपये प्रति 2 घण्टे के बाद अतिरिक चार्ज देना होगा।विशेष सूचना:ध्यान और योग केंद्र पर आपकी सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिमास तीन दिन रुके उसकी न्यूनतम 500/-रुपये शुल्क रखी गयी है इसमें सादा,स्वास्थ्य वर्धक चाय,नास्ता,स्वयं बनाकर खानें के लिए सादा भोजन की सामग्री भी दि जायेगी जिसे आप बनाकर खा सकेगें ।एक बार में अभी केवल 5 से 10 व्यक्तियों के लिए ही स्थान 1 अक्टूबर,2025 से उपलब्ध हो सकेगा।संपर्क सूत्र:-9001081824.
*योग और ध्यान के अभ्यास से आप स्वस्थ रह सकते है।* *नव निर्माणाधिन:ओशो आशीष ध्यान केंद्र(मधुवन)* अमीरपुर खेड़ी(भुवाखेड़ी) छबड़ा जिला-बारां(राजस्थान) स्विमिंग पूल में सामान्य व्यक्ति के लिए स्नान के कुछ नियम यहां दिए गए हैं,जिनका पालन कर ध्यान,योग के साथ सह शु:ल्क आनन्द लेनें के लिए आपका स्वागत है।नियमावली:- 1-स्वच्छता और सुरक्षा शॉवर लें: पूल में जाने से पहले शॉवर लेना बहुत महत्वपूर्ण है।इससे शरीर पर लगी धूल,पसीना और क्रीम हट जाती है, जिससे पूल का पानी साफ रहता है।(पहले बाहर स्नान करें।) 2-पूल में जाने से पहले बाथरूम का इस्तेमाल करें: यदि आपको बाथरूम जाना है तो पूल में उतरने से पहले ही चले जाएं,क्योंकि पूल के पानी में यूरिन से संक्रमण हो सकता है। 3-गहरे पानी में जाने से बचें: यदि आप अच्छे तैराक नहीं हैं, तो गहरे पानी वाले क्षेत्र से बचें।बच्चों और कम तैराकों को केवल उथले पानी में ही रहना चाहिए। 4-स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल: यदि आप बीमार हैं तो पूल में न जाएं: यदि आपको बुखार,सर्दी, खांसी या त्वचा संबंधी कोई समस्या है,तो पूल में जाने से बचें। 5-पूल में थूकने से बचें: यह अस्वास्थ्यकर और अशिष्ट व्यवहार है। पूल में कुछ भी न खाएं-पिएं: पूल के अंदर कोई भी खाने-पीने की चीज ले जाने की अनुमति नहीं है। 6-व्यवहार और शिष्टाचार: 1-पूल में न दौड़ें: पूल के किनारे गीले और फिसलन भरे हो सकते हैं। दौड़ने से आप गिर सकते हैं और चोट लग सकती है। 2-शांत रहें: पूल में कूदना, उछलना,चिल्लाना या दूसरों को शब्दों से या स्पर्श से परेशान करने से बचें। 3-लाइफगार्ड के निर्देशों का पालन करें: लाइफगार्ड की बात सुनें और उनके निर्देशों का पालन करें।वे आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं। 4-स्विमिंग ड्रेस पहनें: पूल में केवल स्विमिंग ड्रेस या स्विमवियर पहनने की अनुमति है।सामान्य कपड़े या जींस पहनने से बचें, क्योंकि वे पूल के पानी को गंदा कर सकते हैं। ये नियम सिर्फ आपको सुरक्षित रखने के लिए नहीं हैं,बल्कि ये पूल के अन्य लोगों को भी सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति आश्वस्त करते हैं।धन्यवाद।स्नान शु:ल्क न्यूनतम:100/-रुपये प्रति 2 घण्टे के बाद अतिरिक चार्ज देना होगा।विशेष सूचना:ध्यान और योग केंद्र पर आपकी सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिमास तीन दिन रुके उसकी न्यूनतम 500/-रुपये शुल्क रखी गयी है इसमें सादा,स्वास्थ्य वर्धक चाय,नास्ता,स्वयं बनाकर खानें के लिए सादा भोजन की सामग्री भी दि जायेगी जिसे आप बनाकर खा सकेगें ।एक बार में अभी केवल 5 से 10 व्यक्तियों के लिए ही स्थान 1 अक्टूबर,2025 से उपलब्ध हो सकेगा।संपर्क सूत्र:-9001081824.
- UUser8714Baran, Rajasthan👏on 5 September
- osho birthday celebration at katne MP.1
- राघौगढ़ : NFL परिसर से खेत–बाउंड्री तक तेंदुए का कैमरे में कैद मूवमेंट, दहशत में लोग . . . . #NFL #NFLपरिसर #तेंदुआ #LeopardMovement #तेंदुआदहशत #ViralVideo #वनविभाग #ForestDepartment #WildlifeAlert #गुना #GunaNews #BreakingNews #WildlifeNews #सतर्कताअपील #PublicAlert1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- अमझार भटवाड़ा सड़क पर भिषण सड़क हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से उतरकर भटवाड़ा सड़क के रास्ते से निकलकर कोटा कि तरफ़ जा रहीं थीं तभी तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से जा टकराईं हादसे में कार में सवार महिला पूरी तरह से घायल हों गई वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस कि मदद से अस्पताल पहुंचाया हादसे में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हों गई,1
- #protest #agitation टिब्बी किसान आंदोलन में हुए दमन के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय किसान सभा का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन 16 दिसम्बर को...एआईकेएस राज्य संयुक्त सचिव डॉ० संजय माधव...1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। कोटा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गरीबों के रहना में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आंसू पोंछ ने वाले। सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रेमजी भाटिया का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही उनके आवास पर और उनके मोबाइल पर ताता लगा हुआ है। सबसे पहले बधाई उन्हें स्पीकर ऑन बड़े गाने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भास्कर के पूर्व प्रवधक पत्रकार बृजेंद्र सिंह झाला ने और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने। कांग्रेस के नेता क्रांति तिवारी शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन। सिंधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद किशोर मंददानी। सैकडो लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।1
- क्षेत्र कि सबसे बड़ी ताकली बांध परियोजना अब तक सहीं तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई अभी कुछ ही गांवों के किसानों को इसका फायदा मिल पा रहा है वहीं परियोजना के अन्तर्गत डाली पाइप लाइन कि टेस्टिंग चल रही जिसमें पीपल्दा गांव में कहीं किसानों के खेतों में अभी तक वाल नहीं लगाएं जिससे लगातार एक हीं जगह पर पानी निकल रहा जिससे किसानों कि फसलों में नुकसान पहुंचा रहा है1