हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी दूसरे पहर सुबह 4 बजे लाखों की चोरी पुलिस के खौफ से चोर दूर क्षेत्रीय लोगों में लगातार दहशत व्याप्त सारी रात आवाम जागने को मजबूर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी कोतवाली थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लगातार हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी है। आपको अवगत होगा कि पूरे ताले सिंह ग्राम सभा अंसारी सतरही व रनापुर मजरे मिश्रन का पुरवा जो मात्र लगभग कोतवाली क्षेत्र से 300 मीटर की दूरी पर है। तथा घरकुइयां सरैंया गांव में चोरी लगातार सूत्रों के मुताबिक हो चुकी हैं। इसी क्रम में दिनांक 28.9.2025 दिन रविवार के दिन सुबह भर में लगभग 4:00 बजे ठाकुर द्वारा वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ में चोरों ने अमित शर्मा के घर से 2000 की नगदी समेत लगभग 4 लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़ित अमित का कहना है कि कर जीने के रास्ते से ताला तोड़कर घर में घुसे और नशीले पदार्थ के उपयोग से घर के लोगों को नींद की हालत में कर दिया। मेरी धर्मपत्नी विधि शौच गई थी वह वापस आते हुए चोरों को देखते ही आवाज करने की कोशिश की इतने में ही जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से हमलावर होते हुए चोर जीने के रास्ते फरार हो गए। पीड़िता की तेज रोने चिल्लाने की आवाज से घर को लोग भय से व्याप्त होकर एक-दूसरे को बिना सोचे समझे मौके पर पहुंचे और मौके का हाल देखा। पीड़ित अमित के मुताबिक पुलिस 112 को सूचना दी गई पुलिस पहुंची तत्पश्चात कोतवाल अभिमन्यु मल्ल चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से यह कह कर चले गए की चोरी नहीं आप लोग अफवाह फैला रहे हैं उसके बाद सीओ समीर भी पहुंचे और आश्वासन दिया कि मौके की जांच कराई जाएगी संदिग्धों को पकड़ा जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी दूसरे पहर सुबह 4 बजे लाखों की चोरी पुलिस के खौफ से चोर दूर क्षेत्रीय लोगों में लगातार दहशत व्याप्त सारी रात आवाम जागने को मजबूर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी कोतवाली थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लगातार हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी है। आपको अवगत होगा कि पूरे ताले सिंह ग्राम सभा अंसारी सतरही व रनापुर मजरे मिश्रन का पुरवा जो मात्र लगभग कोतवाली
क्षेत्र से 300 मीटर की दूरी पर है। तथा घरकुइयां सरैंया गांव में चोरी लगातार सूत्रों के मुताबिक हो चुकी हैं। इसी क्रम में दिनांक 28.9.2025 दिन रविवार के दिन सुबह भर में लगभग 4:00 बजे ठाकुर द्वारा वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ में चोरों ने अमित शर्मा के घर से 2000 की नगदी समेत लगभग 4 लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़ित अमित का कहना है कि कर जीने के रास्ते से ताला तोड़कर घर में घुसे और नशीले
पदार्थ के उपयोग से घर के लोगों को नींद की हालत में कर दिया। मेरी धर्मपत्नी विधि शौच गई थी वह वापस आते हुए चोरों को देखते ही आवाज करने की कोशिश की इतने में ही जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से हमलावर होते हुए चोर जीने के रास्ते फरार हो गए। पीड़िता की तेज रोने चिल्लाने की आवाज से घर को लोग भय से व्याप्त होकर एक-दूसरे को बिना सोचे समझे मौके पर पहुंचे और मौके
का हाल देखा। पीड़ित अमित के मुताबिक पुलिस 112 को सूचना दी गई पुलिस पहुंची तत्पश्चात कोतवाल अभिमन्यु मल्ल चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से यह कह कर चले गए की चोरी नहीं आप लोग अफवाह फैला रहे हैं उसके बाद सीओ समीर भी पहुंचे और आश्वासन दिया कि मौके की जांच कराई जाएगी संदिग्धों को पकड़ा जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
- निर्मला हॉस्पिटल ओवरडोज मामला पत्रकारों के सवालों के घेरे में डॉक्टर बनौधा के साथ एआई एम के अध्यक्ष1
- Post by Jeetu Singh1
- मध्य प्रदेश के सतना जिले कीकोठी तहसील अंतर्गत पोडी-मनकहरी मार्ग (लम्बाई 3.00 कि.मी.) के नवीनीकरण के नाम पर दिखी खानापूर्ति जिसकी पोल आज औचक निरीक्षण में खुल गई। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण में खुली पोल,राज्य मंत्री सड़क निरीक्षण लिए पहुँची, तो सडक की हालत 'देख विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो गए,PWD विभाग द्वारा कराई जा रही इस सडक में डामर की गुणवत्ता और मोटार् मानकों के अनुसार नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया. तो उन्होंने मामले को हल्का करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि "कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं," लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।कार्यपालक यंत्री को फटकार ठेका निरस्त किए जाने की खबर है।1
- unchahar New1
- अर्जुन कुमार सुथार महाराष्ट्र रिपोर्टर मानव सेवा न्यूज़ चैनल1
- जागो अब मात्र चार दिन ही बचा है sir फार्म जमा करने का अंतिम चरण चल रही है देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय उत्तर प्रदेश में 26 DEV 25 तक समय सीमा अंतिम चरण में बढ़ाई गई थी अब कुछ राज्यों में अंतिम चरण खत्म महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- दिल्ली में प्रदूषण के प्रति शक्ति हिदायत कोई भी प्रदूषित करने की कोशिश की तो जुर्माना लगाया जाएगा देखो सावधान सतर्क रहें आज कल मौसम बदल रहा है नेता जी ठंड में अपने क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित करे ठंड अब बढ़ रही है इससे हमेशा सावधान सतर्क रहें और सभी नेता गरीबों को कंबल वितरित करे।।।रिपोर्टिंग Lal Chand Soni ।। आज सुबह टाइम्स टीम ।। न्यूज नई दिल्ली।।1
- जनपद उन्नाव में गाने को कारण जिला अधिकारी ने जारी किया निर्देश देखें पूरी खबर।1
- saram ki baat1