Shuru
Apke Nagar Ki App…
कांग्रेस प्रियंका गांधी संगठन आल इंडिया सवाई माधोपुर राजस्थान में जिला संयोजक एवं जिला सचिव की नियुक्तियां दी। सवाई माधोपुर। कांग्रेस प्रियंका गांधी संगठन ऑल इंडिया सवाई माधोपुर राजस्थान में जिला अध्यक्ष सीताराम बैरवा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें जिला संयोजक के पद पर प्रहलाद बैरवा निवासी खैरदा को नियुक्त किया है और जिला सचिव के पदों पर इन्द्रजीत चौधरी गोकुलपुर, ओमप्रकाश बैरवा बालेर, घनश्याम बैरवा मुकन्दपुरा इन तीनों को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। चारों सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलजीत सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सतपाल सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष की अभिशंषा पर नियुक्तियां दी गई है। आम जनता ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना एवं बधाइयां दी है।
OM PRAKASH
कांग्रेस प्रियंका गांधी संगठन आल इंडिया सवाई माधोपुर राजस्थान में जिला संयोजक एवं जिला सचिव की नियुक्तियां दी। सवाई माधोपुर। कांग्रेस प्रियंका गांधी संगठन ऑल इंडिया सवाई माधोपुर राजस्थान में जिला अध्यक्ष सीताराम बैरवा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें जिला संयोजक के पद पर प्रहलाद बैरवा निवासी खैरदा को नियुक्त किया है और जिला सचिव के पदों पर इन्द्रजीत चौधरी गोकुलपुर, ओमप्रकाश बैरवा बालेर, घनश्याम बैरवा मुकन्दपुरा इन तीनों को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। चारों सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलजीत सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सतपाल सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष की अभिशंषा पर नियुक्तियां दी गई है। आम जनता ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना एवं बधाइयां दी है।
More news from Dholpur and nearby areas
- सर मथुरा धौलपुर राजस्थान न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मोतियापुरा गांव में आईसीसी बनी हुई है पर लेकिन सरपंच ग्राम सेवक वी प्रशासन ने कोई धनी दिया ना नाली निकाल सड़क पर पानी का खींच ज्यादा फायदा हुआ है प्रशासन ध्यान दें अन्यथा धरना देंगे मैं आम आदमी पार्टी भरत सिंह मीणा बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष ST पद मिला4
- #KotaCrime कोटा के दादाबाड़़ी इलाके में अल करीम रेस्टोरेंट: बिल को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को संचालक और कर्मचारियों से मारपीट: रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़: गल्ले से 70 हजार की लूट: कोटा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी: पुलिस का इकबाल खत्म: कानून व्यवस्था चौपट..1
- जयपुर घूमने आए पर्यटक हो रहे हैं परेशान 🚕 करियर (Carrier) को लेकर लगातार बढ़ रही सख्ती से अब पर्यटक भी परेशान नजर आ रहे हैं। एक कस्टमर ने खुद अपनी आपबीती साझा की, जिसमें बताया कि कैसे टैक्सी में करियर होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। 📹 पूरी सच्चाई जानने के लिए वीडियो जरूर देखें 👉 और जुड़ें रहिए हमारे साथ Just Jaipur Live 🗣️ आपकी आवाज़, आपकी बात — हम उठाएंगे सही मुद्दा #JaipurTourism #TouristProblem #TaxiDriverIssue #CarrierControversy #JustJaipurLive1
- ic repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449#hkitjaipur @hkitjaipur1
- RBI Bank Mitra (BC) MODEL IN INDIA1
- Post by Pramod Kumar amar1
- सर मथुरा से धौलपुर की खबर राजस्थान सर मथुरा में महाकालेश्वर मंदिर पर आम आदमी पार्टी मीटिंग हुई थी2
- हर दिन मजदूरों व जनता के खिलाफ नए बिल ला रही सरकार -सीटू के राजस्थान राज्य सम्मेलन में मजदूरों के हक में उठी जोरदार आवाज जयपुर/ कोटा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) राजस्थान का राज्य सम्मेलन जयपुर में 20-21-22 दिसंबर को आयोजित हो रहा है। सीटू मीडिया प्रभारी व राज्य सदस्य मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को महासचिव की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा हुई और मजदूरों-कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्रीय नेताओं ने मोदी सरकार की मजदूर-विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। फरवरी में संयुक्त हड़ताल की तैयारी का निर्देश सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड तपन सेन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी महीने में राष्ट्रीय श्रम संगठनों की ओर से संयुक्त हड़ताल का आह्वान हो सकता है। इसके लिए सभी इकाइयों को तैयार रहना होगा और संघर्ष के मैदान में उतरना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मजदूर वर्ग को एकजुट होकर सरकार की नीतियों का मुकाबला करना होगा। परमाणु शांति अधिनियम देश व जनता से खिलवाड़ कॉमरेड तपन सेन ने केंद्र सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में लाए गए सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज (शांति अधिनियम) की तीखी आलोचना की। इसे देश की सुरक्षा और जनता के साथ भारी खिलवाड़ करार देते हुए बताया कि निजी व विदेशी परमाणु संयंत्रों में कोई दुर्घटना होने पर विदेशी कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी और प्रभावित नागरिकों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। यह देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है।इसके खिलाफ 23 दिसंबर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया। मनरेगा को बर्बाद करने का आरोप सम्मेलन में मनरेगा योजना पर भी गहन चर्चा हुई। आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार ने योजना का नाम बदलकर अपना अंशदान 90% से घटाकर 60% कर दिया है और 40% बोझ राज्य सरकारों पर डाल दिया है। इससे ग्रामीण गरीबों को काम मिलना और मुश्किल हो जाएगा तथा योजना को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची जा रही है। चार लेबर कोड मजदूर-विरोधी कॉमरेड के.एन. उमेशसीटू के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड के.एन. उमेश ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौजूदा देश के हालात और मोदी सरकार की मजदूर-विरोधी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार हर दिन मजदूरों व जनता के खिलाफ नए बिल ला रही है। चारों लेबर कोड पूरी तरह मजदूर-विरोधी हैं, जिनसे मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। इनका डटकर विरोध करने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में पारित प्रमुख प्रस्ताव सम्मेलन में न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने की मांग, सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील व योजना कर्मियों का वेतन बढ़ाने तथा उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित कर सभी सुविधाएं देने की मांग, सभी जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने तथा विश्वविद्यालयों में सरकार द्वारा अनुदान देकर पेंशन व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव, मजदूर आंदोलनों में पुलिस हस्तक्षेप बंद करने की मांग, परमाणु बिजली क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाले शांति विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव, मनरेगा को कमजोर करने वाली नई नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव, निजीकरण व प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ प्रस्ताव, जे.के. कोटा में सीटू के नेतृत्व में चल रहे मजदूर आंदोलन को पूर्ण समर्थन आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।4
- Paneer udhar Na Dene per murena mein firing1