Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेलसंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज बेलसंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, खालिद आवेदीन ने दाखिल किया नामांकन #live4bihar #sitamarhi #belsand #BelsandNews #election #pacs #belsandvidhansabha #trend #belsand_vidhansabha #news #trendingvideo #trendingnow
LIVE 4 BIHAR
बेलसंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज बेलसंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, खालिद आवेदीन ने दाखिल किया नामांकन #live4bihar #sitamarhi #belsand #BelsandNews #election #pacs #belsandvidhansabha #trend #belsand_vidhansabha #news #trendingvideo #trendingnow
More news from Bihar and nearby areas
- *तरियानी के सरवरपुर गांव में गीदड़ का आतंक, तीन किसान घायल* *************************** शिवहर/ जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत सरवरपुर गांव में गीदड़ के आतंक से अफरा-तफरी मच गई। सरवरपुर चौहान टोला निवासी गौरीशंकर सिंह सहित तीन किसान गीदड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीशंकर सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत में गेहूं की फसल देखने गए थे। इसी दौरान जंगल से निकले एक उग्र गीदड़ ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे तीनों किसान घायल हो गए। हमले के दौरान किसानों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े। ग्रामीण राकेश कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार सिंह, गोपाल कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार,अविषेक कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए गीदड़ को भगाकर तीनों किसानों की जान बचाई। इसके बाद सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल किसान गौरीशंकर सिंह ने बताया कि वे गेहूं की फसल देखने जा रहे थे तभी अचानक गीदड़ ने हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर ग्रामीणों ने समय पर पहुंचकर उनकी जान बचाई। वहीं ग्रामीण राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग खेत में खाद छिड़काव कर रहे थे, तभी चीखने की आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में दौड़कर पहुंचे तो देखा कि गीदड़ हमला कर रहा है, जिसके बाद सभी ने मिलकर घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गीदड़ को पकड़ने की मांग की है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट #ViralvideothevoiceofBihar #New BiharJanataki #Sitamarhishivharawaaz1
- Dadar PUL Muzaffarpur Bihar 💥💯1
- जाति का नाम लेकर वोट लेना, फिर उसके घर पर बुलडोजर चले तो चुप हो जाना, यह धोखा नहीं तो क्या है? #bihar #NitishKumar #NDA #bulldozer #kamod #reelsvideoシ #reelsviral1
- दधीचि देह दान समिति, पूर्णिया के सचिव रविन्द्र कुमार साह के नेतृत्व में 17वाँ नेत्र दान सफलता पूर्वक हुआ पूर्ण। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) पुर्णिया 21 जनवरी 2026-पुर्णिया:-दधीचि देह दान समिति, पूर्णिया के सचिव रविन्द्र कुमार साह ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के समक्ष प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि हमारे वरिष्ठ मार्गी दादा श्री अचिंत लाल दादा , पूर्व भूक्ति प्रधान अखिलेश दादा के पिताजी दिनांक 21 जनवरी को अपराह्न 01:50 बजे में बाबा को प्रिय हो गए।बाबा उनकी आत्मा को अपनी शरण दें। रविंद्र कुमार साह के नेतृत्व में आज 17वाँ नेत्र दान सफलता पूर्वक हुआ पूर्ण। नेत्रदान करने वाले 17वां व्यक्ति नाम: अचिंत लाल दास उम्र:89 वर्ष,पेशा-सेवा निवृत शिक्षक,पत्नी: स्व० चंद्र लेखा देवी,पुत्र: अखिलेश आनंद (शिक्षक)पुत्रवधू: किरण कुमारी पुत्री: नूतन रानी,दामाद:श्री प्रदीप कुमार सिंह पोता: अरिहंत देव(11)पता: सौंपा, गड़बनेली, जलालगढ़,पूर्णिया मो० 9934468608 दिनांक: 21.01.2026 समय:06 बजे शाम, कटिहार मेडिकल टीम:डॉ अभिषेक,डॉ ईरा ,डॉ शुभम डॉ शमा,डॉ आतिफ,डॉ अवनीश डॉ फ़रहिना डॉ अभिनव शामिल रहे। वही दधीचि देह दान समिति, पूर्णिया के सचिव रविंद्र कुमार साह (सचिव) 6200168381,हेना साईद (अध्यक्ष) 7762084106,डॉ अनिल कुमार गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष) संस्था: दधीचि देह दान समिति,पूर्णिया की मौजूदगी रही।2
- कानून का डर खत्म? पटना में बधाई के नाम पर गोली और हॉस्टल में बम—सिस्टम के दावों पर बड़ा सवाल” #पटना #बिहार #कानून_व्यवस्था #CrimeInBihar #FiringCase #KinnarCase #SaidpurHostel #BombRecovered #StudentCrime #LawAndOrder #BiharPolice #SamratChaudhary #GovernmentFailure #GroundReality #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Sujeet kumar1
- अरविंद कुमार अनुमंडल अग्नि के पदाधिकारी पकड़ीदयाल एवं चनर देवी माई पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ बिगन सहनी के नेतृत्व में सिरहा चनर देवी माई मंदिर का हुआ छत ढलाई। --सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश कुमार एवं सिरहा पंचायत के प्रैक्टिशनर डॉक्टर कमलदेव प्रसाद साह के द्वारा चनर देवी माई मंदिर निर्माण में किया गया सहयोग। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 21 जनवरी 2026-सिरहाकोठी:-आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को सिरहा पंचायत में स्थित चनर देवी माई स्थान पर अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एवं चनर देवी माई पूजा समिति सिरहा के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर बिगन सहनी के उपस्थिति में आज की शुभ मेला में 1 साल पूर्व से बना रहे मंदिर का छत ढलाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत ढलाई कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान अनुमंडल अग्नि पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा विधिवत मशीन का पूजन किया गया एवं चनर देवी माई का पूजन किया गया तब कार्य शुरू कराई गई। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के द्वारा समाचार संकलन किए जाने के क्रम में अनुमंडल अग्नि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस जमीन की स्थान पर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव के साथ पहली बार आने का अवसर मिला था, जब कोई पूजा हो रहा था। शाम को भी आने का निमंत्रण मिला, मैं शाम को भी आया। मेरे हृदय में एकाएक इस बात का विचार उत्पन्न हुआ कि यहां मंदिर बनना चाहिए। हमने पहल शुरू किया और आज सफलता आप सबों के सामने हैं। सभी ग्रामीणों के सहयोग से सभी गणमान्यों की सहयोग से आज इस मंदिर का छत ढलाई कार्यक्रम विधिवत्त पूर्ण हो गए। इस अवसर पर सिरहा पंचायत के सरपंच एवं बिहार राज्य प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश कुमार कुशवाहा ने मंदिर निर्माण में सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा कि दान की गई राशि का उल्लेख करना उचित नहीं होता है। हमारे पंचायत के सभी लोगों ने अपनी सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कराया इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर सिरहा पंचायत में निजी प्रैक्टिस कर रहे प्रैक्टिशनर डॉक्टर चंद्र किशोर प्रसाद साह उर्फ डॉक्टर कमल देव प्रसाद साह ने सात बोरा सीमेंट का सहयोग राशि प्रदान किया।चनर देवी माई मंदिर की मान्यता बहुत पूर्व काल से रहा है कि माई की कृपा से इस क्षेत्र में कोई अनहोनी अप्रिय घटना नहीं हो पाती है। जो व्यक्ति मन्नत मांग लेता है और मन्नत पूरा हो जाता है ऐसा इस देवी के बारे में बुजुर्गों पुरनियों के द्वारा कहा जाता है। यहां तक की डॉक्टर कमलदेव प्रसाद ने बताया कि हमारे पूर्वज यहां खेत का रखवाली करने आते थे तो उन लोगों ने बताया है कि एक दिन ऐसा लगा कि इस स्थान पर भजन कीर्तन हो रहा है। जब हमारे पूर्वज वहां आए तो सब कुछ समाप्त हो गया और उन्हें चेतावनी देकर देवी में छोड़ दिए। वही राजदेव साह ने कहा कि हमारे बड़का बाबू जनक साह और सिरहा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय चरित्र प्रसाद खेत की रखवाली कर रहे थे तो उस क्रम में एक औरत जाकर रहती है कि इस बिछावन पर हमको भी सोने का अवसर दीजिए क्योंकि हम बहुत दूर से आ रहे हैं और हमें फैलाने अमुक व्यक्ति इटवा के यहां जाना है डुबारवाना में। हमारे बड़का बाबू ने देखे कि यह नदी किनारे से आ रही है और कह रही है इस तरह की बात उनको शक हुआ तो उन्होंने उनका स्थान नहीं दिया और कहा कि आप आगे से चले जाइए डुमरबाना नजदीक में है। परीक्षा लेने के बाद 10 कदम आगे बढ़ाने के बाद वह औरत लुप्त हो गई। यहां तक लोगों ने बताया है की इस क्षेत्र में जितने लोग खेती करते हैं या रहते हैं उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं घाट पाती है और आज तक नहीं घटी है। ऐसी मान्यता इस चनर देवी माई के प्रति लोगों के हृदय में छाया हुआ है। यह बात बिल्कुल सत्य है कि जो भी व्यक्ति हृदय से सच्चे मन से जो मन्नत मांगता है वह निश्चित पूरा हो जाता है। दूर-दूर से यहां तक की विदेश से भी लोग आकर इनकी पूजा अर्चना करके जाते हैं। दूसरी तरफ कुछ एक दो परिवार भक्तिन के नाम पर वहां पर कच्ची टीना का घर बनाकर कुछ बरसों से रहते आ रहे हैं जो चनर देवी माई मंदिर परिसर के अधीन आता है। उसे हटवाने के लिए कई बार प्रयास किया गया है किंतु वह अभी तक जाता नहीं है। अब जब मंदिर निर्माण हो गया है तो पूजा मंडल और स्थानीय प्रशासन को चाहिए की मंदिर परिसर से अवैध रूप से टीना की कच्ची मकान बनाकर कब्जाए हुए व्यक्ति को वहां से हटाए।2
- #वायरल1
- विश्व के सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर में आज 21 जनवरी 2026 को विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग को शीशे के स्ट्रक्चर से कवर किया जा रहा है1