Shuru
Apke Nagar Ki App…
Parvez
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- देखे आज सुबह टाइम्स टीम की खबरें प्रसार भारती ओटीटी प्रोग्राम लाल किला पर भारत पर्व credbali india Read fort में लगा है मेला1
- महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र के बारामती मे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम NCP नेता अजीत पवार का प्लेन क्रैश मे हुआदर्दनाक मौत.... #fbviralpost2025シ #FBTrending #NCP #ncpmaharashtra #BreakingNews #Balrampur #balrampurnews #उतरौला #UttarPradesh1
- Post by Raj Sharma1
- यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम ने चलाया व्यापक यातायात जागरूकता अभियान स्कूल से सड़क तक दिखी सख़्ती श्रावस्ती। प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को जनपद श्रावस्ती में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में संचालित हुआ।अभियान की कमान प्रभारी यातायात मो. शमीम के हाथों में रही, जिनकी सक्रियता और सख़्ती से पूरा जनपद यातायात अनुशासन की मिसाल बनता नजर आया।केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को दी गई यातायात की सीख,इस क्रम में केंद्रीय विद्यालय, श्रावस्ती में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल और सुरक्षित यातायात व्यवहार के बारे में जागरूक किया गया। सड़कों पर सघन चेकिंग, वाहनों पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप,जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैक्टर, डंपर सहित अन्य भारी वाहनों पर निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जिससे रात्रि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की गई।राह-वीर योजना की दी गई जानकारी,लोगों को शासन द्वारा संचालित राह-वीर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी गई। लाउड हेलर व पंपलेट के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ अभियान के दौरान लोगों को: दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने,चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने,तेज रफ्तार से वाहन न चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई। अंत में प्रभारी यातायात मो. शमीम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।1
- 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 یوم جمہوریہ کی مبارکباد गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद Happy Republic Day #AIMIM #AsaduddinOwaisi #77thRepublicDay #RepublicDay #RepublicDay20261
- जो राम को लाए हैं वहीं UGC बिल को भी लाए है फिर डर किस बात का है लाला ??1
- welcome1
- प्रसार भारती ओटीटी प्रोग्राम लाल किला पर भारत पर्व credbali india Read fort में लगा है मेला1
- गन्ने के खेत में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत महराजगंज तराई (बलरामपुर) वारहवां रेंज के अंतर्गत विजयीड़ीह व पूरेछीटन गांव की सीमा पर स्थित जग प्रसाद यादव के गन्ने के खेत में तेंदुए के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार को जब जग प्रसाद यादव गन्ना लादने के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तभी गन्ने के खेत के पास तेंदुआ दिखाई दिया। ट्रैक्टर की आवाज सुनते ही तेंदुआ खेत के भीतर घुस गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और लोग घरों से बाहर निकलने में भी सतर्कता बरतने लगे। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। घटना के बाद गांव में बच्चों और महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इस संबंध में वारहवां रेंज के रेंजर बृजेश सिंह ने बताया कि तेंदुए के दिखाई देने की सूचना मिली है। मौके पर वन विभाग की टीम भेजी जा रही है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।1