* *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892
* *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का साध्य कालीन ताजा अपडेट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की डोर युवातर्क नितिन नवीन के हाथों में सोपी। मुख्यमंत्री भजनलाल साक्षी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन नितिन की ताजपोसी के। मुख्यमंत्री ने बीकानेर हाउस में राजस्थान सूवे के सभी सांसदों को भोज पर आमंत्रित कर उनसे बजट के लिए सुझाव मांगे। SIR को लेकर राजस्थान में जबरदस्त हंगामा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सभी जिला अध्यक्ष हावी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों पर। प्रहलाद गुंजल द्वारा प्रबल विरोध नहीं करने पर। कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल ने संभाली है कमान।और वह अव जिला प्रशासन पर हावी हो गए हैं। कलेक्टर को उन्होंने कल ज्ञापन देकर चेतावनी दी।1
- 9 साल की बच्ची बनी मां,1
- खाटू श्याम धाम में युगांतर ग्लोबल स्कूल का आध्यात्मिक भ्रमण1
- मेड़ता उपखंड के दिया बड़ी क्षेत्र में अवैध बद्री खनन को लेकर जांच कमेटी ने सर्वे किया1
- झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के गिरावडी में भैरूजी की बणी को बचाने के लिए ग्रामीणों का आंदोलन तेज हो गया है। मंगलवार को गिरावड़ी गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए झुंझुनू जिला मुख्यालय की ओर रवाना हुए। “भेरुजी की बणी बचाओ” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। ग्रामीणों का कहना है कि भैरूजी की बणी धार्मिक आस्था से जुड़ा पवित्र स्थल है, जहां से पेड़ों को काटकर हाई टेंशन बिजली लाइन निकालना उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। इसी के विरोध में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च पर निकले और बिजली लाइन का मार्ग बदलने की मांग उठाई। रैली के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर जनभावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार अवगत कराने के बावजूद बिजली लाइन के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। ग्रामीण झुंझुनू पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में हैं। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।1
- पचेरी कलां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराध में संलिप्त संदिग्ध खाताधारक गिरफ्तार झुंझुनूं। जिले के पचेरी कलां थाना पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन में की गई। वहीं, वृत्ताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर आरपीएस के सुपरविजन में पचेरी कलां थाना अधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत के आधार पर बैंक द्वारा एक संदिग्ध खाते की जानकारी पुलिस थाना पचेरी कलां को प्राप्त हुई थी। शिकायत में संबंधित खाते का उपयोग साइबर अपराध से जुड़े लेन-देन में होने की आशंका जताई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और खाताधारक की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच के दौरान पुलिस को पर्याप्त आधार मिलने पर खाताधारक गैरसायल कृष्ण को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से साइबर शिकायत से संबंधित पहलुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी संगठित साइबर गिरोह से जुड़ा है या नहीं। साथ ही, खाते में हुए लेन-देन की विस्तृत जांच भी जारी है, ताकि अन्य संभावित पीड़ितों और अपराध से जुड़े लोगों की पहचान की जा सके। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र गुरूदयाल, जाति मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवलावास, थाना पचेरी कलां के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर पुलिस पोर्टल या नजदीकी थाने में दें। इस कार्रवाई में थाना पचेरी कलां की गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार (आईसी), हेड कांस्टेबल वीरेंद्र (115), कांस्टेबल मनीष (970) तथा कांस्टेबल कृष्ण (1356) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि साइबर अपराध के मामलों में सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ही अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रभावी माध्यम है।1
- ये एक राज्य का डीजीपी है,1
- सूरतगढ़ जेल में भक्ति का उजाला, बालाजी मंदिर का लोकार्पण1
- किसान नेताओं के आरोपों पर विधायक लक्ष्मण राम कल की सफाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी बात1