गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, गांव में तनाव (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) गोपालगंज 20 अप्रैल 2025-गोपालगंज:-बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात कटेया थाना के मुजहा गांव निवासी सिकंदर गोंड और धर्मेंद्र गोंड दोनों भाई बिगू पटेल के घर आई बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों भाइयों पर गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक युवक की पहचान सिकंदर गोंड के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृतक परिवारों का आरोप है कि चाकू मारने के बाद दोनों को मरा समझकर हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गई, जहां सिकंदर गोंड की मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र गोंड को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजनों के मुताबिक, पूर्व से विवाद को लेकर इन युवकों से झगड़ा चल रहा था।साजिश के तहत रास्ते में घेरकर घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में गांव के ही टाइगर अंसारी, शम्भू अंसारी, रफीक अंसारी, शालीमार अंसारी को आरोपी बताया जा रहा है। इधर, शनिवार को गांव में शव पहुंचने के बाद गांव के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और ग्रामीण आरोपियों के घरों पर हमले के इरादे से निकल गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें रोक दिया। हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल की मौजूदगी है।
गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, गांव में तनाव (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) गोपालगंज 20 अप्रैल 2025-गोपालगंज:-बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात कटेया थाना के मुजहा गांव निवासी सिकंदर गोंड और धर्मेंद्र गोंड दोनों भाई बिगू पटेल के घर आई बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों भाइयों पर गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक युवक की पहचान सिकंदर गोंड के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृतक परिवारों का
आरोप है कि चाकू मारने के बाद दोनों को मरा समझकर हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गई, जहां सिकंदर गोंड की मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र गोंड को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजनों के मुताबिक, पूर्व से विवाद को लेकर इन युवकों से झगड़ा चल रहा था।साजिश के तहत रास्ते में घेरकर घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में गांव के ही टाइगर अंसारी, शम्भू अंसारी, रफीक अंसारी, शालीमार अंसारी को आरोपी बताया जा रहा है। इधर, शनिवार को गांव में शव पहुंचने के बाद गांव के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और ग्रामीण आरोपियों के घरों पर हमले के इरादे से निकल गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें रोक दिया। हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल की मौजूदगी है।
- बैकडोर राजनीति का दोगलई वाला सच: जब नेता के लिए पार्टी मायने नहीं रखती, और आम जनता पार्टी को ही सब कुछ मान लेती है देखिए कैसे बीजेपी के कुछ नेता बैकडोर से जनसुराज की मदद करते पकड़े गए। सवाल साफ़ है—नेताओं के लिए विचारधारा और पार्टी सिर्फ़ ज़रूरत भर होती है, जबकि आम जनता उसी पार्टी को अपनी पहचान और उम्मीद बना लेती है। क्या यही है नैतिक राजनीति? जनता जवाब चाहती है। - क्या लोकसभा में उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए ऐसे ही बैक डोर प्रयास किए गए थे??? #बैकडोर_राजनीति #जनसुराज #बीजेपी #जेडीयू #आरजेडी #कांग्रेस #महागठबंधन #एनडीए #गठबंधन #उपेंद्र_कुशवाहा #पवन_सिंह #खेसारी_लाल_यादव #रितेश_पांडे #दिनेश_लाल_यादव_निरहुआ #मनोज_तिवारी #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- call 73495897161
- सीतामढ़ी:_घर में हुई चोरी के एक मामले में खोजी कुत्ते का लिया गया सहारा SSB की टीम जांच के लिए पहुंची, सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र के अरुण महतो के घर में चोरी की घटना हुई थी। #exposesitqmarhi #Sonbarsa #sitamarhi1
- Post by Shivlala Kumar1
- purani bate hai1
- *भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन उपलब्ध कराने को लेकर संत रविदास महासंघ के बैनर तले जय मंगल राम के नेतृत्व में अंचल अधिकारी मुसहरी का किया गया घेराव।* *--अंचल अधिकारी मुसहरी से 5 दिनों के अंदर भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने की किया गया अनुरोध।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर 2025 मुजफ्फरपुर:-भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन उपलब्ध कराने को लेकर संत रविदास महासंघ के बैनर तले जय मंगल राम के नेतृत्व में अंचल अधिकारी मुसहरी का किया गया घेराव।अंचल अधिकारी मुसहरी से 5 दिनों के अंदर भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने की किया गया अनुरोध।संत रविदास महासंघ कै बैनर तले मुशहरी प्रखंड बड़ा जगन्नाथ पंचायत के सिपहापुर बखरी दरभंगा रोड किनारे भूमि हैं,भूमीहीन परिवारों को बसाने के लिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयमंगल राम के नेतृत्व में मुसहरी सीईओ का घेराव करते हुए भूमिहीन परिवारों के लिए सीओ साहब से बात करते हुए 5 दिन के अंदर में बसाने का अनुरोध किया गया।भूमिहीन 75 परिवार से अधिक है, इसको लेकर जमीन मुहैया करने का आदेश भी दिया गया है। अंचल अधिकारी मुसहरी के घेराव कार्यक्रम में अपनी हम भूमिका निभाने वालों में मनोज राम मुन्नाराम मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद अनवर विकास कुमार रवि कुमार रंजन कुमार उर्फ भोलाराम चंदन कुमार हुलास राम मिंता देवी रजिया देवी चिरान देवी गायत्री देवी अनीता देवी गीत देवी नजन खातून मोहम्मद नूर आलम अनवर बैठा अजय राम अजय राम आदि शामिल रहे।1
- नालंदा से दिल दहला देने वाली वारदात— नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, वजह जानकर कांप उठे लोग। 5 साल पहले पिता की हत्या, अब मां-प्रेमी की साजिश का खुलासा! गांव में सनसनी, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी। #Nalanda #exposesitqmarhi #BiharCrime #सनसनीखेज_वारदात #दिल_दहला_देने_वाली_घटना #मां_की_हत्या #नाबालिग_आरोपी #CrimeNews #PoliceInvestigation #FSLTeam #viralnews Expose Sitamarhi1
- Post by Shivlala Kumar1