Shuru
Apke Nagar Ki App…
DD स्पोर्ट ने बैडमिंटन मैच जीता, नगर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था हिस्सा नरवर में आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में DD स्पोर्ट टीम विजेता बनी। गैस एजेंसी के पास स्थित माला काम्प्लेक्स में हुई इस प्रतियोगिता में देशी स्मेचर की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीन दिवसीय बेटमिंटन मैच के आयोजक फ्रेंड्स क्लब के विलाल खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर की रात तक चली। जिसका समापन आज रविवार को रात दस बजे हुआ, इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए की राशि रखी गई थी। विजेता टीम को आयोजक कमेटी तथा जनप्रतिनिधिओ ने इनाम ट्राफी प्रदान की
Deepak Journalist
DD स्पोर्ट ने बैडमिंटन मैच जीता, नगर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था हिस्सा नरवर में आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में DD स्पोर्ट टीम विजेता बनी। गैस एजेंसी के पास स्थित माला काम्प्लेक्स में हुई इस प्रतियोगिता में देशी स्मेचर की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीन दिवसीय बेटमिंटन मैच के आयोजक फ्रेंड्स क्लब के विलाल खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर की रात तक चली। जिसका समापन आज रविवार को रात दस बजे हुआ, इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए की राशि रखी गई थी। विजेता टीम को आयोजक कमेटी तथा जनप्रतिनिधिओ ने इनाम ट्राफी प्रदान की
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नई शुरुआत! M D गुर्जर-गिर्राज धाकड़ की किसान जागरूकता यात्रा 8 जनवरी से । ओबीसी किसानों का ऐलान: MSP, कर्जमाफी, 27% आरक्षण! तात्या टोपे प्रांगण से पैदल यात्रा। *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- Post by विकास वर्मा1
- झांसी सीबीआई ने सीजीएसटी झांसी में 70 लाख की रिश्वतखोरी पकड़ी, पांच गिरफ्तार** **दिनांक: 31.12.2025** केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), झाँसी, उत्तर प्रदेश कार्यालय में चल रहे एक रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 30.12.2025 को चलाए गए इस अभियान के दौरान सीबीआई ने एक उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 30.12.2025 को दर्ज इस मामले में सीजीएसटी, झाँसी में तैनात उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016 बैच), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता, निजी कंपनियों के स्वामियों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक निजी फर्म को जीएसटी चोरी के मामलों में अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दो अभियुक्त अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सीजीएसटी झाँसी के उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दोनों अधीक्षक, उप आयुक्त, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी शामिल हैं। इसके बाद की गई तलाशी में लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज तथा भारी मात्रा में आभूषण/सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं। तलाशी की प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की जाँच लगातार की जा रही है। अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं — 1. **श्रीमती प्रभा भंडारी** (आईआरएस-सी एंड आईटी, 2016 बैच), उप आयुक्त, सीजीएसटी झाँसी। 2. **श्री अनिल तिवारी**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 3. **श्री अजय कुमार शर्मा**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 4. **श्री राजू मंगतानी**, स्वामी, एम/एस जय दुर्गा हार्डवेयर (निजी व्यक्ति)। 5. **श्री नरेश कुमार गुप्ता**, अधिवक्ता (निजी व्यक्ति)।2
- श्री श्याम रियल द्वारा पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान1
- सेवड़ा रोड पर प्रशासन द्वारा की जा रही है कार्रवाई आरके ट्रेडर्स बल्ली गुप्ता की दुकान पर1
- कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अधूरी पोस्ट ने कराई अपनी किरकिरी, भाजपा ने घेरा... #newsimpact #jeetupatwari #mohanyadav #congress #bjpmp @jitu_patwari @drmohanyadav511
- नगर गेस्ट हाउस में महिला की गला रेतकर हत्या:दस साल पुराने प्रेम प्रसंग में विवाद बना वजह, प्रेमी गिरफ्तार नरवर कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक गेस्ट हाउस के में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या महिला के ही प्रेमी ने की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव किया बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी गोकुल कोली और रिंकी कोली के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। बताया गया है कि लड़की पक्ष इस रिश्ते के खिलाफ था बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन रिंकी अपने मायके में थी। दोनों अलग-अलग बहाने बनाकर सुबह करीब 10 बजे नरवर पहुंचे और अमर शांति गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गोकुल ने ब्लेड से रिंकी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से महिला का शव बरामद किया। आगे सुनिए क्या कहा sdop आयुष जाखड़ ने1
- शिवपुरी । पोहरी छात्रों का आईटीआई-नर्सरी भ्रमण! व्यावसायिक स्किल्स सीखे *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले* #PohariNews #Shivpuri #VocationalTraining #SSshivpuriSanketNews1
- Post by विकास वर्मा1