जिला पुलिस का भाग्य चल रहा है अच्छा, अपराधियो के गृह दशा खराब एसपी के निर्देशन में कुठोन्द पुलिस ने दबोच लिया अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह 0 पुलिस ने बरामद किया साढ़े आठ लाख का जेवर, एक लाख 38 हजार की नकदी 0 एक मोटरसाइकिल सहित दो तमंचे, कारतूस और चाकू सहित ढेरो अन्य सामान 0 कुछ दिनों से हो रही थी गावों में चोरियां और जनता चोरों की अफवाह से थी भयभीत 0 पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम की हो रही है जमकर सराहना उरई(जालौन) । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कुठौन्द पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 06 आरोपियों को चोरी की कीमती धातुएं, नकदी, अवैध असलहे और चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कैसे दबोचे गए आरोपी दिनांक 18.09.2025 को थाना कुठौन्द पुलिस एवं स्वाट टीम अपराध नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, वांछित अपराधियों की तलाश और रोकथाम अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर पारेन अंडरपास एक्सप्रेसवे के पास चोरी के माल और असलहे के साथ मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने तत्काल घेराबंदी की और मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भारी मात्रा में चोरी का सामान व असलहे बरामद पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की पीली धातु 60 ग्राम और सफेद धातु 1 किलो 450 ग्राम बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8.50 लाख रुपये बताई गई। इसके अलावा उनके पास से 1,38,400 रुपये नकद, दो देशी तमंचे (एक 315 बोर व एक 12 बोर) मय चार जिंदा कारतूस, चार नाजायज चाकू, एक मोटरसाइकिल, सब्बल और अन्य आपराधिक वारदातों में प्रयुक्त सामान जब्त किया गया। पूछताछ में खोले राज पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मध्य प्रदेश के भिण्ड, निवाड़ी, छतरपुर और राजस्थान के बालाजी क्षेत्र में भी चोरी व लूट की कई घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। वारदातों से मिलने वाली रकम और सामान को वे अपनी जरूरतें पूरी करने और शौक में खर्च करते थे। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक इतिहास और राज्यों में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपी 1. अनिरुद्ध उर्फ मामा उर्फ राजा पुत्र भारत सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम ऐको थाना कुठौन्द, जनपद जालौन। 2. धर्मेन्द्र उर्फ लल्ला पुत्र गनेशी लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी महेरा थाना विवार, जनपद हमीरपुर। 3. सुरेन्द्र पुत्र मंगल सिंह राजपूत, उम्र 23 वर्ष, निवासी बरखेड़ा थाना जलालपुर, जनपद हमीरपुर। 4. प्रदीप उर्फ नन्ना पुत्र सुरेन्द्र पाल राजपूत, उम्र 27 वर्ष, निवासी ऐर थाना डकोर, जनपद जालौन। 5. शिवम पुत्र मलखान चौहान, उम्र 27 वर्ष, निवासी कुकरगांव थाना कोतवाली उरई, जनपद जालौन। 6. सत्येन्द्र पुत्र राकेश राजपूत, उम्र 24 वर्ष, निवासी पुरैनी थाना जलालपुर, जनपद हमीरपुर
जिला पुलिस का भाग्य चल रहा है अच्छा, अपराधियो के गृह दशा खराब एसपी के निर्देशन में कुठोन्द पुलिस ने दबोच लिया अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह 0 पुलिस ने बरामद किया साढ़े आठ लाख का जेवर, एक लाख 38 हजार की नकदी 0 एक मोटरसाइकिल सहित दो तमंचे, कारतूस और चाकू सहित ढेरो अन्य सामान 0 कुछ दिनों से हो रही थी गावों में चोरियां और जनता चोरों की अफवाह से थी भयभीत 0 पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम की हो रही है जमकर सराहना उरई(जालौन) । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कुठौन्द पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 06 आरोपियों को चोरी की कीमती धातुएं, नकदी, अवैध असलहे और चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कैसे दबोचे गए आरोपी दिनांक 18.09.2025 को थाना कुठौन्द पुलिस एवं स्वाट टीम अपराध नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, वांछित अपराधियों की तलाश और रोकथाम अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर पारेन अंडरपास एक्सप्रेसवे के पास चोरी के माल और असलहे के साथ मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने तत्काल घेराबंदी की और मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भारी मात्रा में चोरी का सामान व असलहे बरामद पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की पीली धातु 60 ग्राम और सफेद धातु 1 किलो 450 ग्राम बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8.50 लाख रुपये बताई गई। इसके अलावा उनके पास से 1,38,400 रुपये नकद, दो देशी तमंचे (एक 315 बोर व एक 12 बोर) मय चार जिंदा कारतूस, चार नाजायज चाकू, एक मोटरसाइकिल, सब्बल और अन्य आपराधिक वारदातों में प्रयुक्त सामान जब्त किया गया। पूछताछ में खोले राज पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मध्य प्रदेश के भिण्ड, निवाड़ी, छतरपुर और राजस्थान के बालाजी क्षेत्र में भी चोरी व लूट की कई घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। वारदातों से मिलने वाली रकम और सामान को वे अपनी जरूरतें पूरी करने और शौक में खर्च करते थे। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक इतिहास और राज्यों में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपी 1. अनिरुद्ध उर्फ मामा उर्फ राजा पुत्र भारत सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम ऐको थाना कुठौन्द, जनपद जालौन। 2. धर्मेन्द्र उर्फ लल्ला पुत्र गनेशी लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी महेरा थाना विवार, जनपद हमीरपुर। 3. सुरेन्द्र पुत्र मंगल सिंह राजपूत, उम्र 23 वर्ष, निवासी बरखेड़ा थाना जलालपुर, जनपद हमीरपुर। 4. प्रदीप उर्फ नन्ना पुत्र सुरेन्द्र पाल राजपूत, उम्र 27 वर्ष, निवासी ऐर थाना डकोर, जनपद जालौन। 5. शिवम पुत्र मलखान चौहान, उम्र 27 वर्ष, निवासी कुकरगांव थाना कोतवाली उरई, जनपद जालौन। 6. सत्येन्द्र पुत्र राकेश राजपूत, उम्र 24 वर्ष, निवासी पुरैनी थाना जलालपुर, जनपद हमीरपुर
- Post by Journalists1
- यूपी कानपुर देहात पुखरायां में हुआ बड़ा कार हादसा। कार सवार दो लोगो की मौत।1
- जालौन जालौन में अय्याशी के अड्डे बने होटल अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने होटलों में पुलिस ने मारी रेड 2 होटलों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस को देख मौके से फरार हुईं युवक युवतियां, वीडियो आया सामने छापेमारी के दौरान 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की शुरू नाबालिक लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर होटल में छापेमारी करने पहुँची थी पुलिस नाबालिक लड़की को परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को रंगे हाथ पकड़ा कोंच कोतवाली क्षेत्र में होटल कान्हा इन और होटल अभिलाषा में हुई छापेमारी4
- दाल चावल से ही काम चलाना पड़ेगा भाई मुर्गी का चक्कर छोड़ दो#🤣 जैसा स्वाद है लेते रहो#साथ में हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई1
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक आज तीसरा दिन हो गया है आशाओं की अनशन का पल्स पोलियो का कार्य भी रुका हुआ पड़ा है1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- गाड़ी अपने हिसाब से चलाओगे वरना श्मशान घाट में घुस जाओगे#🤣🤣🤣#सावधान रहें सतर्क रहे श्मशान घाट से दूर रहे1