Shuru
Apke Nagar Ki App…
बैतूल जिला
रुद्राक्ष
बैतूल जिला
More news from Mandla and nearby areas
- नगर परिषद के लोगों को नर्मदा जी सद्बुद्धि दे :-ओमकार सिंह मरकाम,विधायक डिंडोरी।नगर परिषद डिंडोरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत "गृह प्रवेश कार्यक्रम" आयोजित कर चयनित हितग्राहियों को मकान की दी गई चाबी। #instagood #fb #dindori #वायरल1
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- Post by Dvarka tumram1
- मंडला की सड़कों पर फूटा जनाक्रोश — तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग! 🔥 गरीबों की थाली, मजदूरों की मजदूरी और ग्रामीण भारत की रीढ़ मनरेगा पर हमला अब बर्दाश्त नहीं! जनविरोधी और तानाशाही सोच से ग्रसित भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना का नाम बदलकर उसके अधिकार और पहचान मिटाने की साजिश के खिलाफ मंडला की सड़कों पर कांग्रेस का प्रचंड हुंकार देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले जी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के सशक्त नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सैकड़ों जुझारू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सत्ता के अहंकार को ललकारा। जनता की आवाज़ को दबाने वाली सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनअधिकारों की चेतावनी था। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के प्रति हो रहे अन्याय को तुरंत रोकने और गरीबों के हक सुरक्षित रखने की मांग की गई। ✊ #कांग्रेस स्पष्ट है — गरीब, मजदूर और किसान के अधिकारों पर हमला हुआ तो जवाब सड़क से सदन तक मिलेगा। जनता सब देख रही है, समय आने पर तानाशाही को करारा जवाब जरूर मिलेगा! Madhya Pradesh Youth Congress Mitendra Darshan Singh Yash Lakhan Ghanghoria जिला कांग्रेस कमेटी मंडला Ashok Marskole युवा कांग्रेस मंडला Rahul Gandhi Jitu Patwari #RahulGandhi Sanju Ahirwar #Mandla #Congress #Modi #bjp #breaking #news1
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1