Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज कस्बा के मलहरिया पंचायत में रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया गया आज कस्बा के मलहरिया पंचायत में रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया कृषि विभाग के प्रधान सचिव आज दिन के करीब 12 बजे कस्बा प्रखंड अंतर्गत पंचायत मलहरिया में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प एवं मसूर प्रत्यक्षण प्लॉट का निरीक्षण नर्मदेश्वर लाल प्रधान सचिव, कृषि विभाग, संतोष कुमार उत्तम निदेशक, P.P.M, हरिद्वार प्रसाद चौरसिया जिला कृषि पदाधिकारी, पार्थ गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी एवं रीता कुमारी अंचल पदाधिकारी के द्वारा हुआ। किसानों के पंजीकरण, आधुनिक खेती पद्धति और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में हो रहे ये प्रयास की उन लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर मलहरिया पंचायत के मुखिया रितेश आनंद भी उपस्थित थे।
SHIPRA KUMARI
आज कस्बा के मलहरिया पंचायत में रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया गया आज कस्बा के मलहरिया पंचायत में रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया कृषि विभाग के प्रधान सचिव आज दिन के करीब 12 बजे कस्बा प्रखंड अंतर्गत पंचायत मलहरिया में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प एवं मसूर प्रत्यक्षण प्लॉट का निरीक्षण नर्मदेश्वर लाल प्रधान सचिव, कृषि विभाग, संतोष कुमार उत्तम निदेशक, P.P.M, हरिद्वार प्रसाद चौरसिया जिला कृषि पदाधिकारी, पार्थ गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी एवं रीता कुमारी अंचल पदाधिकारी के द्वारा हुआ। किसानों के पंजीकरण, आधुनिक खेती पद्धति और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में हो रहे ये प्रयास की उन लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर मलहरिया पंचायत के मुखिया रितेश आनंद भी उपस्थित थे।
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Kundan Kumar1
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़2
- 8141410237 Full Video Link https://youtu.be/Kre-1F3tjIg?si=o59Qag4xE--efkkc1
- शिबू सोरेन की मनाई गई जयंती विधायक ने मरीजों के बीच बांटे कंबल साहिबगंज झारखण्ड के दिशोंम गुरु और जेएमएम के सुप्रीमो रहे स्वर्गीय शिबू सोरेन के 82 वां जन्मदिवस पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्त्ता और बोरियो विधायक ने शिबू सोरेन को याद कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विधायक धनंजय सोरेन अपने आवास पर केक काटकर गुरूजी का जन्मदिन मनाया. इसके बाद बोरियो विधायक धनंजय सोरेन और जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ सदर अस्पताल साहिबगंज में मरीजों के बीच फल और कम्बल का वितरण किया. मौक़े पर विधायक ने कहा कि आज हमारे स्वर्गीय बाबा शिबू सोरेन का 82 वां जन्मदिवस हैं तो हम सभी कार्यकर्त्ता उनको दिल से याद करते हुए. गरीब और मरीजों के बीच उनका जन्मदिन मना रहे हैं। वही जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि बाबा शिबू सोरेन हमारे आदर्श हैं झारखण्ड के जनक हैं हमारे पार्टी के सुप्रीमो रहे हैं. आज उन्ही कि देन हैं कि हम अपने झारखण्ड को आगे बढ़ाने में लगे हैं. आज उनका जन्मदिवस हमारे लिए बड़ा दिन हैं जिसे हमलोग गरीबों के बीच उनका जन्मदिन मना रहे हैं।3
- स्लग--- कम उम्र, बड़ा सपना और मजबूत हौसला—रिद्धि शर्मा आज उन बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, जो मेहनत और लगन से कुछ बड़ा करना चाहते हैं। एंकर मधेपुरा से एक बेहद गर्व की खबर है, जहाँ कक्षा प्रथम की नन्ही बच्ची ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरा जिला ही नहीं, बल्कि बिहार भी गौरवान्वित हो गया है। लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर मधेपुरा की रिद्धि शर्मा ने इतिहास रच दिया है। मधेपुरा की नन्ही कलाकार रिद्धि शर्मा ने अपनी प्रतिभा से देशभर में पहचान बना ली है। कक्षा प्रथम की छात्रा रिद्धि ने राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित रविंद्र भवन में 6 और 7 जनवरी को आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने लोक नृत्य कजरी की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर निर्णायक भी भाव-विभोर हो गए और रिद्धि को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इससे पहले रिद्धि ने जिला स्तर पर जीत दर्ज कर राज्य स्तर में प्रवेश किया था। 14 दिसंबर को जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रिद्धि ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई थीं। राष्ट्रीय उपलब्धि के बाद जब रिद्धि मधेपुरा लौटी, तो उसका जोरदार स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, मिठाइयों और तालियों की गूंज के बीच लोगों ने नन्ही रिद्धि का उत्साह बढ़ाया। साथी बच्चों ने उसे गोद में उठाकर खुशी जाहिर की। बाइट – रिद्धि शर्मा “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं आगे भी देश के लिए अच्छा करना चाहती हूँ।” रिद्धि की इस सफलता पर माता-पिता, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विजुअल -डांस करते बच्ची, खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब रिद्धि का चयन काठमांडू में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जहाँ वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।4
- YouTube पर देखकर झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला का किया ऑपरेशन.1
- गीदड़मारी डिहिया क्रिकेट क्लब सीजन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट में भरेली 11 रही चैंपियन। आज 4 बजे तक खेले गए फाइनल मुकाबले में भरैली 11 ने कस्बा के बनैली 11को 5 विकेट से हराया डिहिया खेल मैदान में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया जबाब में भरैली ने 15.4 ओवर में ने इस रन को पार कर लिया जिसमें मनीष ने 17 गेंद पर तबातोड़ 64 रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भरैली के सद्दाम, भुपेश, जाबिर और हरसीत ने दो दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच का खिताब रूपेश तथा मैं आंफ द सीरीज मनीष को दिया गया।अम्पयार की भूमिका मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद मंजर एवं स्कोरर की भूमिका मुकलेश और निशेद उद्घोषक की भूमिका मोहम्मद दुलाल वहीं मुख्य अतिथि सुमन कुमार झा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हबीबुल्लाह द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मोहम्मद मोजाहिद,सुजीत कुमार, मुर्तजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।1
- मारवाड़ी समाज द्वारा निकाला गया निशान शोभा यात्रा साहिबगंज मारवाड़ी समाज द्वारा मां शाकंभरी का एक निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा चौक बाजार के डाकिनाथ मंदिर ठाकुरबारी से निकाली गई और यह शहर भ्रमण करते हुए बड़ी धर्मशाला में जाकर समापन हुआ। इसका नेतृत्व मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा के द्वारा कि गई। जगदीश शर्मा, नंदू शर्मा, विनय तंबाकूवाला, अंकिता कुमारी सहित दर्जनों मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में मां शाकंभरी के यशोदा यात्रा में शामिल हुए। अपने मन वांछित फल को प्राप्ति करने को लेकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने मनोकामना का पुरनौती का कामना की.यह कार्यक्रम मां शाकंभरी के स्वभाव यात्रा मारवाड़ी ब्राह्मण के विशेष समुदाय द्वारा निकली गई. मारवाड़ी ब्राह्मण इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सैकड़ो श्रद्धालु महिला व पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में इस शोभा और निशान यात्रा में शामिल हुए।3
- सड़क हादसे में जीजा साली घायल एनएच 31 पर एक बाइक सवार द्वारा जलावन ला रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार देने की घटना सामने आई है। इस मामले मे गंभीर रुप से घायल महिला सतीशनगर निवासी पूजा कुमारी ने बताया की वह बहियार से जलावन लेकर सतीशनगर लौट रही थी की तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक द्वारा टक्कर मार दिया गया। इस बाइक टक्कर मे बाइक सवार जीजा साली भी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल जीजा सालारपुर उदयपुर निवासी छोटू कुमार बताया जा रहा है। टक्कर की सूचना पर 112 की पुलिस द्वारा तीनो घायल को अनुमण्डलीय अस्पताल गोगरी लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले की तहकीकात करने पसरहा पुलिस भी मौके पर पहुंची।1