Shuru
Apke Nagar Ki App…
Episode- XX-16 💥 बसंत पंचमी 23 जनवरी-26 💥 कला संगीत ज्ञान विद्या की जननी की असीम अनुकम्पा आप सभी के लिए.....
Vimal Kashyap
Episode- XX-16 💥 बसंत पंचमी 23 जनवरी-26 💥 कला संगीत ज्ञान विद्या की जननी की असीम अनुकम्पा आप सभी के लिए.....
More news from राजस्थान and nearby areas
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत टेंपो चालकों के बीच चलाया समझाइश अभियान धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाएं जा रहे हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को रेल्वे स्टेशन स्थित पार्किंग में टेंपो चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया । परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने टेंपो चालकों से कहा कि वह नगर परिषद परमिट क्षेत्र में ही अपने टेंपो का संचालन करें। परमिट क्षेत्र की परिधि से बाहर टेंपो चलने पर आपके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि आप परधि क्षेत्र के बाहर टेंपो का संचालन करते हैं और दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो ऐसे में बीमा कंपनी का दायित्व स्वत ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए सुरक्षित परिवहन के लिए आप यातायात नियमों का पालन करें तथा नगर परिषद क्षेत्र की परिधि में ही अपने टेंपो का संचालन करें। उन्होंने टेंपो चालकों से कहा कि परिवहन के दौरान यदि कोई घायल आपको नजर आए तो उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय पहुंच कर गुड्स सेमीरिटर्न बने। इस अवसर पर उन्होंने टेंपो चालकों की समस्याएं सुनी। टेंपो चालकों ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव है । ऐसे में उन्हें टेंपो संचालन करने में दिक्कतें उत्पन्न होती है। टेंपो पर सड़क विशेष पर चलने के लिए नंबर अंकित कराए जाएं जिससे टेंपो चालक अपने निर्धारित पथ पर ही टेंपो का संचालन करें । टेंपो संचालन की रेट निर्धारण करने की तथा परिवहन के दौरान आए दिन होने वाली समस्याओं के बारे में परिवहन निरीक्षक को अवगत कराया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक द्वारा टेंपो चालकों के टेंपो पर यातायात नियमों संबंधित स्टीकर लगाए गए।4
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत टेंपो चालकों के बीच चलाया समझाइश अभियान1
- टेंपो चालक परमिट क्षेत्र में ही टेंपो चलाएं - श्रीकांत कुमावत धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाएं जा रहे हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को रेल्वे स्टेशन स्थित पार्किंग में टेंपो चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया । परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने टेंपो चालकों से कहा कि वह नगर परिषद परमिट क्षेत्र में ही अपने टेंपो का संचालन करें। परमिट क्षेत्र की परिधि से बाहर टेंपो चलने पर आपके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि आप परधि क्षेत्र के बाहर टेंपो का संचालन करते हैं और दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो ऐसे में बीमा कंपनी का दायित्व स्वत ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए सुरक्षित परिवहन के लिए आप यातायात नियमों का पालन करें तथा नगर परिषद क्षेत्र की परिधि में ही अपने टेंपो का संचालन करें। उन्होंने चालकों से कहा कि परिवहन के दौरान यदि कोई घायल आपको नजर आए तो उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय पहुंच कर गुड्स सेमीरिटर्न बने। इस अवसर पर उन्होंने टेंपो चालकों की समस्याएं सुनी। टेंपो चालकों ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव है । ऐसे में उन्हें टेंपो संचालन करने में दिक्कतें उत्पन्न होती है। टेंपो पर सड़क विशेष पर चलने के लिए नंबर अंकित कराए जाएं जिससे टेंपो चालक अपने निर्धारित पथ पर ही टेंपो का संचालन करें । टेंपो संचालन की रेट निर्धारण करने की तथा परिवहन के दौरान आए दिन होने वाली समस्याओं के बारे में परिवहन निरीक्षक को अवगत कराया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक द्वारा टेंपो चालकों के टेंपो पर यातायात नियमों संबंधित स्टीकर लगाए गए।4
- Post by Vijay pal3
- Episode-XX-28 💥 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती 💥 23 जनवरी- 2026 के शुभ अवसर पर बहतरीन मोटिवेशन-- जिसमें लाए हैं मात पिता को.... वो मात पिता जो दुनिया संतान को धरती पर लाए, और अपनी संतान को पालन पोष कर पौधे से वृक्ष बना दिया.... पढाया लिखाया नौकरी दी एवं जीवनसाथी दिया.... इतने बड़े कर्ज को दुनिया की कोई बैंक चुका नहीं सकती. इंसानों की तो हस्ती ही क्या है.... फिर भी कुत्ते कपूत बेटे इन माँ बाप का पोषण उनके बुढापे में नहीं करते, उन्हें खानपान ओढ़ने पहनने से दुखी रखते हैं, और वृद्धाश्रम में ले जाकर छोड आते हैं.... तो इसमें कोई शक नहीं जैसा करम करेगा वैसा फल देगा भगवान्.... तुम्हारे भी आगे आने वाला है समय..... लेकिन अबतो हरियाणा पंजाब में हाईकोर्ट कानून पेश हो गया-- जो औलाद माँ बाप को दुख देगा या वृद्धाश्रम में छोड़के आयेगा उसको जेल भी हो सकती है.... जो ये बहुत ही अच्छा कानून पारित हुआ है.... अतः इस रिपोर्ट का विडियो चौथे नंबर पर लगा है!!4
- सड़क हादसे में कई लोगों की मौत कई लोगोंके घायल फिल्मी स्टाइल में फोर व्हीलर गाड़ी गिरी खाई में1
- निधेरा कलां ग्रामपंचायत गांव जागीरपुरा में नाली निर्माण नहीं किया गया है2
- धौलपुर। जिले में आगामी हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को लेकर मित्तल कॉलोनी महादेव बस्ती में विधिवत भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि-विधान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भूमि पूजन में बड़ी संख्या में संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिन्दु सम्मेलन आयोजक समिति अध्यक्ष पिंटू राना ने बताया कि यह हिन्दू सम्मेलन समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रहित के विचारों को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में धर्म, संस्कृति, शिक्षा एवं समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यवाह जितेन्द्र त्यागी ने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और अधिक से अधिक लोगों से इसमें सहभागिता करने का आह्वान किया। हिंदू सम्मेलन संरक्षक गजेद्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं और शीघ्र ही कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में हुआ।इस दौरान कार्यक्रम में सचिव सोम प्रकाश, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष अजीत राना, मुन्ना चौधरी, अमित मुद्गल, मनजीत गर्ग, आशुतोष परमार, अशोक शर्मा,चतुर्भुज कुशवाह, आकाश कुशवाह, पुष्पेंद्र राजावत, धर्मेंद्र सैन, विष्णु भारद्वाज, रामू कुशवाह, कौशलेंद्र शर्मा, अभिषेक, नितेश शर्मा, अभिनव, गजेंद्र शर्मा, जितेन्द्र त्यागी एवं विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे।3