सनावद 5/10/2025 *इंदौर इच्छापूर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा हादसे में दो लोगों की जिंदा जलाने से मौत* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान राखड के बलकर ने ली दो लोगों की जान सनावद/अंध गति से चल रहे ट्रक और बलकर की गति पर किसी की रोक नहीं इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा राखड़ से भरे ट्रक ने दो स्कूटी बाइक सवारों को कुचलते हुए हुए ट्रक के नीचे लिया और गाड़ी में आग लगने से दोनों को प्रत्यक्ष दर्शियों ने जिंदा जलते हुए दर्दनाक मौत के मुंह में जाते हुए देखा चिल्लाते पुकारते रहे सभी ने बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रक के नीचे दबे होने के कारण कोई का बस नहीं चला अंत में क्रेन लाकर ट्रक को उठाया और दोनों जली हुई बॉडी को निकाला गया ओर एंबुलेंस के द्वारा सिविल हॉस्पिटल सनावद पीएम के लिए लाया गया सनावद के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का है जहाँ राखड के डंपर क्रमांक MP.09.HC.9491 अंधगति से चलने के कारण अपना संतुलन खोकर स्कुटी सवार्रों को कई फिट तक घसीटते हुऐ ले गया और पलटी खाने के कारण डंपर में लगी आग से स्कुटी सवार बुरी तरह से झुलस गये हैं जिसके चलते उन्होंने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबु पा लिया और जहाँ उनका पीएम होना है भीषण हादसे मे मारे गये युवकों की शिनाख्त विनीत पिता महेश शर्मा आदर्श नगर बड़वाह, मोहसिन अली बड़वाह के रूप में हुई है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर भीषण हादसे की जांच कर रही हैं पूर्व में भी ऐसे राकड़ से भरे हुए कई ट्रैकों के हादसे सुने हैं लेकिन शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट
सनावद 5/10/2025 *इंदौर इच्छापूर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा हादसे में दो लोगों की जिंदा जलाने से मौत* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान राखड के बलकर ने ली दो लोगों की जान सनावद/अंध गति से चल रहे ट्रक और बलकर की गति पर किसी की रोक नहीं इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा राखड़ से भरे ट्रक ने दो स्कूटी बाइक सवारों को कुचलते हुए हुए ट्रक के नीचे लिया और गाड़ी में आग लगने से दोनों को प्रत्यक्ष दर्शियों ने जिंदा जलते हुए दर्दनाक मौत के मुंह में जाते हुए देखा चिल्लाते पुकारते रहे सभी ने बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रक के नीचे दबे होने के कारण कोई का बस नहीं चला अंत में क्रेन लाकर ट्रक को उठाया और दोनों जली हुई बॉडी को निकाला गया ओर एंबुलेंस के द्वारा सिविल हॉस्पिटल सनावद पीएम के लिए लाया गया सनावद के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का है जहाँ राखड
के डंपर क्रमांक MP.09.HC.9491 अंधगति से चलने के कारण अपना संतुलन खोकर स्कुटी सवार्रों को कई फिट तक घसीटते हुऐ ले गया और पलटी खाने के कारण डंपर में लगी आग से स्कुटी सवार बुरी तरह से झुलस गये हैं जिसके चलते उन्होंने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबु पा लिया और जहाँ उनका पीएम होना है भीषण हादसे मे मारे गये युवकों की शिनाख्त विनीत पिता महेश शर्मा आदर्श नगर बड़वाह, मोहसिन अली बड़वाह के रूप में हुई है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर भीषण हादसे की जांच कर रही हैं पूर्व में भी ऐसे राकड़ से भरे हुए कई ट्रैकों के हादसे सुने हैं लेकिन शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट
- सिर्वी प्रीमियम लीग ( SPL ) सीजन 6 का हुआ आगाज1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- #🚩🖋️जो दिखेगा वो कहेंगे, देश को बर्बाद होते नहीं सहेंगे, क्योंकी हम देश भक्त हे, अंधभक्त नहीं 🚩🖋️? देश का तीसरा विकल्प राजनीतिक संगठन सनातन धरमसभा संगठन भारत।9131950957.9926446331.1
- कर्नाटक के एक स्पेशल स्कूल से सामने आए खौफनाक वीडियो में दिव्यांग 16 वर्षीय किशोर को प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पीटते और उसकी आंखों में मिर्च डालते हुए देखा गया। इस घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना देखरेख संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है1
- ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की जमकर कर दी तारीफ1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जिले की सतवास में मोबाइल टावर पर प्रेमी को बुलाने की जीत को लेकर युवती चढ़ी टावर प्रेमी को बुलाने पर उतरी टावर से वीडियो वायरल देवास जिले के सतवास क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर रविवार शाम 4 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवती मोबाइल टावर से उतरने हेतु प्रेमी युवक को बुलाने की मांग करती रही मोबाइल टावर के समीप खबर वायरल होते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और बार-बार अपने प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का कहना था कि जब तक उसका प्रेमी वहां नहीं आएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाइश का दौर चला, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में प्रेमी को बुलाया गया, जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी।1
- कुछ बलिदान शोर नहीं करते, पर सदियों तक गूंजते रहते हैं। साहिबजादों का त्याग और बलिदान इतिहास में अमर है। उनकी वीरता और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा हर पीढ़ी को प्रेरणा देती है। *नमन है उन अमर शहीदों को!* 🙏1