Bihar news 24 Bhojpur ara:-24 जनवरी 2026,को स्थानीय आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल ( गांधी धाम ) के समक्ष गांव गरीब चेतना मंच के तत्वावधान में जननायक, झोपड़ी के लाल , पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न,भीड़ से जुड़े कुर्ता पर कुर्ता पहनने वाले महामानव स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वीं जन्मोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवकाश प्राप्त ए सी एम ओ सदर अस्पताल के डॉ के एन सिंहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐतिहासिक और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रेरणा श्रोत हैं। राज कुमार राम ने कहा कि कर्पूरी जी शोषित , पीड़ित परिवार के मसीहा थे। निर्मल सिंह सक्रवार ने कहा कि कर्पूरी जी जाति विहीन समाज सुधारक थे। अन्त में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन है और नवजवान छात्र _ छात्राओं, बहनों माताओं ने पूरे देश में इनका जन्मोत्सव त्यौहार के रूप में मनाई जाती है और मिठाइयां भी बांटी जाती है। जननायक कर्पूरी जी का राजनीतिक , सामाजिक न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था को जाति विहीन,अर्थ विहीन ,अपराध विहीन और संसाधन विहीन रहते हुए खेत ,खलिहान,गांव गरीब लोगों के भीड़ से जुड़े हुए मेहनत काश किसान मजदूर हित को समझने में सक्षम और उनकी आवाज बन कर सड़क से निकल कर सांसद में आजादी की लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता सेनानी,बिहार प्रदेश कुशल सादगी और ईमानदारी से काम किया,अपना झोपड़ी का निर्माण नहीं वंचित समाज के झोपड़ी में रहने वालों का शिक्षा, स्वास्थ और बुनियादी सुविधा की आवश्यकता पर उनका अधिक सोच समस्या का समाधान के लिए प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेगें। धन्यवाद्! आपका प्रमुख साथी , लक्ष्मण शर्मा ,दिलीप कुमार , कौशल किशोर ,रणधीर कुमार , लाल बाबू पासवान ,मो सलीम,
Bihar news 24 Bhojpur ara:-24 जनवरी 2026,को स्थानीय आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल ( गांधी धाम ) के समक्ष गांव गरीब चेतना मंच के तत्वावधान में जननायक, झोपड़ी के लाल , पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न,भीड़ से जुड़े कुर्ता पर कुर्ता पहनने वाले महामानव स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वीं जन्मोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवकाश प्राप्त ए सी एम ओ सदर अस्पताल के डॉ के एन सिंहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐतिहासिक और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रेरणा श्रोत हैं। राज कुमार राम ने कहा कि कर्पूरी जी शोषित , पीड़ित परिवार के मसीहा थे। निर्मल सिंह सक्रवार ने कहा कि कर्पूरी जी जाति विहीन समाज सुधारक थे। अन्त में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक 24 जनवरी
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन है और नवजवान छात्र _ छात्राओं, बहनों माताओं ने पूरे देश में इनका जन्मोत्सव त्यौहार के रूप में मनाई जाती है और मिठाइयां भी बांटी जाती है। जननायक कर्पूरी जी का राजनीतिक , सामाजिक न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था को जाति विहीन,अर्थ विहीन ,अपराध विहीन और संसाधन विहीन रहते हुए खेत ,खलिहान,गांव गरीब लोगों के भीड़ से जुड़े हुए मेहनत काश किसान मजदूर हित को समझने में सक्षम और उनकी आवाज बन कर सड़क से निकल कर सांसद में आजादी की लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता सेनानी,बिहार प्रदेश कुशल सादगी और ईमानदारी से काम किया,अपना झोपड़ी का निर्माण नहीं वंचित समाज के झोपड़ी में रहने वालों का शिक्षा, स्वास्थ और बुनियादी सुविधा की आवश्यकता पर उनका अधिक सोच समस्या का समाधान के लिए प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेगें। धन्यवाद्! आपका प्रमुख साथी , लक्ष्मण शर्मा ,दिलीप कुमार , कौशल किशोर ,रणधीर कुमार , लाल बाबू पासवान ,मो सलीम,
- आरा मैं सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्या बोले नवोदय संघ के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिन्हा सुनिए1
- Post by Saroj Paswan2
- Post by विक्रांत पासवान2
- अरवल जिला के जिला उपाध्यक्ष व बंशी प्रखंड के जिला परिषद यादव कुसुम गणेश ने छात्रों के बारे में क्या बोले #news #breakingnews #Bihar #biharnews1
- बाल केशव ठाकरे, जिन्हें देशभर में बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाता है, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली और तेज़तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। वे शिवसेना के संस्थापक थे। जन्म: 23 जनवरी 1926, पुणे निधन: 17 नवंबर 2012, मुंबई पहचान: प्रखर वक्ता, करिश्माई नेतृत्व, मराठी अस्मिता की मजबूत आवाज योगदान: मराठी मानुष के अधिकार, मुंबई–महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को एक शक्तिशाली ताकत बनाना शैली: बेबाक, निडर और सीधे शब्दों में बात करने वाले नेता बालासाहेब कभी चुनाव नहीं लड़े, लेकिन दशकों तक महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय करने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। अगर आप चाहें तो मैं छोटा वायरल कैप्शन, पूरा परिचय, या YouTube/पोस्ट के लिए दमदार लाइनें भी बना दूँ।1
- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102 वीं जयंती समारोह पूर्वक बनाई गई- प्रमोद कुमार पटेल जिला संगठन प्रभारी1
- भोजपुर आरा के पकड़ी चौक स्टार मेगावाट के सामने पूजा इमरजेंसी हॉस्पिटल का बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूजा पाठ कर करके विद्वत हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया इस अस्पताल में हर्निया बच्चेदानी पथरी एवं गोल ब्लैडर अपेंडिक्स हाइड्रोसील का सभी प्रकार के ऑपरेशन किया जाता है यहां नॉर्मल डिलीवरी की उत्तम व्यवस्था है एवं निशु ओपीडी केयर सर्जरी की सुविधा है इसके डायरेक्टर संजय राय मैनेजर कंचन कुमारी व्यवस्थापक राजेश साहू है अस्पताल को लेकर यहां के लोगों ने अपनी बात रखी1
- Post by Saroj Paswan1
- जो कुंद के फूल, चाँदनी और हिम-हार की तरह उज्ज्वल हैं, श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, वीणा धारण किए वर-मुद्रा में हैं, श्वेत कमल पर विराजमान हैं; जिन्हें ब्रह्मा, विष्णु और शंकर सहित देवता सदा वंदित करते हैं—वही भगवती सरस्वती मेरी रक्षा करें और मेरे समस्त अज्ञान का नाश करें।1