प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार *स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।* प्रेस नोट संख्या 08, दिनांक 13-01-2 थाना घूरपुर, कमिशनरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रफीक गिरफ्तार। दिनाकः13-01-2026 को एस०टी०एफ उ०प्र० को कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना घूरपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 धारा-397 भांदवि० में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित घुमन्तु अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1-रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज, निवासी चिरचिटा, थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर। गिरफ्तारी का स्थान व समय- पुराना परेड ग्राउण्ड मंच के पास वहद ग्राम चौखटा, थाना घूरपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज। दिनांक 13-01-2026 समय 10:55 बजे । एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधो में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस संबध में एस०टी०एफ की विभिन्न इकाईयो/टीमो को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ फील्ड इकाई आगरा के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में उ०नि० योगेन्द्र सिंह, हे०का० रवेन्द्र सिंह, हे०का० दिनेश गौतम, हे०का० अरविन्द सिंह, हे० का० कृष्णवीर सिंह, आरक्षी हरपाल सिंह की टीम प्रयागराज में भ्रमणशील थी. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना घूरपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 धारा 397 भांदवि० में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर यूपी पुराना परेड ग्राउण्ड मंच के पास मौजूद है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त रफीक ने पूछताछ पर बताया कि उसने सिराजु पुत्र शेर मौहम्मद, आमिर पुत्र नूरू खॉ, फखरूद्दीन उर्फ नेता पुत्र इमामुद्दीन उर्फ अहमद्दीन उर्फ दीना, इमरान उर्फ अनवर पुत्र नूरू खों निवासी गण चिरचिटा थाना सलेमपुर बुलन्दशहर उ०प्र० व जाविर पुत्र साविर निवासी देवपुरा गली न०-3 थाना शहर कोतवाली जनपद बुलन्दशहर व अन्य दो लोग जो यही आस-पास के थे, के साथ मिलकर ग्राम जसरा थाना घूरपुर में वर्ष 2020 में एक व्यक्ति के घर मारपीट व लूटपाट की घटना कारित की थी। यह लोग सजातीय समूह बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में घुमन्तु बाबरिया जनजाति की तरह स्थान बदल-बदल कर दिन में अपराध कारित करने का स्थान चयन कर लूट/चोरी डकैती एवं गृहभेदन करते हैं। इसने प्रयागराज, कौशाम्बी अलीगढ़ एटा में कई स्थानों पर अपने भाई एवं रिश्तेदारों को साथ मिलकर घटनायें कारित की हैं, जिसके सम्बन्ध में कौशाम्बी, प्रयागराज अलीगढ़, एटा में अलग-अलग थानों में मुकदमें पंजीकृत है। वर्तमान में यह कस्वा पिलखना जनपद अलीगढ़ में अपनी ससुराल में गिरफ्तारी से बचने के लिए रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के मु०अ०सं० 101/2020 धारा 397 भांदवि० में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। अभियुक्त रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज का ज्ञात अपराधिक इतिहास- क०स० मु०अ०सं० धारा 0101/2020 2 0061/2020 3 0056/2024 4 214/2024 397 भांदवि० घूरपुर 380/411/413/414/457 बी.ए. 379/411 भांदवि० 398/401 भांदवि० व 3/25 आयुध अधि० थाना जनपद प्रयागराज सराय अकील कौशाम्बी गाँधी नगर पार्क अलीगढ़ कोतवाली नगर एटा।
प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार *स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।* प्रेस नोट संख्या 08, दिनांक 13-01-2 थाना घूरपुर, कमिशनरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रफीक गिरफ्तार। दिनाकः13-01-2026 को एस०टी०एफ उ०प्र० को कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना घूरपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 धारा-397 भांदवि० में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित घुमन्तु अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1-रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज, निवासी चिरचिटा, थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर। गिरफ्तारी का स्थान व समय- पुराना परेड ग्राउण्ड मंच के पास वहद ग्राम चौखटा, थाना घूरपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज। दिनांक 13-01-2026 समय 10:55 बजे । एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधो में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस संबध में एस०टी०एफ की विभिन्न इकाईयो/टीमो को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ फील्ड इकाई आगरा के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में उ०नि० योगेन्द्र सिंह, हे०का० रवेन्द्र सिंह, हे०का० दिनेश गौतम, हे०का० अरविन्द सिंह, हे० का० कृष्णवीर सिंह, आरक्षी हरपाल सिंह की टीम प्रयागराज में भ्रमणशील थी. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना घूरपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2020 धारा 397 भांदवि० में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर यूपी पुराना परेड ग्राउण्ड मंच के पास मौजूद है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त रफीक ने पूछताछ पर बताया कि उसने सिराजु पुत्र शेर मौहम्मद, आमिर पुत्र नूरू खॉ, फखरूद्दीन उर्फ नेता पुत्र इमामुद्दीन उर्फ अहमद्दीन उर्फ दीना, इमरान उर्फ अनवर पुत्र नूरू खों निवासी गण चिरचिटा थाना सलेमपुर बुलन्दशहर उ०प्र० व जाविर पुत्र साविर निवासी देवपुरा गली न०-3 थाना शहर कोतवाली जनपद बुलन्दशहर व अन्य दो लोग जो यही आस-पास के थे, के साथ मिलकर ग्राम जसरा थाना घूरपुर में वर्ष 2020 में एक व्यक्ति के घर मारपीट व लूटपाट की घटना कारित की थी। यह लोग सजातीय समूह बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में घुमन्तु बाबरिया जनजाति की तरह स्थान बदल-बदल कर दिन में अपराध कारित करने का स्थान चयन कर लूट/चोरी डकैती एवं गृहभेदन करते हैं। इसने प्रयागराज, कौशाम्बी अलीगढ़ एटा में कई स्थानों पर अपने भाई एवं रिश्तेदारों को साथ मिलकर घटनायें कारित की हैं, जिसके सम्बन्ध में कौशाम्बी, प्रयागराज अलीगढ़, एटा में अलग-अलग थानों में मुकदमें पंजीकृत है। वर्तमान में यह कस्वा पिलखना जनपद अलीगढ़ में अपनी ससुराल में गिरफ्तारी से बचने के लिए रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के मु०अ०सं० 101/2020 धारा 397 भांदवि० में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। अभियुक्त रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज का ज्ञात अपराधिक इतिहास- क०स० मु०अ०सं० धारा 0101/2020 2 0061/2020 3 0056/2024 4 214/2024 397 भांदवि० घूरपुर 380/411/413/414/457 बी.ए. 379/411 भांदवि० 398/401 भांदवि० व 3/25 आयुध अधि० थाना जनपद प्रयागराज सराय अकील कौशाम्बी गाँधी नगर पार्क अलीगढ़ कोतवाली नगर एटा।
- • 2013 में, मैरी कॉम एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर में थी. हमारे बीच झगड़ा हुआ, पर हमने समझौता कर लिया. • 2017 से, मैरी कॉम अपनी ही बॉक्सिंग अकादमी में काम करने वाले किसी शख्स के साथ अफेयर में हैं, जिसके सबूत मेरे पास हैं. यह बात पैसे की है ही नहीं. - मैरी कॉम के पति ओनलर पहले मैरीकॉम ने सोशल मीडिया पर आकर सार्वजनिक आरोप लगाए थे अपने पति पर अब उनके पति ने भी उन पर सार्वजनिक आरोप लगा दिए हैं।1
- Post by Beeru Yadav1
- चित्रकूट में अजय सेवा समिति की मानवता की मिसाल, प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता1
- सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल के भवन में लगी आग, मची अफरातफरी, #latestnews #update #fire #shorts1
- वाराणसी के दाल मंडी में चला बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोग दिखे नाराज।1
- Post by UMESH Kumar1
- अब सिर्फ 22.50 रुपये में स्वादिष्ट खाना खिलाएगी योगी सरकार1
- *माघ मेला के सेक्टर 5 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौजूद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।*1