Shuru
Apke Nagar Ki App…
After we visited Chettiyalathur, and interacted with the people who live there, we held a detailed discussion with the District Collector and other officials about how to help resolve some of the complex and pressing issues they are facing. Hopefully some progress will be made in the next few meetings, this was at least, a good start.-Priynka Gandhi Vadra. Parag Parsad Rawat General Secretary All India Rajiv Gandhi Vichar Manch
Parag Prasad Rawat
After we visited Chettiyalathur, and interacted with the people who live there, we held a detailed discussion with the District Collector and other officials about how to help resolve some of the complex and pressing issues they are facing. Hopefully some progress will be made in the next few meetings, this was at least, a good start.-Priynka Gandhi Vadra. Parag Parsad Rawat General Secretary All India Rajiv Gandhi Vichar Manch
More news from Fatehpur and nearby areas
- Post by Vinod Shrivastava1
- ये देखो अंध भक्तों को1
- भाजपा संगठन पर्व में अव्यवस्थित यातायात से हाहाकार, विधायक-जनता व मीडिया घंटों जाम में फंसे जे,बी,सिंह लखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन पर्व के अवसर पर आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यक्रम के चलते पावर हाउस चौराहे से लेकर सभागार तक भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए कई विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी “हनक” के बल पर पुलिस पर दबाव बनाया, उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि दबाव न बना पाने वाले जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों को वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने का प्रयास करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की इस कथित दोहरी व्यवस्था से कई प्रतिष्ठित विधायक, पत्रकार एवं आम नागरिक खासे निराश नजर आए। कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और समान व्यवहार के अभाव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की है।1
- Post by बलराम बाग बेलाग1
- #hardoi- सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की जमीन पर किया कब्ज़ा, पांच दशकों से विवादित जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का है कब्ज़ा, न्यायालय में भी उक्त विवादित जमीन का मामला चल रहा विचाराधीन, विरोध पर भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार को कोतवाली में कराया बंद, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप, भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार के पुरुषों व महिलाओं को जमकर पीटा, शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला,4
- Post by राम जी दीक्षित पत्रकार3
- भाजपा संगठन पर्व में अव्यवस्थित यातायात से हाहाकार, विधायक-जनता व मीडिया घंटों जाम में फंसे जे,बी,सिंह लखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन पर्व के अवसर पर आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यक्रम के चलते पावर हाउस चौराहे से लेकर सभागार तक भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए कई विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी “हनक” के बल पर पुलिस पर दबाव बनाया, उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि दबाव न बना पाने वाले जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों को वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने का प्रयास करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की इस कथित दोहरी व्यवस्था से कई प्रतिष्ठित विधायक, पत्रकार एवं आम नागरिक खासे निराश नजर आए। कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और समान व्यवहार के अभाव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की है।1
- प्रतापगढ़। गड़वारा नगर पंचायत में कंबल वितरण हुआ सम्पन्न, सचिन सिंह उर्फ शोलू नगर पंचायत गड़वारा में आज जनकल्याण और विकास कार्यों को लेकर एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत गड़वारा की अध्यक्ष सीमा सिंह के प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 5000 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी रहे। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और नगर पंचायत गड़वारा में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना एक अत्यंत मानवीय और प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू की सक्रियता और जनसेवा की भावना की खुले मंच से तारीफ की। अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू ने बताया कि अपने मौजूदा कार्यकाल में नगर पंचायत गड़वारा में लगभग 80 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाओं का विकास ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना भी है। आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत गड़वारा के समस्त सभासद, अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और इसे जनहित में महत्वपूर्ण बताया। कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से जहां जरूरतमंदों को राहत मिली, वहीं विकास कार्यों ने नगर पंचायत गड़वारा को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संदेश दिया। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी हैं और जनता में इसे लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।4
- श्री राम कथा अष्टम दिवस कथा व्यास परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच। शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश। कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं। जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया। इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया। व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है। संवाददाता रवि गुप्ता4