गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत शाहजहांपुर: गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल मुकाबले में रिजवान स्पोर्टिंग क्लब को 85 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए दीपांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 71 रन बनाए, जबकि सागर रावत ने 28 गेंदों में 44 रन जोड़े। रिजवान स्पोर्टिंग के गेंदबाज निजाकत खान ने 4 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान स्पोर्टिंग की टीम 17 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शौर्य किसाना ने 23 गेंदों में 39 रन और शुभम कपूर ने 30 रन बनाए। मुख्य अतिथि और पुरस्कार वितरण फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान, ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह, तहसीलदार पैगाम हैदर, इंस्पेक्टर प्रदीप राय, नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता डिंपल, BK दीक्षित, गुड्डू सक्सेना, मनोज यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मैच संचालन और आयोजन समिति मैच में एंपायर की भूमिका जिम्मी दिनकर और विजय दास ने निभाई, जबकि कमेंट्री उदयवीर सिंह और पंकज गुप्ता ! अल्टीमेट फिटनेस के ट्रेनर शकील खान कमेटी सदसयों को सम्मानित करा। स्कोरिंग की जिम्मेदारी प्रतीक और नीतेश ने संभाली। आयोजन समिति में विनायक गुर्जर, अमन श्रीवास्तव, अंशु शर्मा, विपिन सिंह, निक्की दिनकर, जिम्मी दिनकर, नितेश, रवि, योगेश, ध्रुव ओमर , अरुण सिंह और प्रयास क्रिकेट अकैडमी की टीम शामिल थी। आयोजक और समापन आयोजन का नेतृत्व नगर पालिका परिषद जलालाबाद के सभासद रजत शर्मा ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथियों और पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत शाहजहांपुर: गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल मुकाबले में रिजवान स्पोर्टिंग क्लब को 85 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुर्जर क्रिकेट अकैडमी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए दीपांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 71 रन बनाए, जबकि सागर रावत ने 28 गेंदों में 44 रन जोड़े। रिजवान स्पोर्टिंग के गेंदबाज निजाकत खान ने 4 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान स्पोर्टिंग की टीम 17 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शौर्य किसाना ने 23 गेंदों में 39 रन और शुभम कपूर ने 30 रन बनाए। मुख्य अतिथि और पुरस्कार वितरण फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान, ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह, तहसीलदार पैगाम हैदर, इंस्पेक्टर प्रदीप राय, नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता डिंपल, BK दीक्षित, गुड्डू सक्सेना, मनोज यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मैच संचालन और आयोजन समिति मैच में एंपायर की भूमिका जिम्मी दिनकर और विजय दास ने निभाई, जबकि कमेंट्री उदयवीर सिंह और पंकज गुप्ता ! अल्टीमेट फिटनेस के ट्रेनर शकील खान कमेटी सदसयों को सम्मानित करा। स्कोरिंग की जिम्मेदारी प्रतीक और नीतेश ने संभाली। आयोजन समिति में विनायक गुर्जर, अमन श्रीवास्तव, अंशु शर्मा, विपिन सिंह, निक्की दिनकर, जिम्मी दिनकर, नितेश, रवि, योगेश, ध्रुव ओमर , अरुण सिंह और प्रयास क्रिकेट अकैडमी की टीम शामिल थी। आयोजक और समापन आयोजन का नेतृत्व नगर पालिका परिषद जलालाबाद के सभासद रजत शर्मा ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथियों और पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
- भाई हमारे वीडियो पर भी कमेंट कर दिया करो 😁😁😁😁😁😁😁😁😁1
- #ViralVideo आप सभी जुड़े एवं फॉलो करें । #Roza #Shahjahanpur #UttarPradesh #Facebook #InstagramPost #Instagram1
- शाहजहांपुर की बायरल कविता भाभी जी और वायरल आरती जी1
- शाहजहांपुर में 6 महीने बाद लूट और हत्या का खुलासा! 4 लुटेरे गिरफ्तार1
- pathri ka gharelu upay1
- Highlight 1:40:49 – 1:45:49 from मालती देवी शाहजहांपुर से हमारी लाइव में सभी का स्वागत है जय शिव 🙏🙏🙏1
- Post by Kamalesh yadav1
- शाहजहांपुर में ट्रैफिक पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ गैस कटर अभियान चलाया है। यहां ट्रैफिक पुलिस1