लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी संयोजक श्रीमती नित्या पाठक ने अपने भावनात्मक और प्रेरणादायी संबोधन से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी पुरी, श्री सुनील मिश्रा, डॉ. उपासना अरोड़ा, डॉ. अरुणा अभय ओसवाल और डॉ. संदीप मारवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और विधवा माताएँ उपस्थित रहीं। श्रीमती नित्या पाठक ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पवित्रता से ही नहीं, बल्कि विधवा माताओं के सम्मान और सशक्तिकरण के संकल्प से भी जुड़ा है। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए समाज में विधवाओं के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार पर प्रश्न उठाए और कहा कि बदलाव जरूरी है। उन्होंने स्मरण कराया कि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. विंदेश्वर पाठक ने सबसे पहले विधवा माताओं को त्योहारों से जोड़कर उनके जीवन में खुशी और गरिमा लौटाई। हाल ही में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम इसका प्रेरक उदाहरण रहा। इस अवसर पर लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा की 1,000 विधवाओं और युवाओं को GDA प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई। श्रीमती पाठक ने इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल बताते हुए कहा कि यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और नई आशा का मार्ग है।
लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी संयोजक श्रीमती नित्या पाठक ने अपने भावनात्मक और प्रेरणादायी संबोधन से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी पुरी, श्री सुनील मिश्रा, डॉ. उपासना अरोड़ा, डॉ. अरुणा अभय ओसवाल और डॉ. संदीप मारवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और विधवा माताएँ उपस्थित रहीं। श्रीमती नित्या पाठक ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पवित्रता से ही नहीं, बल्कि विधवा माताओं के सम्मान और सशक्तिकरण के संकल्प से भी जुड़ा है। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए समाज में विधवाओं के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार पर प्रश्न उठाए और कहा कि बदलाव जरूरी है। उन्होंने स्मरण कराया कि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. विंदेश्वर पाठक ने सबसे पहले विधवा माताओं को त्योहारों से जोड़कर उनके जीवन में खुशी और गरिमा लौटाई। हाल ही में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम इसका प्रेरक उदाहरण रहा। इस अवसर पर लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा की 1,000 विधवाओं और युवाओं को GDA प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई। श्रीमती पाठक ने इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल बताते हुए कहा कि यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और नई आशा का मार्ग है।
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल , पुलिस ने लिया संज्ञान2
- पहले तो कैमरा देख कर शर्माया, फिर सामने आया तो तहलका मचा दिया भारत तक न्यूज़ #DesiTalent #StreetTalent #IncredibleIndia #PublicReaction #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #UPNews #ViralVideo #TrendingVideo #IndiaViral #UPViral #VaranasiVibes #TrendingNow #DesiViral #BreakingNews1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा थाना खंदोली क्षेत्र में बबे के अंदर लाश मिलने से पहली सनसनी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पुलिस में मौके पर आकर बबे के अंदर से लाश को बाहर निकला बड़ी मुश्किल के बाद लाश को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों से पहचान कराई गई तो पाताली राम 60 वर्ष से पुत्र सीताराम बताया गया जो की अर्जुन नगर खंडोली क्षेत्र का बताया जा रहा है पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को कब्जे में लेकर भेजो और आगे की कार्यवाही में जुटी नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की है खास खबर1
- Post by MD Arman1
- 🪷🙋🙏❤️🪷❤️1
- Post by Shree Bhagwan Sisodiya1
- नमो भारत में अश्लील हरकत करते हुए युवक/ युवती का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान1