डायल 112 की तत्परता से बची घायल युवक की जान। खबर बैतूल जिले के मुलताई से है जहाँ नगर के अमरावती रोड स्थित बटरफ्लाई ब्रिज के पास दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को खंती से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दूरी पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना डायल 112 और थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। वहीं मौक़े पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने घटनास्थल का मुआयना किया। जानकारी अनुसार घायल युवक छिंदवाड़ा जिले का निवासी है, उसका नाम रमजान पिता नान्हू उइके बताया जा रहा है। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से घायल को समय पर उपचार मिल सका, जिससे घायल युवक की जान बच गई।
डायल 112 की तत्परता से बची घायल युवक की जान। खबर बैतूल जिले के मुलताई से है जहाँ नगर के अमरावती रोड स्थित बटरफ्लाई ब्रिज के पास दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को खंती से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दूरी पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना डायल 112 और थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। वहीं मौक़े पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने घटनास्थल का मुआयना किया। जानकारी अनुसार घायल युवक छिंदवाड़ा जिले का निवासी है, उसका नाम रमजान पिता नान्हू उइके बताया जा रहा है। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से घायल को समय पर उपचार मिल सका, जिससे घायल युवक की जान बच गई।
- Pintu MahtoNawada, Biharप्रशासन 112होसपिटल में भर्ती कराया गया है शर जी उनको अच्छी तरह से ईलाज होना चाहिए शर जी डाक्टर साहब मरिजो को देखने में लापरवाही नहीं होना चाहिए शर जी डाक्टर साहब मरिजो को देखने में जो लापरवाही करने वाले को अरेस्ट किया जाय शर जी सोशल मीडिया के सदस्य पिन्टु महतो नवादा जिला पंचायत बड़ी गुलनीऔर थाना धमौल बिहार सदस्य भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद 🪷🪷🪔🙏7 hrs ago
- जिला बैतूल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर में बीच सड़क खड़े वाहनों से आवागमन में हो रही परेशानी के चलते चालानी कार्यवाही की गई मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर के मध्य से चलने वाले बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई l जिससे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया lथाना प्रभारी द्वारा कृषि उपयोग में आने वाले बड़े-बड़े थ्रेसरों को हार्वेस्टरों को नाका नंबर 1 से पकड़कर लाया गया एवं चालानी कार्रवाई की गई l थाना प्रभारी का कहना है की बड़े वाहनों की आवागमन पर सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पाबंदी लगाई गई है जिसका प्रचार प्रसार हेतु एल ई डी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलाया जा रहा है lउसके बाद भी बड़े वाहन निरंतर मध्य शहर से गुजरते रहते है l जिससे नगर के मध्य में हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है l नगर वासियों का कहना है इस तरह की बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने से शहर के बीच आवागमन की सुविधा अच्छे से रहेगी एवं जाम की स्थिति नहीं बनेगीl आज थाना प्रभारी द्वारा की गई चालानी कार्यवाही से नगर वासी प्रसन्नचित नजर आएlइस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने आज शाम 6:00 बजे से नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक बड़े वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गईl एवम चालान काटे गए l इसी तरह अगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन नगर के मध्य गुजरते हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई तो शहर के मध्य से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर अंकुश लगेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा l लगता है मुलताई के नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा l पुलिस विभाग की ये कार्यवाही वाकई काबिले तारीफ है l नगर वासियों को इस कार्य के लिए हर संभव पुलिस की सहायता करनी चाहिए lताकि मुल्ताई आवागमन की सुविधा सुचारु रूप से बनी रहे l क्योंकि जब तक नगरवासी इस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे lतब तक नगर के बीच के सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल नहीं सकती l लेकिन जब से नवागत थाना प्रभारी ने मुलताई थाने की कमान संभाली है l तब से ट्रॉफीक व्यवस्था काफी हद तक चुस्त दुरुस्त नजर आई।1
- वीर सावरकर का संघर्ष ही शिक्षा बोले शाह, राहुल बोले हमने संसद में धज्जियां उड़ा दीं वो गाली पर उतर आए, वंदे मातरम से जो लोग भागते थे आज वंदे मातरम गा रहे हैं बोले अखिलेश, ओवैसी ने की उर्दू और अरबी के लिए विश्वविद्यालय बनाने की मांग, तेज प्रताप लड़ेंगे बंगाल व, यूपी चुनाव और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- झारखंड कीब्रोकिंग न्यूज़ अभी अभी आम आए है कि कही मझारदानी ढेर सारी लेट है और उनका कुछ इस प्रकार से उपयोग कर है1
- नर्मदा पुरम पुलिस की सबसे उत्तम पहल1
- Post by Dk Gadwal4
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहां अदालत परिसर में वर्ष की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की शुरुआत माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजन के साथ की गई। लोक अदालत में एडीजे संदीप पाटिल,एडीजे संजय भलावी, न्यायाधीश वास्कले, लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज, नायब नाजिर देवेंद्र मौखलगाये सहित अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। लोक अदालत के इस भव्य आयोजन के दौरान नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद हुए जहाँ आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।1