Shuru
Apke Nagar Ki App…
*वर्दी का मजाक उड़ाती युवती, ना कोई दरोगा ना कोई फ़िल्म की शूटिंग* ये युवती पारा सदरौना की निवासी बताई जा रही हैं जो लगातार फर्ज़ी दरोगा बन बना रही रील। ना कही पोस्टिंग ना परिवार में दरोगा, आखिर कहा से लाई वर्दी और बना रही रील। सोशल मिडिया पर लगातार वीडियो हो रही वायरल वर्दी पहन बना रही युवती रील पारा में कानून बना मज़ाक़। लखनऊ में कभी IPS और कभी फर्ज़ी पुलिस के रूप में पकड़े जा रहे अभियुक्त। उसके बाद भी वर्दी पहन कानून का बन रहा मज़ाक़।
#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
*वर्दी का मजाक उड़ाती युवती, ना कोई दरोगा ना कोई फ़िल्म की शूटिंग* ये युवती पारा सदरौना की निवासी बताई जा रही हैं जो लगातार फर्ज़ी दरोगा बन बना रही रील। ना कही पोस्टिंग ना परिवार में दरोगा, आखिर कहा से लाई वर्दी और बना रही रील। सोशल मिडिया पर लगातार वीडियो हो रही वायरल वर्दी पहन बना रही युवती रील पारा में कानून बना मज़ाक़। लखनऊ में कभी IPS और कभी फर्ज़ी पुलिस के रूप में पकड़े जा रहे अभियुक्त। उसके बाद भी वर्दी पहन कानून का बन रहा मज़ाक़।
More news from Lucknow and nearby areas
- गुजरात के अहमदाबाद से एक अनोखा तलाक़ मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह न कोई बड़ा विवाद था और न ही मैरिटल अफ़ेयर, बल्कि रसोई का साधारण मसला—प्याज और लहसुन। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की थीं और ये खाद्य पदार्थ नहीं खाती थीं, जबकि पति और सास नियमित रूप से सेवन करते थे। शुरुआत में अलग-अलग खाना बनाना सह लिया गया, लेकिन धीरे-धीरे यह मतभेद घर में तनाव और झगड़ों का कारण बन गया। पत्नी बच्चा लेकर मायके चली गई और पति ने 2013 में क्रूरता के आधार पर तलाक़ की याचिका दायर की। फैमिली कोर्ट ने 2024 में तलाक़ मंजूर कर दिया और पति को भरण-पोषण का आदेश दिया। पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुनवाई के दौरान उन्होंने तलाक़ पर कोई आपत्ति नहीं जताई। आखिरकार हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला कायम रखा। यह मामला साबित करता है कि कभी-कभी सबसे छोटे मतभेद भी बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं।1
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहयोग के प्रति मीडिया के बन्धुओं, अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार-डीएम* बाराबंकी 12 दिसम्बर 2025-: मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम दौलतपुर में आयोजित प्रगतिशील किसान सम्मेलन : खेती की बात खेत पर एवं किसान पाठशाला के शुभारंभ कार्यक्रम के सफल एवं उच्च स्तरीय आयोजन पर जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मीडिया बन्धुओं के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और उत्कृष्ट रूप से संपन्न कराने में प्रशासन, पुलिस, कृषि विभाग, एवं अन्य सभी ने अत्यंत समर्पण, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य किया। उनके अथक प्रयासों के कारण यह व्यापक कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका, जो पूरे जिला प्रशासन के लिए गर्व का विषय है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की निर्बाध एवं सुव्यवस्थित कवरेज सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु मीडिया बन्धुओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच प्रभावी समन्वय और सहयोग ही जनहित से सम्बंधित जानकारियों के समयबद्ध एवं व्यापक प्रसार को सुनिश्चित करता है, जिससे योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अधिकतम उपयोगिता जनता तक पहुँच पाती है।4
- कच्ची शराब के 17 स्थानों पर छापेमारी, 03 अभियोग पंजीकृत 02 गये जेल ब्यूरो ओमप्रकाश श्रीवास्तव बाराबंकी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ज़िलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी श्री कुलदीप दिनकर के निर्देशन मे दिनांक 13.12.2025 को ग्राम इरशाद नगर, अकबरपुर, आल्हनमऊ थाना टिकैत नगर में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रामसनेहीघाट लक्ष्मीचंद्र पाल और पुलिस चौकी सुखीपुर थाना टिकैत नगर की संयुक्त टीम द्वारा 17 स्थानों पर दबिश दी गई।आबकारी अधिनियम के तहत 65 लीटर शराब बरामद कर 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए 02 अभियुक्तों को जेल भेजने की करवाई की गई और मौके पर 800 केजी लहन नष्ट करते गए २ भट्ठियों को नष्ट किया गया ।दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।3
- झुंझुनूं से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर! चिड़ावा के रीको एरिया में एक दिल दहला देने वाला हादसा… सीसीटीवी में कैद वो पल, जिसने तीन नन्हीं बेटियों से उनका पिता छीन लिया। यूपी निवासी नरेश कुमार, जो दही-बड़े बेचकर परिवार चलाते थे… सड़क किनारे जा रहे थे, तभी गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को तेज़ी से पीछे लिया… और नरेश को पीछे के टायर से कुचल दिया। कुछ ही सेकंड में सब खत्म… लोग मदद को दौड़े, अस्पताल ले जाया गया… लेकिन झुंझुनूं पहुंचते-पहुंचते डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। घर में कमाने वाला एकमात्र सहारा भी चला गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल… सीसीटीवी फुटेज ने हादसे की पूरी सच्चाई सामने ला दी है।1
- Post by Anoopshukla1
- नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी उन्नाव। उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!2
- अंधेर नगरी चौपट राजा ये हे बीजेपी सरकार की कहानी सिर्फ लूट लो जो मिले हर तरफ केवल लुट क्या नगर पालिका हे और बीजेपी सरकार का स्वच्छ भारत1
- Post by Anoopshukla1