Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाबा बिक्की मगहिया
More news from Bihar and nearby areas
- शुक्रवार को को शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय, शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में जनता दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस जनता दरबार में कुल 53 आवेदन प्राप्त हैं, जिसमे अधिकांश मामलें जमीन संबंधी, आधार को डीपीसी लाॅगिन से असक्रिय करने, विद्युत आपूर्ति शाखा से गलत केस करने, सड़क दुर्घटना में मुआवजा देने, सहायता राशि देने, पीएम विश्वकर्मा, आवास बनाने, बिजली बिल अधिक आने, जीविका में नाम नहीे जोड़ने, गलत तरीक से जाँच करने, मेेरे जमीन से बिजली तार ले जाने, बिहार ग्रामीण बैक शाखा मेहुस, सफाई कर्मी से कार्य लेने, नगरपरिषद बरबीघा द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने, रास्ता का निकासी देने, प्राथमिक स्कूल बनवाने, पानी का बोरिंग खराब होने, राजस्व लगान की रसीद काटने, धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 में आवंटित लक्ष्य में वृद्वि करने, घरेलु विवाद इत्यादि से संबंधि मामले आयें। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनता दरबार के उद्येश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्व समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि लोगों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। उन्होने संबंधित आधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाइ्र्र करते हुये शिकायतकर्ताओं को निर्धारित समय-सीमा में समाधान करने का सुनिश्चित करेंगे। सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित विभाग की जानकारी प्राप्त करते हुये ससमय बैठक में भाग लेंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह- जिला गोपणीय पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी इत्यादि के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।4
- rajmistri kamgar 🧱🧱🧱⚒️⚒️⚒️🔨🔨🔨1
- रहुई थाना में गरजा SP भारत सोनी का जनता दरबार — नशा, जमीन विवाद और सुरक्षा पर बड़ा एक्शन प्लान!1
- नालन्दा में डिजिटल फसल सर्वे पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण...1
- माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित।1
- करंडे गांव वार्ड-6 में पेयजल संकट, नल-जल योजना ठप चेवाड़ा प्रखंड के सियानी पंचायत अंतर्गत करंडे गांव के वार्ड नंबर 6 में नल-जल योजना की मोटर खराब हो जाने से पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है। पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत ग्रामीण कौशल किशोर सिंह, आनंदी सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि मोटर बार-बार खराब होती है, लेकिन ठेकेदार नया मोटर लगाने के बजाय पुराने मोटर की ही मरम्मत कर लगा देता है, जो कुछ दिनों में फिर जल जाती है। गांव में एक भी चापाकल चालू नहीं है, ऐसे में जिन घरों में समरसेबल नहीं है वे पूरी तरह नल-जल योजना पर निर्भर हैं। पिछले तीन-चार दिनों से पानी नहीं मिलने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।1
- कहां मर गए सब गांव बाले 🤨🤨🤨🤨1
- चेवाड़ा थाना में शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार सा पुलिस पब्लिक जनसंवाद का आयोजन।1