*असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजय दशहरा पर हुआ दशनान का वध* cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko *संडीला/हरदोई* संडीला तहसील के अंतर्गत बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्याय बन चुका विजयदशमी पर्व जिसमें भगवान राम द्वारा रावण वध का रामलीला मंचन के माध्यम से आम जनमानस को बताया जाता है। भगवान राम की रावण पर जीत के जश्न के रूप में हिंदू जनमानस विजयदशमी के दिन दशहरे मेले का आयोजन कर एक दूसरे से अपनी खुशियां बांटते हैं। रामलीला के अध्यक्ष अभय गुप्ता द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम लीला मैदान में भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 36 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र बना मधूरा के तूफानी ग्रुप की तरफ से सुंदर झांकियों का भी आयोजन किया गया है। इस भव्य मेले में 8:00 बजे से 9:00 तक दो आतिशबाजों का महा मुकाबला भी हुआ।संडीला के श्रीरामलीला मैदान में करीब 91 साल से दशहरा मनाया जा रहा है।करीब 11साल से रावण और कुंभकर्ण के 30 से 36 फीट के पुतले जलाने शुरू किए गए। इसके पूर्व राम-रावण के भयंकर युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। इसके अलावा संडीला के शीतला माता मंदिर के पीछे स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।जिसमें आसपास पास क्षेत्र के हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए पुतले के जलते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे जोर-जोर से लगाए उसके प्रसाद वितरित किया गया। तरह-तरह की आतिशबाजी का नजारा देखकर लोग काफी प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष अभय गुप्ता,प्रबंधक प्रेमबाबा,गंगा शरण गुप्त,चंद्रमोहन आहूजा,आनंद गुप्ता उर्फ मोहन,नरोत्तम गुप्ता,मनोज गुप्ता,सरजू प्रसाद चौरसिया,राजेंद्र गुप्ता,आलोक मेहरोत्रा,गुरजीत सिंह,आशीष प्रकाश,राहुल मेहरोत्रा,जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजय दशहरा पर हुआ दशनान का वध* cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko *संडीला/हरदोई* संडीला तहसील के अंतर्गत बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्याय बन चुका विजयदशमी पर्व जिसमें भगवान राम द्वारा रावण वध का रामलीला मंचन के माध्यम से आम जनमानस को बताया जाता है। भगवान राम की रावण पर जीत के जश्न के रूप में हिंदू जनमानस विजयदशमी
के दिन दशहरे मेले का आयोजन कर एक दूसरे से अपनी खुशियां बांटते हैं। रामलीला के अध्यक्ष अभय गुप्ता द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम लीला मैदान में भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 36 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र बना मधूरा के तूफानी ग्रुप की तरफ से सुंदर झांकियों का भी आयोजन किया गया है। इस भव्य मेले में 8:00
बजे से 9:00 तक दो आतिशबाजों का महा मुकाबला भी हुआ।संडीला के श्रीरामलीला मैदान में करीब 91 साल से दशहरा मनाया जा रहा है।करीब 11साल से रावण और कुंभकर्ण के 30 से 36 फीट के पुतले जलाने शुरू किए गए। इसके पूर्व राम-रावण के भयंकर युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। इसके अलावा संडीला के शीतला माता मंदिर के पीछे स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम
संपन्न हुआ है।जिसमें आसपास पास क्षेत्र के हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए पुतले के जलते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे जोर-जोर से लगाए उसके प्रसाद वितरित किया गया। तरह-तरह की आतिशबाजी का नजारा देखकर लोग काफी प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष अभय गुप्ता,प्रबंधक प्रेमबाबा,गंगा शरण गुप्त,चंद्रमोहन आहूजा,आनंद गुप्ता उर्फ मोहन,नरोत्तम गुप्ता,मनोज गुप्ता,सरजू प्रसाद चौरसिया,राजेंद्र गुप्ता,आलोक मेहरोत्रा,गुरजीत सिंह,आशीष प्रकाश,राहुल मेहरोत्रा,जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- https://www.facebook.com/share/v/1ZPKZDaMwk/2
- Post by Warish Miya1
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते हैं। ये परिवार 50-60 साल से यहां रह रहे हैं और उन्हें सरकारी अनाज और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पुलिस ने इन परिवारों के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। उनका कहना है कि अगर कोई अवांछित व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी #farrukhabadउत्तरप्रदेश#गुना फर्रुखाबाद#कानपुर#आगरा#बरेली#शाहजहांपुर#मैनपुरी #इटावा#रामपुर#मथुरा#कन्नौज#बाराबंकी#भिंड#मुंबई #गुजरात#जालौन#पंजाब#दिल्ली#highlight #गुना#शाहजहांपुर#उत्तराखंड#रायबरेली#रूद्रपुर#फरीदाबाद #गाजियाबाद#भरथना#एटा#कासगंज#रामपुर#गोहाटी #दीमापुर#उज्जैन#जाबरा#नीमच#औरैया#लखनऊ #गंजडुंडवारा#जैथरा#अलीगढ़#आगरा#महाराष्ट्र#फरीदपुर#झांसी#नोएडा#ग्रेटर नोएडा#स्वर्णनगरी#बदायूं#मिर्जापुर#अमेठी#ऊसराहार#बिधूना#सिकंदरा#भरतपुर#कासगंज #अलीगंज#कुराओली#करहल#जालंधर#जलालाबाद #हरदोई#उन्नाव#खुर्जा#शिकोहाबाद#फिरोजाबाद#मेंहदीपुर#जयपुर#राजस्थान1
- जलालाबाद तहसील के चौरसिया गांव में बीती रात बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में बठिया (गोबर के उपले), यूकेलिप्टस की लकड़ियां और पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। यह सारा सामान सूखे पड़े एक तालाब में रखा हुआ था, जिससे कई ग्रामीणों को हजारों का नुकसान हुआ है1
- Sardi jukham bukhar ka special upay1
- Post by Anoopshukla1
- फर्रुखाबाद कायमगंज रोड पर हुआ अचानक हादसा स्विफ्ट दजीरे कर के दो व्यक्ति को बाल बाल बच्चे हो सकती थी बड़ी घटना ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजाइनर जीरे की भिड़ंत3