सर्दियों में गुड़ काफी लाभकारी रहता है।इसे समझते हुए पातंजलि अब शीघ्र ड्राई-फ्रूट्स वाला गुड़ बाजार में उतारने जा रहा है। योगगुरु रामदेव ने स्वयं इसका ऐलान किया है। गुड़ इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक होता है क्योंकि इसमें आयरन, जिंक और एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे में यदि गुड़ के साथ ड्राइ फ्रूट्स का मिश्रण हो जाए तो फिर बात ही क्या है। गुड़ और ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण से तैयार गुड़ जल्द ही पतंजलि अपने मेगा स्टोर्स पर लाने जा रही है। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। उन्होंने गुड़ के गुणकारी तत्वों के साथ गुड़ के साथ ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण करके गुड़ के तैयार करने की बात भी बताई। उन्होंने बताया कि गुड़ वाला च्यवनप्राश भी हर मेगा स्टोर पर उपलब्ध है। स्वामी रामदेव ने देश की जनता से कहा कि जब नैसर्गिक चीजें उपलब्ध है तो जहर क्यों खाना? गुड़ और ड्राइ फ्रूटस के मिश्रण वाले गुड़ में फैट व प्रोटीन का बेहतरीन मिश्रण होता है। इसका सेवन लंबे समय तक ऊर्जावान रखेगा। खून की कमी को भी यह दूर करता है।पाचन तंत्र के एंजाइम्स को भी सक्रिय करता है। हडि्डयों और दिमाग के लिए भी फायदेमंद है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उत्तम है व इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दी-खांसी में भी इससे राहत रहती है।पातंजलि के इस उत्पाद को लेकर उपभोक्ताओं में भी उत्साह है।
सर्दियों में गुड़ काफी लाभकारी रहता है।इसे समझते हुए पातंजलि अब शीघ्र ड्राई-फ्रूट्स वाला गुड़ बाजार में उतारने जा रहा है। योगगुरु रामदेव ने स्वयं इसका ऐलान किया है। गुड़ इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक होता है क्योंकि इसमें आयरन, जिंक और एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे में यदि गुड़ के साथ ड्राइ फ्रूट्स का मिश्रण हो जाए तो फिर बात ही क्या है। गुड़ और ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण से तैयार गुड़ जल्द ही पतंजलि अपने मेगा स्टोर्स पर लाने जा रही है। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। उन्होंने गुड़ के गुणकारी तत्वों के साथ गुड़ के साथ ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण करके गुड़ के तैयार करने की बात भी बताई। उन्होंने बताया कि गुड़ वाला च्यवनप्राश भी हर मेगा स्टोर पर उपलब्ध है। स्वामी रामदेव ने देश की जनता से कहा कि जब नैसर्गिक चीजें उपलब्ध है तो जहर क्यों खाना? गुड़ और ड्राइ फ्रूटस के मिश्रण वाले गुड़ में फैट व प्रोटीन का बेहतरीन मिश्रण होता है। इसका सेवन लंबे समय तक ऊर्जावान रखेगा। खून की कमी को भी यह दूर करता है।पाचन तंत्र के एंजाइम्स को भी सक्रिय करता है। हडि्डयों और दिमाग के लिए भी फायदेमंद है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उत्तम है व इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दी-खांसी में भी इससे राहत रहती है।पातंजलि के इस उत्पाद को लेकर उपभोक्ताओं में भी उत्साह है।
- zetanews24x7. com देहरादून के रायपुर क्षेत्र के प्राईमस हॉस्पिटल का मामला। अजय सोनकर निवासी शिव कॉलोनी कांवली रोड की उपचार के दौरान मौत। परिवार जनों का आप है कि डॉक्टर टम्टा ने नशे की हालत में किया ऑपरेशन और एक पथरी के छोटे से ऑपरेशन की जगह काट डाला पूरा पेट।1
- मुजफ्फरनगर संयुक्त हिन्दू मोर्चा व शिवसेना पदाधिकारियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव वर्मा को ज्ञापन देकर ओवैसी की पार्टी के नेता अरशद राणा की सुरक्षा को हटाने की मांग की ssp महोदय ने जांच कराकर सुरक्षा हटाने का आश्वासन दिया, संयुक्त हिन्दू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी व शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉ योगेंद्र शर्मा ने ssp महोदय से बताया कि ओवैसी की पार्टी के नेता अरशद राणा को पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए हुए हैं, जबकि अरशद राणा एक जिहादी मानसिकता वाले ओवैसी की पार्टी का पदाधिकारी है, ओर अपने क्रिया कलापों से समाज में जहर घोलने का कार्य करता है, पिछले दिनों नई दिल्ली बम विस्फोट के बाद जब जनपद की पुलिस सघन चैंकिंग अभियान चला रही थी तो अरशद राणा के द्वारा पुलिस के चैंकिंग अभियान के विरोध में ज्ञापन भी दिया था, इसलिए पुलिस का मनोबल तोड़ने वाले व द्वेष फैलाने वाले जिहादी मानसिकता के व्यक्ति की सुरक्षा तुरन्त हटाए जानी आवश्यक है, इस अवसर में पर मुख्य रूप से बागेश अग्रवाल संयुक्त हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष, राजेश कश्यप शिवसेना मंडल महामंत्री, वीरेंद्र त्यागी प्रदेश महामंत्री विश्वहिंदू महासंघ, जितेंद्र गोस्वामी नगर अध्यक्ष, शैंकी शर्मा शिवसेना युवा जिलाध्यक्ष, बसंत कश्यप जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू पीठ, आशीष शर्मा युवा नगर अध्यक्ष शिवसेना, अंकित बालियान शिवसेना जिला सचिव, विवेक शर्मा, वंश सैनी, सन्नी वर्मा, सचिन जोगी कार्यालय प्रभारी शिवसेना आदि उपस्थिति रहे !!2
- सबसे बड़ी पूजा किसी का बुरा नहीं सोचना:कथा वाचक1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- पति-पत्नी की हुई रहस्यमय तरीके से मोंत इंदौर: शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक मकान से पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो पति का शव बेड पर, जबकि पत्नी का शव बाथरूम में मिला। प्रारंभिक जांच में दोनों शव करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे हैं। पड़ोसियों के अनुसार, महिला को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले घर से बाहर देखा गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला सैटेलाइट जंक्शन क्षेत्र का है। थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल लकवाग्रस्त थे, जबकि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।1
- आज हम आपको दिखा रहे हैं ग्राम गल्ला खेड़ी का ऐतिहासिक “गंजा पुल” जहां आए दिन घटनाएं होती रहती है1
- Mjlis1
- मुज़फ्फरनगर थानां जानसठ क्षेत्र के गांव राठौर निवासी रवि ने एक शिकायत पत्र एसएसपी को देकर अपनी नवजात बच्ची की हत्या का डॉ0 आशीष बालियान पर लगाया आरोप जिसमे पीड़ित ने बताया कि उसकी 5 दिन की बच्ची को डॉ0 आशीष बालियान के क्लीनिक में भर्ती किया लेकिन डॉ0 की लापरवाही के कारण पीड़ित ने अपनी बच्ची को खो दिया जिसके बाद पीड़ित रवि ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।2
- मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी टाईम लगभग रात 1:15 पर रास्ता भटके HP 12 S 1927 ट्रेलर (ट्रक) मे 11000 की लाइन हुई टच, करंट लगने से ड्राइवर घायल,सूचना मिलते ही तुरंत थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची,ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बिजली के तारों के नीचे से हटाए ।1