Shuru
Apke Nagar Ki App…
Yah ghatna cal Raat 3:30 baje beli gaon gulam gaus Namak vyakti ke ghar mein Hui hai jismein unke kiraedar ka do mobile phone aur ₹5000 rupaye chori hua jiski suchna subah 10:30 baje Kareeb beli police chauki mein darj kara Di gai
AAINA-E-MULK NEWS Channel DBEER ABBAS
Yah ghatna cal Raat 3:30 baje beli gaon gulam gaus Namak vyakti ke ghar mein Hui hai jismein unke kiraedar ka do mobile phone aur ₹5000 rupaye chori hua jiski suchna subah 10:30 baje Kareeb beli police chauki mein darj kara Di gai
More news from Prayagraj and nearby areas
- Post by Raju Yadav1
- *थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह व चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान* *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक,किया पैदल गस्त* *थानाध्यक्ष ने मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर कराया लोगो को सुरक्षा का एहसास* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS *मनौरी/कौशाम्बी*.... वृहस्पतिवार 25 दिसंबर को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही हैऔर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- प्रयागराज संगम मे 3 जनवरी से शुरू हो रहा है कुम्भ मेला जिसकी तैयारी शासन प्रशासन बड़ी तेजी से कर रहे है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस लिए कई सेक्टर बनाये गए है और आप विडिओ मे साफ देख सकते है साधु संतो का पंडाल भी लगना शुरू हो गया है संगम घाट पर दुकाने सजने लगी है कौशाम्बी से सुशील दिवाकर की रिपोर्ट2
- रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर किया कमाल, 200 वर्ष प्राचीन मूर्तियों की चोरी का खुलासा — चोर गिरफ्तार1
- बघेड़ी कृषि उपज मंडी में जाने के लिये लोगों को बघेड़ी चौराहा से लेना पड़ रहा भारी रिस्क, हर पल हादासे की संभावना1
- 25 December1
- इंदरपुर मुस्लिम बस्ती की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरपुर मुस्लिम बस्ती, वार्ड नंबर 17 की हालत देखकर दिल रो पड़ता है। गंदगी, सड़ांध और भरी हुई नालियाँ यहाँ के लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं। इस बस्ती में न तो समय से कचरा उठता है और न ही नालियों की सफाई होती है। बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं को बीमारियों के साए में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गरीब और पिछड़े लोगों के साथ किया जा रहा खुला अन्याय है। सबसे अधिक पीड़ा इस बात की है कि वार्ड नंबर 17 के सभासद चुनाव जीतने के बाद आज तक इस बस्ती में झांकने तक नहीं आए। जिन लोगों ने उम्मीद और विश्वास के साथ वोट दिया, आज वही लोग खुद को ठगा और बेसहारा महसूस कर रहे हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं—गलियों में गंदा पानी भर जाता है, मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और बीमारियाँ फैलने लगती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसा लगता है जैसे यह बस्ती प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नज़रों से ओझल कर दी गई हो। मोहम्मद हन्जला ने बेहद पीड़ा के साथ कहा कि अगर अब भी इस बस्ती की सुध नहीं ली गई, तो यह लोकतंत्र और मानवता दोनों पर सवाल होगा। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से अपील की कि वे इस बस्ती के लोगों की तकलीफ को समझें और तुरंत कार्रवाई करें, ताकि लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिल सके।1
- पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह जी का संकल्प सेवा ही है उनके जीवन का मात्र एक लक्ष्य2
- Post by Sarvar Ali1