आज दिनांक 08/01/2026 को एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस लाइन, हरिद्वार में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 106 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (BP), शुगर एवं ईसीजी (ECG) की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें डॉ. निगम (जनरल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. यज्ञ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. पायल (आहार विशेषज्ञ) साथ ही हेमंत त्यागी, विजेंद्र कंडारी, सागर एवं लवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। शिविर के दौरान सुश्री निशा यादव, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन, जितेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रवीण आलोक, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन हरिद्वार, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस भारत सिंह रावत, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि सर्दियों के मौसम में अधिक घी एवं तैलीय भोजन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही ठंड से बचाव करते हुए गर्म पानी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी गई, जिससे मौसमी एवं अन्य बीमारियों से बचा जा सके।
आज दिनांक 08/01/2026 को एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस लाइन, हरिद्वार में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 106 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (BP), शुगर एवं ईसीजी (ECG) की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें डॉ. निगम (जनरल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. यज्ञ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. पायल (आहार विशेषज्ञ) साथ ही हेमंत त्यागी, विजेंद्र कंडारी, सागर एवं लवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। शिविर के दौरान सुश्री निशा यादव, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन, जितेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रवीण आलोक, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन हरिद्वार, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस भारत सिंह रावत, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि सर्दियों के मौसम में अधिक घी एवं तैलीय भोजन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही ठंड से बचाव करते हुए गर्म पानी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी गई, जिससे मौसमी एवं अन्य बीमारियों से बचा जा सके।
- पंतद्वीप पार्किंग में पार्किंग कर्मचारी को टक्कर मारने वालों की पहचान विशाल और सूरज निवासी सोनीपत के रूप में हुई है हालांकि दोनों अभी फरार हैं। जानकारी आ रही है कि विवाद पार्किंग के अधिक पैसों को लेकर शुरू हुआ, जिसमें पार्किंग कर्मचारी की जान ही चली गई। इसके बाद आरोपियों सहित पार्किंग व्यवस्थाओं पर भी उंगलियां उठ रही हैं। दरअसल हरिद्वार में प्रतिवर्ष करीब 7 करोड़ यात्री पर्यटक हरिद्वार आते हैं। जिनके सापेक्ष धर्मनगरी में पार्किंग बहुत कम हैं। फायदे का सौदा होने के कारण इस धंधे में माफियागिरी भी शामिल हो गई है। आश्रम अखाड़े नेता सब इस धंधे में हाथ डालने के लिए लालायित हैं। नतीजतन ठेकों पर चल रही पार्किंगों में सब वारे न्यारे कर रहे हैं। साथ ही शुल्क नियंत्रण और व्यवस्थाओं की कोई देखरेख नहीं है। ज्यादातर पार्किंग में नियम विरुद्ध बाजार खुले हुए हैं और मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। देशभर में जहां पार्किंग्स में एकबार में एक दिन का शुल्क लिया जाता है वहीं हरिद्वार में 3,4,6 घंटों के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है।जो वाहन स्वामियों को नाजायज लगता है। जिससे विवाद होते हैं।यह पार्किंग और शुल्क का कोई पहला विवाद नहीं है।सीजन में प्रायः ऐसे किस्से सामने आते रहते हैं। आमतौर पर संख्या बल के आधार पर ऐसे मामलों में पार्किंग वाले यात्रियों व पर्यटकों पर भारी पड़ते हैं लेकिन आज पार्किंग शुल्क के लिए एक कर्मचारी का अपने नियोक्ताओं और सेवा के प्रति निष्ठा दिखाना उसकी जान पर ही भारी पड़ गया। (-कुमार दुष्यंत)1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1
- ऋषिकेश की गली नंबर 25 अमित ग्राम में वन विभाग की टीम ने जब दलबल के साथ ताड़ बाढ़ का काम शुरू किया तो भूमि से संबंधित लोग आत्मदाह के लिए मजबूर होते दिखे और पुरजोर से विरोध किया।1
- गंगोह में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान देखिए : 16 मॉडिफाइड साइलेंसरो पर चला गंगोह पुलिस का हथौड़ा, 37 वाहनों के किए चालान सहारनपुर । जनपद में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना गंगोह पुलिस और क्रिटिकल कॉरिडोर टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली 16 बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर उतरवाकर मौके पर ही नष्ट किए गए, ताकि ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही 1 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया और 37 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने के लिए जागरूक भी किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शाहरुख अंसारी1
- बीजेपी ने मनरेगा का नाम बदलकर किया बीबी जी राम जी ,कांग्रेस ने किया विरोध1
- क्या #जम्मू_कश्मीर में वैष्णो देवी के नाम से बने #NEET_मेडिकल_कॉलेज को तथाकथित हिंदूत्ववादी संगठनों के द्वारा प्रबंधित कराई जाने का आरएसएस संघ भाजपा परिवार की एक प्रयोगशाला का अड्डा था या दृष्टि कारण विभाजनकारी रणनीति का एक हिस्सा था #बहुआयामी_दल के प्रश्न ?1
- BJP काउंसलर मुनेश डेढ़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पार्क में बैठे हुए एक कपल के साथ उनकी बातचीत दिखाई जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग काउंसलर की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे निजी आज़ादी पर हमला और सामाजिक शर्मिंदगी मान रहे हैं, बस पार्क में बैठे थे, फिर क्या हुआ? आपकी क्या राय है इस मामले पर? नीचे कमेंट में बताएं1
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश अनुसार आज दिनांक 10/ 1/ 26 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीझ माझा/ जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला कर चेकिंग की गई व माझा व पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों प्रतिबंधित माझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस दिए गए तथा सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि जिनके द्वारा भी प्रतिबंधित माझा विक्रय किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पुलिस टीम उप नि0 खेमेंंद्र गंगवार SSI ज्वालापुर SI सोनल रावत अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार का0 अमित गौड़ का0 राजेश बिष्ट, आलोक कुमार, कपिल कुमार गोला चेतक कर्मी1