मनोहर अग्रवालंकी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे खेड़ी शोक संतप्त परिवारों से मिले संवेदना प्रगट की खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल विधानसभा विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खेड़ीसावलीगढ़ पहुंचे उन्होंने दोपहर शोक संतप्त राठौर परिवार के प्रतिष्ठित संतोष राठौर भूपेंद्र राठौर के निवास पर पहुंच कर उनके दिवंगत पिता सेवा निवृत शिक्षक रामदयाल राठौर के आकस्मिक निधन पर शोक जताया उसी प्रकार सुरेश राठौर के पिता रमेश राठौर के निधन पर शोक जताया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ डाक्टर योगेश पंडाग्रे , विधान सभा प्रभारी महेश्वर सिंह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, केवल सिंह ठाकुर,आनंद गिरी बंटी राने,बंटी राठौर,जुबेर पटेल चंद्रभान सिंह चंदेल ,अनिल चौहान दिलीप राठौर, धनराज राठौर बालमुकुंद राठौर जितेंद्र राठौर आदि उपस्थित थे
मनोहर अग्रवालंकी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे खेड़ी शोक संतप्त परिवारों से मिले संवेदना प्रगट की खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल विधानसभा विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खेड़ीसावलीगढ़ पहुंचे उन्होंने दोपहर शोक संतप्त राठौर परिवार के प्रतिष्ठित संतोष राठौर भूपेंद्र राठौर के निवास पर पहुंच कर उनके दिवंगत पिता सेवा निवृत शिक्षक रामदयाल राठौर के आकस्मिक निधन पर शोक जताया उसी प्रकार सुरेश राठौर के पिता रमेश राठौर के निधन पर शोक जताया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ डाक्टर योगेश पंडाग्रे , विधान सभा प्रभारी महेश्वर सिंह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, केवल सिंह ठाकुर,आनंद गिरी बंटी राने,बंटी राठौर,जुबेर पटेल चंद्रभान सिंह चंदेल ,अनिल चौहान दिलीप राठौर, धनराज राठौर बालमुकुंद राठौर जितेंद्र राठौर आदि उपस्थित थे
- User6927Shahpur, Betul😂on 27 August
- लेते हुए हनुमान जी यह पढ़ते हैं पांढुर्णा जिले में पहले छिंदवाड़ा जिले का हिस्सा था अब यह पांढुर्णा जिले का हिस्सा हो गया जहां पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं लेटे हुए हनुमान जी हैं जिनकी नाभि से जल निकलता है यहां पर देश के दुनिया के लोग यहां पर दर्शन करने आते हैं1
- यूरिया से धरती मां को बचाओ मोदी की अपील, उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल की मुलाकात, प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ बांग्लादेश सुधर जाएगा, गाजा पट्टी के लिए कैंडल और बांग्लादेश में हिंदू के लिए आंसू भी नहीं बोले योगी और राज- उद्धव साथ साथ फड़नवीस बोले जैसे यूक्रेन रशिया.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर1
- पिपरिया के संदीपानी स्कूल में बुधवार को हम सृजन नाम का एक शानदार कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने अपनी कमल की सोच और कल का प्रदर्शन किया करीब 500 छात्र छात्राओं ने मिलकर 350 से भी ज्यादा मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया1
- नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के मनवाड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड का किया एसपी ने खुलासा। गांव के ही एक युवक से विवाद के बाद की गई थी दोनों युवकों की हत्या। मुख्य आरोपी केवल कीर की मृतक शुभम ओर करण कीर की हुई थी शराब पीने को लेकर लड़ाई। पहले मनवाड़ा में ही युवकों के साथ मारपीट हुई, उसके बाद बागरा तवा के जंगल में जाकर हत्या की गई। मनवाड़ा से एक मृतक को 20 किमी दूर ओर दूसरे को 40 किमी दूर जाकर शव को फेंका गया। अंधे हत्याकांड को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुर्म को कुबूल किया। हत्याकांड में 5 लोगों को बनाया गया आरोपी।1
- छिंदवाड़ा mp बिग न्यूज बहुत दूर गए थे इलाज को… कुनाल की मासूम जुबानी, जहर की पूरी कहानी एंकर - देश में चर्चित जहरीले कफ सिरप के मामलों के बीच जाटाछापर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। पांच वर्षीय कुनाल 115 दिनों के लंबे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर सुरक्षित अपने घर लौट आया है। 24 अगस्त को कुनाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जांच में सामने आया कि बुखार के इलाज के लिए दिए गए कफ सिरप के सेवन से उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। 31 अगस्त को कुनाल के पिता टिक्कू यादववंशी उसे इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से बाद में उसे एम्स रेफर किया गया। लगातार 115 दिनों तक चले इलाज, डायलिसिस और डॉक्टरों की मेहनत के बाद सोमवार रात कुनाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को जैसे ही कुनाल अपने घर पहुंचा, तीन महीनों से सूना पड़ा घर फिर से आबाद हो गया। रिश्तेदारों और आसपास के लोग कुनाल को देखने के लिए उसके घर पहुंचने लगे। मीडिया से बातचीत में कुनाल ने बताया कि उसे बुखार आया था और इलाज के लिए बहुत दूर ले जाया गया था। कुनाल ने कहा कि अब वह ठीक महसूस कर रहा है। हालांकि बीमारी के असर से कुनाल की आंखों और पैरों में अभी भी परेशानी बनी हुई है। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने समय के साथ उसकी हालत में सुधार होने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से सिर्फ तीन बच्चे ही अस्पताल से जिंदा लौट पाए हैं, जिनमें कुनाल भी शामिल है।4
- कन्हार निवासी 32 वर्षीय लापता युवक का मिला शव, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी 18 दिसंबर को घर से खाद सामग्री लेने निकले 32 वर्षीय कन्हार निवासी राधेश्याम मेहरा का शव मंगलवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक मछुवासा नदी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है जिसका आज बुधवार दोपहर 2 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्ट मार्टम कर हत्या की पुष्टि कर दी है। मामला गंभीर होने के कारण मंगलवारा थाना पुलिस से अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या से जुड़ा संदिग्ध पुलिस की हिरासत में जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं fsl टीम ने भी मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम मेहरा की हत्या की गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है मगर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।1
- नगर परिषद् बनखेड़ी नगर की जनता में एक ओर जन चर्चा का विषय बना हुआ है एवं आक्रोश भी व्यक्त हैं। जैसे की बनखेड़ी शहर की ओर भी सड़कें बनी है जिनको 1-2 साल भी नहीं हुये है और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है, जिनमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पूरी उखड़ गई हैं इससे अच्छी तो पुरानी सड़के थी। ये करोड़ों का विकास नहीं,भ्रष्टाचार है। जिस तरह पूर्व में बनीं सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई,उसी प्रकार ये सड़क में भी बड़े बड़े गड्ढे हों जायेंगे कुछ हि महिनों में। कायाकल्प योजना के तहत 400 मीटर की सड़क , 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रहीं हैं जिसमें से लगभग 200 मीटर पर कार्य चालू है। ये सड़क श्री हेमराज मुख़्तार शोरूम से लेकर रुचि मार्केट तक बन्नी है। ₹2 करोड़ की सड़क का घटिया निर्माण एक गंभीर समस्या है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा होगा, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ गई है या जहां तहां दरारें पड़ रही है, CMO सर को लिखित में शिकायत की है और जांच की मांग की है, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. सड़क का निर्माण चल ही रहा है ओर कुछ ही हफ्तों में ही टूटने लगी है, गिट्टी दिखने लगी हैं. यहा ये कहना गलत नहीं होगा कि रोड का भ्रष्टाचार प्रगति पर है। हम बनखेड़ी का विकास चाहते हैं, भ्रष्टाचार नहीं। सवाल यह भी उठना है कि यहां नगर परिषद बनखेड़ी में 10 महीनो से भी ज्यादा हो गए पर इंजीनियर अभी तक नहीं है तो इस रोड का निर्माण कार्य कौन इंजीनियर देख रहा है और यह भ्रष्टाचार उसकी देखरेख में हो रहा है क्या? अगर रोड की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।1
- बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन2