स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख से अधिक की साइबर ठगी, खाताधारक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार खाते में ट्रांसफर हुए थे ठगी के 4.30 लाख रुपये फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 10,00,098 रुपये की ठगी करने के मामले में खाताधारक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-85 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमें स्टॉक मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारी दी गई थी। इसके बाद उसे NAKA SOLUTIONS नामक वेबसाइट का लिंक भेजा गया, जहां निवेश के लिए उसका अकाउंट खुलवाया गया। आरोपियों के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 10,00,098 रुपये निवेश कर दिए, लेकिन बाद में उसे न तो कोई मुनाफा मिला और न ही उसकी राशि वापस की गई। इस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमदत महाजन (29), तुषार (31) और अक्षय (39) निवासी जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोमदत खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता तुषार को उपलब्ध कराया था। तुषार ने यह खाता आगे अक्षय को दे दिया। तीनों आरोपी 12वीं पास हैं। पुलिस के अनुसार संबंधित खाते में ठगी की राशि में से 4,30,000 रुपये ट्रांसफर हुए थे। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य लिंक और आरोपियों का पता लगाया
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख से अधिक की साइबर ठगी, खाताधारक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार खाते में ट्रांसफर हुए थे ठगी के 4.30 लाख रुपये फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 10,00,098 रुपये की ठगी करने के मामले में खाताधारक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-85 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमें स्टॉक मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारी दी गई थी। इसके बाद उसे NAKA SOLUTIONS नामक वेबसाइट का लिंक भेजा गया, जहां निवेश के लिए उसका अकाउंट खुलवाया गया। आरोपियों के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 10,00,098 रुपये निवेश कर दिए, लेकिन बाद में उसे न तो कोई मुनाफा मिला और न ही उसकी राशि वापस की गई। इस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमदत महाजन (29), तुषार (31) और अक्षय (39) निवासी जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोमदत खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता तुषार को उपलब्ध कराया था। तुषार ने यह खाता आगे अक्षय को दे दिया। तीनों आरोपी 12वीं पास हैं। पुलिस के अनुसार संबंधित खाते में ठगी की राशि में से 4,30,000 रुपये ट्रांसफर हुए थे। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य लिंक और आरोपियों का पता लगाया
- Rekha singh Delhi ki viral video /1
- संपर्क यात्रा गांव गांव जाकर1
- फरीदाबाद :- विजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पहुंची फरीदाबाद - हुआ जोरदार स्वागत - इससे पहले 36 विधानसभाओं से यह यात्रा गुजर चुकी है l1
- हरियाणा के सोनीपत में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां पति रामकिशन की हत्या उसकी पत्नी सरिता ने की। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पैसे और अवैध संबंधों को लेकर पहले भी झगड़े होते रहते थे। रात को सोते समय पत्नी ने तकिए से पति का मुंह दबाया और प्राइवेट पार्ट दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सुबह उसने सामान्य व्यवहार करते हुए सास को बताया कि रामकिशन थोड़ा लेट उठेंगे और फिर फरार हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना घरेलू विवाद और आपसी विश्वासघात की खतरनाक परिणति को उजागर करती है।1
- नर्मदा परिक्रमा करते गुरुवर1
- agar har Parshad yah niyat banaa le to koi bhi kam impossible nahin Hai4
- हेयर कट, मेकओवर, ग्रूमिंग—all in one! बस नाम याद रखना —Look बदलिए… Feel बदलिए… जिएं आइकॉनिक! “स्टाइल जो बदले पर्सनैलिटी — आईकॉनिक यूनिसेक्स सैलून में आपका स्वागत! संपर्क करें -: 90066464461
- Ek nazar idhar bhi prastuty by swadesh mandawari faridabad1