राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन – बजरंग बस्ती में गूंजे संघ गीत और जयघोष! जालौन। आज दिनांक 05.10.2025 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर जालौन के बजरंग बस्ती में संघ द्वारा भव्य पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूरन लाल जी एवं शिवराम गुरु जी ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। साथ ही नगर प्रचारक अनुज जी, रमाकांत पुरवार, सीताराम हुक, शशिकांत वर्मा, संतोष गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पद संचलन का प्रारंभ मोहल्ला गणेश जी मंदिर से किया गया। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम का समापन पुनः गणेश जी मंदिर पर हुआ, जहाँ भगवा ध्वज को प्रणाम कर एकल गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा — > “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत कार्यरत है। आने वाला शताब्दी वर्ष हमारे संगठन की एकता और अनुशासन का प्रतीक बनेगा।” पद संचलन के दौरान पूरा क्षेत्र देशभक्ति के नारों और संघ गीतों की गूंज से भर उठा। बजरंग बस्ती में लोगों ने संघ स्वयंसेवकों का तिलक और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संघ के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ते कदम – जालौन में दिखा अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन – बजरंग बस्ती में गूंजे संघ गीत और जयघोष! जालौन। आज दिनांक 05.10.2025 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर जालौन के बजरंग बस्ती में संघ द्वारा भव्य पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूरन लाल जी एवं शिवराम गुरु जी ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। साथ ही नगर प्रचारक अनुज जी, रमाकांत पुरवार, सीताराम हुक, शशिकांत वर्मा, संतोष गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पद संचलन का प्रारंभ मोहल्ला गणेश जी मंदिर से किया गया। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित
पंक्तियों में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम का समापन पुनः गणेश जी मंदिर पर हुआ, जहाँ भगवा ध्वज को प्रणाम कर एकल गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा — > “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत कार्यरत है। आने वाला शताब्दी वर्ष हमारे संगठन की एकता और अनुशासन का प्रतीक बनेगा।” पद संचलन के दौरान पूरा क्षेत्र देशभक्ति के नारों और संघ गीतों की गूंज से भर उठा। बजरंग बस्ती में लोगों ने संघ स्वयंसेवकों का तिलक और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संघ के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ते कदम – जालौन में दिखा अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम!
- Akhilesh soniJalaun, Uttar Pradesh🙏on 22 October
- up के रसूलाबाद के मलखानपुर गांव भीम कथा मे देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी. गिरफ्तार1
- बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक युवती ने गांव के ही शिवानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि शिवानंद ने शादी का झांसा देकर लगभग 10 वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए थे। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने इनकार कर दिया और शिकायत करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।1
- Post by SHIVPAL SINGH1
- *एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को पकड़ा* *-48 घंटे के अन्दर हुआ घटना का अनावरण* फोटो- सहायल औरैया। थाना सहायल व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार को करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। हत्याभियुक्तों से आलाकत्ल एक तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर, दो अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 25 दिसम्बर को थाना सहायल पर सूचना प्राप्त हुई की थाना सहायल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूर्वबक्शा में सड़क के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना सहायल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त पिन्टू कुमार उर्फ सतीश पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया के रूप में की तथा थाना सहायल पुलिस व स्वाट/सर्विलांस तथा फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । तथा मृतक के पिता देवेन्द्र के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सहायल पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीध्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में थाना सहायल व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सबलपुर नहर पुलिया से शनिवार को समय करीब 7:00 बजे अभियुक्तगण अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत पुत्र छविनाथ सिंह राजपूत निवासी फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया उम्र करीब 25 वर्ष व गौरव कठेरिया पुत्र किशन लाल निवासी जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष को हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गयी । पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से बरामद एक तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभिषेक उर्फ दीपक राजपूत द्वारा बताया गया कि मेरी शादी करीब ढाई साल पहले मृतक पिन्टू उर्फ सतीश ने ही करवाई थी जो रिश्ते में मेरा दूर का साढू लगता था । पिन्टू व मेरी पत्नी के बीच शादी के पूर्व सम्बन्ध थे परन्तु शादी के कुछ दिन बाद से ही पिन्टू मेरी पत्नी के साथ पुनः बातचीत करना व उसके करीब आने की कोशिश करने लगा जिसके सम्बन्ध में मेरी पत्नी नें मुझे बताया था तो मैंने पिन्टू को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना था और मेरी पत्नी से बातचीत करने का निरन्तर प्रयास कर रहा था । जब पिन्टू नही माना तो मैने अपने मित्र गौरव कठेरिया के साथ मिलकर पिन्टू को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उसकी हत्या की योजना बनायी थी । योजना के तहत मैने गौरव को सहार बुलाया था पिन्टू पहले से ही अपने ई रिक्शा के साथ सहार मे मौजूद था हम दोनो पिन्टू से मिले और उसे पार्टी देने के बहाने से सहार से सौथरा अड्डा सहायल रोड पर ग्राम बक्सापुर में एक खेत में ले गये वहां पर हम दोनों ने पिन्टू के साथ मिलकर शराब पी और मैंने वहीं पर अवैध तमंचे से पिन्टू को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।4
- सहायल पुलिस व एसओजी ने पिंटू कुमार उर्फ सतीश हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध तमंचा, बाइक व मोबाइल बरामद हुए। पत्नी विवाद में पार्टी के बहाने खेत में बुलाकर हत्या की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने दी बाइट3
- हवासपुर सीएचसी में नसबंदी कैंप का सफल आयोजन, 30 महिलाओं का किया गया सुरक्षित ऑपरेशन शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र की करीब 34 महिलाओं ने पहुंचकर पंजीकरण कराया। पंजीकरण के बाद दोपहर करीब 3:00 बजे सर्जन डॉ. पीयूष तिवारी द्वारा नसबंदी ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें कुल 30 महिलाओं का सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किया गया। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने-जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। शिविर के दौरान सर्जन डॉ. पीयूष तिवारी के साथ अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी मौजूद रही।1
- shivam batham1
- महोबा के चरखारी मे दो लड़कियों ने की आपस मे शादी1