न्यायालय मे तारीख पर आयी पत्नी गुमशुदा, पीड़ित पिता ने पति पर लगाया अपहरण करने का आरोप जताई हत्या की आशंका पुलिस से शिकायत उरई। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जिला जजी मे तारीख करने आयी एक नवविवाहिता को उसके पति द्वारा अपरहरण कर गायब करने का आरोप नवविवाहिता के पीड़ित पिता ने लगाया और एस पी कार्यालय पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पीड़ित पिता राजूपाल पुत्र हरसाय पाल निवासी लुहरगांव तहसील कालपी अपने परिजनो सहित पुलिस कार्यालय पहुंचा जहां उसने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि वह हाल निवास 265 गली न0 7 बहटा हाजीपुर गाजियाबाद मे रहता है। उसकी पुत्री अंजली की शादी सचिन पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम पाल सरैनी जिला जालौन के साथ हुई थी उसकी नवविवाहित पुत्री अंजली की शादी में अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज़ देकर विदा किया था लेकिन दहेज लोभी ससुराल वाले पुत्री के साथ मारपीट एवं उसका शारीरिक शोषण करते थे। उसकी पुत्री अंजली को मौसिया ससुर अरविन्द पाल, देवर सौरभ, सास सुनीता लगातार मेरी पुत्री को परेशान करते थे। इतना ही नही ससुर अरविंद ने छेड़खानी के मुकदमे मे पैसे देकर अपना नाम हटवा लिया और प्रधान होने की धमकी देकर मामला खत्म करने की धमकी देता हैं। अंजली का दहेज उत्पीडन कर ससुरालियों द्वारा परेशान करने का मुकदमा सिविल जज एफ टी सी सी ए डब्लू उरई में चल रहा है। दिनांक 20.12.24 थी अंजली तारीख करने को लेकर दिनांक 19.12.24 को शाम करीब 6 बजे घर (गाजियाबाद) से उरई चली आई है। और अभी तक घर नहीं पहुंची है। अंजली के मौसिया ससुर अरविन्द पाल पुत्र अजुद्दी निवासी भगवानपुरा गरौठा झांसी एवं पति सचिन ने उसका अपहरण कर गुमशुदा कर दिया इसके साथ पीड़ित पिता ने नवविवाहिता पुत्री अंजली की हत्या की आशंका जताई। पुलिस से परिजनो ने मांग कि उसकी पुत्री अंजली का पता लगाकर उनके सुपुर्द किया जावे।
न्यायालय मे तारीख पर आयी पत्नी गुमशुदा, पीड़ित पिता ने पति पर लगाया अपहरण करने का आरोप जताई हत्या की आशंका पुलिस से शिकायत उरई। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जिला जजी मे तारीख करने आयी एक नवविवाहिता को उसके पति द्वारा अपरहरण कर गायब करने का आरोप नवविवाहिता के पीड़ित पिता ने लगाया और एस पी कार्यालय पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पीड़ित पिता राजूपाल पुत्र हरसाय पाल निवासी लुहरगांव तहसील कालपी अपने परिजनो सहित पुलिस कार्यालय पहुंचा जहां उसने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि वह हाल निवास 265 गली न0 7 बहटा हाजीपुर गाजियाबाद मे रहता है। उसकी पुत्री अंजली की शादी सचिन पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम पाल सरैनी जिला जालौन के साथ हुई थी उसकी नवविवाहित पुत्री अंजली की शादी में अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज़ देकर विदा किया था लेकिन दहेज लोभी ससुराल वाले पुत्री के साथ मारपीट एवं उसका शारीरिक शोषण करते थे। उसकी पुत्री अंजली को मौसिया ससुर अरविन्द पाल, देवर सौरभ, सास सुनीता लगातार मेरी पुत्री को परेशान करते थे। इतना ही नही ससुर अरविंद ने छेड़खानी के मुकदमे मे पैसे देकर अपना नाम हटवा लिया और प्रधान होने की धमकी देकर मामला खत्म करने की धमकी देता हैं। अंजली का दहेज उत्पीडन कर ससुरालियों द्वारा परेशान करने का मुकदमा सिविल जज एफ टी सी सी ए डब्लू उरई में चल रहा है। दिनांक 20.12.24 थी अंजली तारीख करने को लेकर दिनांक 19.12.24 को शाम करीब 6 बजे घर (गाजियाबाद) से उरई चली आई है। और अभी तक घर नहीं पहुंची है। अंजली के मौसिया ससुर अरविन्द पाल पुत्र अजुद्दी निवासी भगवानपुरा गरौठा झांसी एवं पति सचिन ने उसका अपहरण कर गुमशुदा कर दिया इसके साथ पीड़ित पिता ने नवविवाहिता पुत्री अंजली की हत्या की आशंका जताई। पुलिस से परिजनो ने मांग कि उसकी पुत्री अंजली का पता लगाकर उनके सुपुर्द किया जावे।
- एसओजी व उरई कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार1
- एसओजी व उरई कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक कुंतल 35 किलो गांजे की बड़ी खेप हुई बरामद1
- #जालौन - उरई में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रेस वार्ता, पदाधिकारियों की घोषणा1
- उरई में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रेस वार्ता, पदाधिकारियों की घोषणा1