बलाहा के गंगा घाट के समीप केविल ढाला के पूरब दिशा में बनाए जा रहे रेल पासिंग भमरें को लेकर आज कार्यस्थल पर जाकर स्थिति का गहन अवलोकन किया। स्थानीय जनों से प्राप्त जानकारी और स्थल निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस भमरे के निर्माण से बाढ़ के समय गंगा का पानी पूरे गाँव में फैल जाएगा और अपार क्षति का कारण बनेगा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कार्य को तत्काल स्थगित कराया गया है और वरीय अधिकारियों से बात कर उचित अनुमति के बाद ही आगे की प्रक्रिया की बात कही गई है। इस मौके पर भाजपा नेता चितरंजन कुशवाहा जी, पूर्व मुखिया रमेश सिंह जी, चंदन सिंह जी, राजू शर्मा जी, बबलू सिंह जी, रामजतन जी, विनोद सिंह जी, वेदानंद कुशवाहा जी सहित कई स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। क्षेत्र की सुरक्षा और जनहित सर्वोपरि है—यह प्रयास उसी संकल्प का हिस्सा है। #हरघरशैलेंद्र #hargharshailendra
बलाहा के गंगा घाट के समीप केविल ढाला के पूरब दिशा में बनाए जा रहे रेल पासिंग भमरें को लेकर आज कार्यस्थल पर जाकर स्थिति का गहन अवलोकन किया। स्थानीय जनों से प्राप्त जानकारी और स्थल निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस भमरे के निर्माण से बाढ़ के समय गंगा का पानी पूरे गाँव में फैल जाएगा और अपार क्षति का कारण बनेगा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कार्य को तत्काल स्थगित कराया गया है और वरीय अधिकारियों से बात कर उचित अनुमति के बाद ही आगे की प्रक्रिया की बात कही गई है। इस मौके पर भाजपा नेता चितरंजन कुशवाहा जी, पूर्व मुखिया रमेश सिंह जी, चंदन सिंह जी, राजू शर्मा जी, बबलू सिंह जी, रामजतन जी, विनोद सिंह जी, वेदानंद कुशवाहा जी सहित कई स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। क्षेत्र की सुरक्षा और जनहित सर्वोपरि है—यह प्रयास उसी संकल्प का हिस्सा है। #हरघरशैलेंद्र #hargharshailendra
- Post by THE LIVE1
- असामाजिक तत्वों ने धान के पुंज में लगाई आग लाखों रुपए का धान जलकर हुआ राख1
- New Year, New Airlines (Happy Christmas to all of You) @CAppuNEWS1
- बांका: एसडीओ राज कुमार का सीएचसी बाराहाट में औचक निरीक्षण, कई कर्मी मिले अनुपस्थित #Banka #CHCBarahat #SDOInspection #healthnews1
- पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र स्थित धाप बाजार में मंगलवार की रात अचानक लगी भीषण आग से एक रेडीमेड कपड़े की दुकान सामान सहित जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, कबीर निवासी दिनेश महतो की रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गयी. दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के कपड़े एवं अन्य सामान आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया. आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दुकान सहित पूरा घर जलकर राख हो चुका था. आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के घरों को बचाने के लिए कुछ संरचनाओं को तोड़कर अलग किया गया. इस दौरान रीगन शर्मा का आवास एवं उनके भाई की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे उन्हें हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आग की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. प्रशासन से पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है.1
- सहरसा जिले के बैजनाथ पुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट1
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात से क्यों सियासी गलियारों में हलचल मच गई है? खरमास के बाद बिहार में भाजपा के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं क्या? #citizentimes #everyone #highlights #follower #bjp #nda #nitishkumar #modi #amitshah #cabinet #minister1
- Post by THE LIVE1
- RPIA रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए राष्ट्रीय सचिव बासुकीनाथ साह कनौजिया पूर्व सांसद प्रत्याशी कटिहार बिहार1