अयोध्या जिले में सोहावल विकासखण्ड अंतर्गत गांव सभा रौनाही में हाजी जुबेर खान-सुल्तान खान मेमोरियल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ का घोड़ा बाबर बना विजेता जीता प्रथम पुरस्कार, विगत दो दशकों से आयोजित हो रही घोड़ दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक हाकी फिरोजखान गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज खान द्वारा प्रतापगढ़ निवासी बाबर घोड़े के मालिक लकी सिंह को 51 हज़ार का नगद पुरस्कार एवं एक शील्ड पुरस्कार स्वरूप दिया गया। दूसरे स्थान पर बिहार के अजय सिंह की घोड़ी बिजली रानी एवं तृतीय स्थान पर मोतीहारी बिहार के सैयद फरहान का घोड़ा उस्मान रहा।। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे घोड़े को 25 हज़ार एवं 11 हज़ार का नगद पुरस्कार दिया गया।हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में बिहार, नालंदा, मोतिहारी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, हैदराबाद, पंजाब, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, कैसरगंज, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव सहित विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों के लोगों ने प्रतिभाग किया।। वहीं दो दांत के छोटे घोड़े की रेस में नालंदा के अरुण सिंह का घोड़ा प्रथम स्थान पर, बिहार बक्सर के अजय सिंह का घोड़ा दूसरे एवं बलिया के शिवम राय का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर, सरफराज खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान, सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, शोएब खान, खुर्शीद खान, जावेद खान, गाज़ी अनवर खान, पूर्व प्रधान मेराज खान, अशोक चौधरी, दयानंद पासी, अहसात खान, डीके खान दानिश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अयोध्या जिले में सोहावल विकासखण्ड अंतर्गत गांव सभा रौनाही में हाजी जुबेर खान-सुल्तान खान मेमोरियल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ का घोड़ा बाबर बना विजेता जीता प्रथम पुरस्कार, विगत दो दशकों से आयोजित हो रही घोड़ दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक हाकी फिरोजखान गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज खान द्वारा प्रतापगढ़ निवासी बाबर घोड़े के मालिक लकी सिंह को 51 हज़ार का नगद पुरस्कार एवं एक शील्ड पुरस्कार स्वरूप दिया गया। दूसरे स्थान पर बिहार के अजय सिंह की घोड़ी बिजली रानी एवं तृतीय स्थान पर मोतीहारी बिहार के सैयद फरहान का घोड़ा उस्मान रहा।। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे घोड़े को 25 हज़ार एवं 11 हज़ार का नगद पुरस्कार दिया गया।हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में बिहार, नालंदा, मोतिहारी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, हैदराबाद, पंजाब, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, कैसरगंज, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव सहित विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों के लोगों ने प्रतिभाग किया।। वहीं दो दांत के छोटे घोड़े की रेस में नालंदा के अरुण सिंह का घोड़ा प्रथम स्थान पर, बिहार बक्सर के अजय सिंह का घोड़ा दूसरे एवं बलिया के शिवम राय का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर, सरफराज खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान, सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, शोएब खान, खुर्शीद खान, जावेद खान, गाज़ी अनवर खान, पूर्व प्रधान मेराज खान, अशोक चौधरी, दयानंद पासी, अहसात खान, डीके खान दानिश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- निर्मला हॉस्पिटल ओवरडोज मामला पत्रकारों के सवालों के घेरे में डॉक्टर बनौधा के साथ एआई एम के अध्यक्ष1
- मध्य प्रदेश के सतना जिले कीकोठी तहसील अंतर्गत पोडी-मनकहरी मार्ग (लम्बाई 3.00 कि.मी.) के नवीनीकरण के नाम पर दिखी खानापूर्ति जिसकी पोल आज औचक निरीक्षण में खुल गई। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण में खुली पोल,राज्य मंत्री सड़क निरीक्षण लिए पहुँची, तो सडक की हालत 'देख विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो गए,PWD विभाग द्वारा कराई जा रही इस सडक में डामर की गुणवत्ता और मोटार् मानकों के अनुसार नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया. तो उन्होंने मामले को हल्का करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि "कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं," लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।कार्यपालक यंत्री को फटकार ठेका निरस्त किए जाने की खबर है।1
- जागो अब मात्र चार दिन ही बचा है sir फार्म जमा करने का अंतिम चरण चल रही है देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय उत्तर प्रदेश में 26 DEV 25 तक समय सीमा अंतिम चरण में बढ़ाई गई थी अब कुछ राज्यों में अंतिम चरण खत्म महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- Post by Jeetu Singh1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- Pramod Kumar Goswami. 22/12/20251
- अर्जुन कुमार सुथार महाराष्ट्र रिपोर्टर मानव सेवा न्यूज़ चैनल1
- दिल्ली में प्रदूषण के प्रति शक्ति हिदायत कोई भी प्रदूषित करने की कोशिश की तो जुर्माना लगाया जाएगा देखो सावधान सतर्क रहें आज कल मौसम बदल रहा है नेता जी ठंड में अपने क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित करे ठंड अब बढ़ रही है इससे हमेशा सावधान सतर्क रहें और सभी नेता गरीबों को कंबल वितरित करे।।।रिपोर्टिंग Lal Chand Soni ।। आज सुबह टाइम्स टीम ।। न्यूज नई दिल्ली।।1