पुलिस ने उक्त एफ.आई.आर. में प्रार्थी का नाम नामजद न होने के वावजूद भी धारा 126/ 135 बी.एन.एस.एस. में फर्जी चालानी भेजकर जेल पहुंचाया है जिससे प्रार्थी की मान प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और आर्थिक क्षति पहुंची है। इसके अलावा उक्त एस.सी. / एस.टी. अपराध की विवेचना श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कालपी को सौपी गई थी किन्तु क्षेत्राधिकारी महोदय अबधेश कुमार के इशारे पर थाना का भारी भरकम पुलिस फोर्स थानाध्यक्ष प्रभात सिंह, एस.आई. विमलेश यादव, एवं थाना कदौरा के चार सिपाही नाम अज्ञात दिनांक 06.06.2025 को समय 11:27बजे प्रार्थी के घर आये और विना किसी आदेश के प्रार्थी के घर मे अन्दर घुसकर नाजायज रूप से तलाशी ली तथा तोड़ फोड़ कर औरतो को अपमान जनक गालियो से अपमानित किया तथा यह धमकी दी कि प्रार्थी को गांव मे सुख चैन से रहने नही देगे। इसके वाद दिनांक 06.06.2025 को प्रार्थी व उसके पुत्र को थाना रोड कदौरा से पकड़कर बेइज्जत किया तथा शान्ति भंग में फर्जी कार्यवाही करके जेल भिजवाया है। प्रार्थी के दरवाजे में सी.सी. कैमरे लगे हुये थे जिसमें पुलिस का कृत्य रिकार्ड हुआ है।
पुलिस ने उक्त एफ.आई.आर. में प्रार्थी का नाम नामजद न होने के वावजूद भी धारा 126/ 135 बी.एन.एस.एस. में फर्जी चालानी भेजकर जेल पहुंचाया है जिससे प्रार्थी की मान प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और आर्थिक क्षति पहुंची है। इसके अलावा उक्त एस.सी. / एस.टी. अपराध की विवेचना श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कालपी को सौपी गई थी किन्तु क्षेत्राधिकारी महोदय अबधेश कुमार के इशारे पर थाना का भारी भरकम पुलिस फोर्स थानाध्यक्ष प्रभात सिंह, एस.आई. विमलेश यादव, एवं थाना कदौरा के चार सिपाही नाम अज्ञात दिनांक 06.06.2025 को समय 11:27बजे प्रार्थी के घर आये और विना किसी आदेश के प्रार्थी के घर मे अन्दर घुसकर नाजायज रूप से तलाशी ली तथा तोड़ फोड़ कर औरतो को अपमान जनक गालियो से अपमानित किया तथा यह धमकी दी कि प्रार्थी को गांव मे सुख चैन से रहने नही देगे। इसके वाद दिनांक 06.06.2025 को प्रार्थी व उसके पुत्र को थाना रोड कदौरा से पकड़कर बेइज्जत किया तथा शान्ति भंग में फर्जी कार्यवाही करके जेल भिजवाया है। प्रार्थी के दरवाजे में सी.सी. कैमरे लगे हुये थे जिसमें पुलिस का कृत्य रिकार्ड हुआ है।
- ZZoyaJalaun, Uttar Pradesh😡on 9 August
- JJJnuj jy uj JJ binn jJalaun, Uttar Pradesh🙏on 6 August
- जालौन चलती कार में ब्लास्ट, बनी आग का गोला। कार में लगे गैस टैंक से गैस लीक, भीषण आग लगी। कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान। बीच सड़क अचानक ब्लास्ट से मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी, आग बुझाने में जुटे। उरई कोतवाली क्षेत्र, DVC कॉलेज के पास हादसा1
- धोबी बॉर्डर में अवैध वसूली पूरा मामला बिहार बॉर्डर का है जहां पर चेक पोस्ट के नाम पर कमेंट वसूली की जाती है1
- कानपुर देहात: ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया कंचौसी (कानपुर देहात)। कानपुर देहात की जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी के पुत्र और सहर से ब्लॉक प्रमुख, युवा भाजपा नेता ऋषि सिंह का जन्मदिन आज उनके पैतृक आवास कंचौसी में कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। युवा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं में सानू प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियम शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, धर्म यादव, रजनीश कटिहार, यश कटिहार, गोलू यादव, देवो ठाकुर, और वीरू ठाकुर सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे। सभी युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की। ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद कहा।4
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- Post by Ajeet kumar1
- यूपी – जिला हमीरपुर में 55 दिन से लापता BJP नेता/MP प्रत्याशी प्रीतम सिंह लखनऊ में मिले। वो एक घर में दुबके हुए थे। पुलिस अब उन्हें हाईकोर्ट में पेश करेगी। 18 अक्टूबर को प्रीतम सिंह के पेट्रोल पंप पर झगड़ा हुआ। पुलिस उन्हें थाने पर ले आई। इसके बाद वो घर नहीं लौटे। कहा जा रहा है कि पुलिस को सबक सिखाने के लिए BJP नेता ने खुद के गायब होने का नाटक किया। इस दौरान पुलिस पर BJP नेता की हत्या करने तक के आरोप लगे। 8 दिसंबर को हाईकोर्ट ने 1 हफ्ते में BJP नेता को बरामद करके पेश करने का आदेश दिया था।1
- उरई में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के समय कार में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अजनारी रोड की ओर जा रही थी, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क के बीचों-बीच रोक दिया और सभी सवार तुरंत बाहर निकल आए। कार से उठती तेज लपटों और धमाके जैसी आवाजों से राहगीर व आसपास के दुकानदार घबरा गए और मौके से दूर हट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।1
- ब्रेकिंग न्यूज जालौन सड़क किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव। झाड़ियों में शव देखे जाने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप। आननफानन में ग्रामीणों ने शव की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने झाड़ियों में पड़े अज्ञात महिला के शव को लिया कब्जे में। मृतक महिला की उम्र 55- 60 वर्ष की बताई जा रही है। वही पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर के नही है कोई भी निशान। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास के लिये आसपास के गांवों में दी सूचना। पोस्टमार्डम रिपार्ट आने के बाद ही महिला के मौत का कारण होगा स्पष्ट। मामला जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के डाले के पुरवा रोड स्थित बाम्बे के पास का।2