श्री राम महायज्ञ के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा अश्विनी कुमार पाण्डेय संतकबीरनगर नाथनगर ( संतकबीरनगर)।महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर स्थित बाजार में श्री राम महायज्ञ के लिए बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव के तमाम श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। ऐतिहासिक शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र राम मय हो गया । मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर बाजार स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर के प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि अंकित चौधरी के देखरेख में 9 दिवसीय श्री राम महायज्ञ के लिए शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा काली जगदीशपुर से चलकर चांवरिया होते हुए कुआनो नदी के गोवर्धन घाट पर पहुंची। जहां ,आचार्य बशिष्ट चतुर्वेदी , पंडित प्रेमसागर के द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश पूजन कराया गया। यजमान राजाराम चौधरी , ने पूजा किया । मंत्र उच्चारण के उपरांत शोभायात्रा नदी तट से निकलकर काली जगदीशपुर स्थित बुढ़वा बाबा स्थान पर पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का फूल माला से स्वागत भी किया । श्री राम महायज्ञ में अमरनाथ रामायण के द्वारा राम कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। शोभायात्रा में बाजा व रथ घोड़ा वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे काली जगदीशपुर रोड घंटों जाम भी रहा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अंकित चौधरी के अलावा राजेश गुप्ता प्रधान लाल बहादुर, प्रधान राजनाथ यादव, नागेंद्र ठाकुर पांडेय, विष्णु पांडेय, अर्जुन चौधरी, बृजेश, देवेंद्र,राधेश्याम, नागेंद्र प्रसाद, राम जी, शिवम, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।
श्री राम महायज्ञ के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा अश्विनी कुमार पाण्डेय संतकबीरनगर नाथनगर ( संतकबीरनगर)।महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर स्थित बाजार में श्री राम महायज्ञ के लिए बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव के तमाम श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। ऐतिहासिक शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र राम मय हो गया । मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर बाजार स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर के प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि अंकित
चौधरी के देखरेख में 9 दिवसीय श्री राम महायज्ञ के लिए शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा काली जगदीशपुर से चलकर चांवरिया होते हुए कुआनो नदी के गोवर्धन घाट पर पहुंची। जहां ,आचार्य बशिष्ट चतुर्वेदी , पंडित प्रेमसागर के द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश पूजन कराया गया। यजमान राजाराम चौधरी , ने पूजा किया । मंत्र उच्चारण के उपरांत शोभायात्रा नदी तट से निकलकर काली जगदीशपुर स्थित बुढ़वा बाबा स्थान पर पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा
का फूल माला से स्वागत भी किया । श्री राम महायज्ञ में अमरनाथ रामायण के द्वारा राम कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। शोभायात्रा में बाजा व रथ घोड़ा वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे काली जगदीशपुर रोड घंटों जाम भी रहा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अंकित चौधरी के अलावा राजेश गुप्ता प्रधान लाल बहादुर, प्रधान राजनाथ यादव, नागेंद्र ठाकुर पांडेय, विष्णु पांडेय, अर्जुन चौधरी, बृजेश, देवेंद्र,राधेश्याम, नागेंद्र प्रसाद, राम जी, शिवम, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।
- हवाई जहाज टकरा गई खलीलाबाद ब्रिज पर1
- खलीलाबाद कि भौजी टेस्टी कद्दू बड़ी कैसे बनाई है1
- खलीलाबाद की बड़ी पानी की टंकी क्या हो गया पूरा देख लो1
- अपना खलीलाबाद ❤️1
- संतकबीर नगर UP581
- Khalilabad Sant Kabir nagar Uttar pradesh1
- खुल गया खलीलाबाद मार्केट| सर्दियों के कपड़े, स्वेटर, जैकेट, साल ,चीटर, होलसेल प्राइस में खरीदें1
- ।। संत कबीर नगर के लड़के 😂।।1
- संत कबीर नगर 😈😈1